Skip to main content

Posts

Showing posts with the label देश-विदेश

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो रहा है तलाक? भारतीय टेनिस स्‍टार के पोस्‍ट ने मचाई खलबलि।।।।।

  सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो रहा है तलाक? भारतीय टेनिस स्‍टार के पोस्‍ट ने मचाई खलबलि।।। IND VS PAK भारत की टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा और पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शोएब मलिक का रिश्‍ता इस समय खराब दौर से गुजर रहा है। सानिया मिर्जा और पति शोएब मलिक के बीच कथित रूप से तलाक लेने की खबरें जोर पकड़ रही हैं। इस बीच सानिया मिर्जा ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पोस्‍ट करके आग में घी डालने का काम किया है। सानिया की इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी से दोनों के फैंस सस्‍पेंस से घिर गए हैं। सानिया ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर लिखा, 'टूटे हुए दिल कहां जाते हैं? अल्‍लाह को ढूंढने।' मीडिया में कई तरह की रिपोर्ट प्रकाशित हुई, जिसमें कयास लगाए गए कि शोएब-सानिया अलग हो चुके हैं और बस बेटे इजहान का साथ में ध्‍यान रख रहे हैं। हालांकि, शोएब-सानिया की तरफ से रिश्‍ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कुछ दिन पहले ही सानिया मिर्जा ने एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट करके भी शक को बढ़ावा दिया था। तब भारतीय टेनिस स्‍टार ने अपने बेटे इजहान के साथ की क्‍यूट फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनो

छात्राओं के लिए संतूर छात्रवृत्ति कार्यक्रम, 16 सितंबर, 2022 रायपुर, छत्तीसगढ़ में शुभारंभ (लॉन्च).

छात्राओं के लिए संतूर छात्रवृत्ति कार्यक्रम, 16 सितंबर, 2022 रायपुर, छत्तीसगढ़ में शुभारंभ (लॉन्च) . विप्रो केयर्स एवं विप्रो कंज़्यूमर केयर छत्तीसगढ़ राज्य में छात्राओं के लिए संतूर छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करने जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित समूहों की उन बालिकाओं को वित्तीय सहयोग प्रदान करना है, जो कक्षा 12 वीं के बाद अपनी स्नातक शिक्षा पूरी करना चाहती हैं । छात्रवृत्ति कार्यक्रम की विस्तृत विवरण आपके संदर्भ हेतु संलग्न है। 16 सितंबर, दोपहर 1:30 बजे सयाजी होटल, जी ई रोड, मेगनेटो मॉल के पीछे, जीवन विहार, रायपुर, छत्तीसगढ़ में संतूर स्कॉलरशिप कार्यक्रम के लॉन्च समारोह आयोजित है। श्री भुवनेश यादव, सचिव, उच्च शिक्षा, छत्तीसगढ़ शासन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। संतूर छात्रवृत्ति कार्यक्रम विप्रो केयर्स एक गैर लाभकारी ट्रस्ट है, जिसका गठन सन 2003 में किया गया था। यह स्थानीय समुदायों के साथ वंचित और कमजोर पृष्ठभूमि वाले बच्चों की शिक्षा, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा एवं पर्यावरण के मुद्दों पर कार्य करता है। इसके साथ ही विप्रो केयर प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित समुदायों के दीर्

हर घर तिरंगा अभियान: रुन्नी सैदपुर में शान से लहराया तिरंगा

हर घर तिरंगा अभियान: रुन्नी सैदपुर में शान से लहराया तिरंगा। रुन्नी सैदपुर । रुन्नीसैदपुर में प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगो ने अपने घरों में शान से तिरंगा फहराया । स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं प्रखंड कार्यालय में झंडा फहराया गया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी और इंसाफ मंच सीतामढ़ी के ज़िला अध्यक्ष इंजीनियर कमर अफजल ने तिरंगा फहरा कर सभी रुन्नीसैदपुर के लोगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है ।  ई० कमर अफजल ने कहा है कि स्वतंत्र भारत के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देशभर में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर में घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया है । हम सब को इस आज़ादी को बनाए रखने के लिए एकजुट होकर अखंड भारत के लिए कार्य करना है । साथ ही अपने गांव शहर के साथ ही  बिहार राज्य के विकास के लिए कार्य करना है। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।

Bihar news: बिहार स्टार्टअप पॉलिसी को उद्योग मंत्री ने किया लॉन्च, इस पोर्टल पर करें आवेदन.....

Bihar news: बिहार स्टार्टअप पॉलिसी को उद्योग मंत्री ने किया लॉन्च, इस पोर्टल पर करें आवेदन उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Bihar news) ने उद्योग विभाग की बिहार स्टार्टअप पॉलिसी-2022 को लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने स्टार्टअप पोर्टल का भी लोकार्पण किया. पॉलिसी के तहत चुने गये हर स्टार्टअप क... उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उद्योग विभाग की बिहार स्टार्टअप पॉलिसी-2022 शुक्रवार को लांच किया. इस दौरान उन्होंने स्टार्टअप पोर्टल का भी लोकार्पण किया. पॉलिसी के तहत चुने गये हर स्टार्टअप को 10 लाख का सीड फंड मिलेगा. यह फंड 10 साल तक पूरी तरह ब्याज मुक्त रहेगा. इस तरह की सुविधाएं केवल बिहार निवासी स्टार्टअप निवेशकों को दी जायेंगी. स्टार्टअप के लिए आवेदन इसी पोर्टल के जरिये किये जायेंगे. आवेदन के लिए शुक्रवार से पोर्टल को खोल दिया गया है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति उद्योग विभाग के विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित समारोह में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की प्रतिभाएं स्टार्टअप के जरिये प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने में भागीदार हो सकेंगी. बिहार इस क्षेत्र में भ

रुन्नीसैदपुर के छात्र ट्रेन की चपेट में आने से मौत, माता पिता का इकलौता पुत्र था।

रुन्नीसैदपुर के छात्र ट्रेन की चपेट में आने से मौत, माता पिता का इकलौता पुत्र था। रुन्नीसैदपुर थाने क्षेत्र के गोरीगामा गांव निवासी प्रमोद कुमार के 19वर्षीय इकलौते पुत्र प्रिंस कुमार की ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गई। मुजफ्फरपुर - हाजीपुर रेलखंड पीआर बीबीगंज के समीप जयनगर पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी।वह पटना में रहकर पढ़ाई करता था। पटना जाने के लिए सुबह मुजफ्फरपुर से ट्रेन पकड़ा। बीबीगंज के समीप ट्रेन से गिर गया। इस तरह ट्रेन की चपेट में कट कर उसकी मौत हो गई।   उसके पास से एक मोबाइल और कुछ कागजात बरामद हुए हैं। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया जायेगा।

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ ने केंद्र सरकार से 52 फीसदी आरक्षण की मांग की....

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ ने केंद्र सरकार से 52 फीसदी आरक्षण की मांग की....                       सूत्रीय प्रस्ताव प्रधानमंत्री को भेजा रायपुर । अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ ने कल रायपुर में हुए राज्य स्तरीय ओबीसी प्रक्षिशन सह जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया । इस बारे में आज एक पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र कुमार सिंह चांदपुरी ने बताया है कि उन्होंने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनप्रतिनिधि सम्मेलन में पारित 14 सूत्रीय प्रस्तावों को भेजा है ।जिसमें देश में जातीय आधारित जनगरना शुरू करने  , सरकारी भारतीयों में 52 फीसदी आरक्षण की मांग की है । श्री चंद्रपुरी ने कहा है कि 52 फीसदी आरक्षण के लिए अनुच्छेद 15 और 16 में संशोधन करने की भी मांग की है। जिससे कि इसे संविधान की नवीं अनु सूची में रखा जा सके ।  श्री चन्द्र पूरी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भी जाति आधारित जनगणना शुरू की जाए । पत्रकार वार्ता में श्री शत्रुघ्न कुमार ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को 14 सूत्री मांग पत्र  भेज कर उनसे अनुरोध किया है कि देश में पिछड़े वर्ग को 52 फीसदी आरक्ष

Agnipath Protest: गृह विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, DM-SP के लिए खास संदेश......

Agnipath Scheme Protest: गृह विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, DM-SP के लिए खास संदेश...... बिहार में अग्निपथ स्‍कीम के खिलाफ एक साथ कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए. ट्रेनों को खासतौर पर निशाना बनाया गया. Violent Protest in Bihar: बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ स्‍कीम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. शुक्रवार सुबह को भी कई हिस्‍सों से हिंसक प्रदर्शन की खबरें सामने आने लगीं. प्रदेश में उत्‍पन्‍न हुए हालात को देखते हुए गृह विभाग की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है. कलेक्‍टर, रेलवे एसपी, जिलों के एसपी आदि को चौकस रहने को कहा  पटना.  सशस्‍त्र सैन्‍य बलों में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे बिहार में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. हिंसक प्रदर्शनकारी सरकारी संपत्तियों को निशाना बना रहे हैं. खासकर भारतीय रेल को व्‍यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचाया गया है. कई यात्री ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया तो कई रेलवे स्‍टेशनों पर व्‍यापक पैमाने पर तोड़फोड़ की गई. बेकाबू हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए बिहार

Salman Khan : सलमान खान को मिली धमकी वाले लेटर में कोडवर्ड GB और LB का मतलब ये है! Breaking

Salman Khan : सलमान खान को मिली धमकी वाले लेटर में कोडवर्ड  GB और LB का मतलब ये है!।।।। Threat letter salman and Salim khan : सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) और इनके पिता सलीम खान (Salim Khan) को मिली धमकी वाला लेटर देख लीजिए. इस धमकी में दो कोड वर्ड लिखा है. GB और LB. इसका मतलब ये है salman Khan Threat letter Threat letter to salman khan :  बॉलीवुड स्टार  सलमान खान (Salman Khan)  और इनके पिता  सलीम खान  को दिए धमकी भरे लेटर (Letter) में आखिर क्या है. असल में वो लेटर भी मिला है. लेटर में लिखा है दो कोडवर्ड में शब्द लिखे हैं. एक लिखा है GB और दूसरा है LB. इसका मतलब क्या है. असल में ये माना जा रहा है कि कोड वर्ड में गोल्डी बरार    और  लॉरेस बिश्नोई   लिखा गया है. गोल्डी बरार के लिए GB और लॉरेंस बिश्नोई के लिए LB का नाम दिया गया है. अब इस लेटर की कितनी सच्चाई है. ये जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. हालांकि, जिस तरह से ये लेटर लिखा गया है कि उसे देखकर आशंका ये भी है कि लगातार सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खबर को लेकर जानबूझकर किसी ने ऐसा किया होगा. क्योंकि जिस पार्क में इस लेटर को रखा गया था

Facebook वाली गर्लफ्रेंड ब्‍यूटी से मिलकर सिर पीट रहा ये युवक; पटना के रेस्‍तरां में क्‍या हो गया ऐसा

  फेसबुक वाली गर्लफ्रेंड ब्‍यूटी से मिलकर सिर पीट रहा ये युवक; पटना के रेस्‍तरां में क्‍या हो गया ऐसा।।। पटना।   एक युवती के शातिराना अंदाज ने पटना पुलिस को भी हैरान कर दिया है। उसने ठगी का अनोखा तरीका अपनाया और भीड़ के बीच हवा हो गई। पीडि़त सचिन ने कोतवाली जाकर जब शिकायत की तो पुलिस को पहले उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ। जब घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज देखा गया, तब पुलिस ने शिकायत दर्ज की। हालांकि, फुटेज में लड़की की चालाकी दिख रही है। कैमरे में उसका चेहरा न दिख जाए, इसलिए उसने टोपी और मास्क पहन लिया था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लड़की की तलाश की जा रही है। पूरे मामले की छानबीन जारी है। ब्यूटी ने भेजा था फ्रेंड रिक्वेस्ट  सचिन मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। वह कंसलटेंसी करता है। सचिन के मुताबिक, कुछ दिन पहले ब्यूटी मंडल के नाम से उसे एक लड़की का फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। प्रस्ताव स्वीकार करते ही ब्यूटी उससे मैसेंजर से बातें करने लगी और अपना मोबाइल नंबर भी दिया। इसके बाद सचिन को मिलने के लिए उसने पटना बुलाया। सचिन की मानें तो उसने कंसलटेंसी के काम से पटना बुलाया गया था। यह

बिहार का KGF: यहां 5 से 10 फीट खोदते ही निकलने लगता है सोना, देश को मालामाल बनाने की तैयारी में सरकार.......

बिहार का KGF: यहां 5 से 10 फीट खोदते ही निकलने लगता है सोना, देश को मालामाल बनाने की तैयारी में सरकार। भागलपुर :  सोने की खदान, यह बात सुनते ही आज सबसे पहले KGF फिल्म जरूर याद आ जाएगी। दो भाग में आई केजीएफ में दिखाया गया कि कैसे राकी भाई नाम के शख्स ने खदानों से सोने की निकासी करानी शुरू की और एक साम्राज्य स्थापित कर दिया। खैर, ये फिल्म से इतर बात करें तो बिहार में भी एक केजीएफ है। हां, जहां कोई राकी भाई-वाई तो नहीं है लेकिन सोना इतना है कि पूरा बिहार मालामाल हो जाए। देश का 44 प्रतिशत गोल्ड यहां मौजूद है। कई सालों से इसको लेकर चर्चा होती रही है। अब बिहार के केजीएफ से सोना निकालने की कवायद सरकार द्वारा की जा रही है। बिहार के जमुई जिले में सोने के बड़े भंडार की चर्चा पिछले साल लोकसभा में केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने की थी। तब मामला तेजी के साथ सुर्खियों में आया। अब यहां से सोना निकालने के लिए बिहार सरकार की ओर से अनुमति देने का फैसला लिया जा रहा है। शनिवार को इस बाबत एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के सर्वेक्षण के अनुसार, जमुई में 37.6 टन खनिज

Tara Air: 4 भारतीयों समेत 22 यात्रियों को ले जा रही फ्लाइट का सुराग नहीं, नेपाल में सर्च ऑपरेशन जारी...

  Tara Air: 4 भारतीयों समेत 22 यात्रियों को ले जा रही फ्लाइट का सुराग नहीं, नेपाल में सर्च ऑपरेशन जारी Nepal’s Tara Air flight missing, four Indians onboard: नेपाल के पर्वतीय इलाके में एक पॉपुलर टूरिस्ट रूट (Tourist Route) पर उड़ रहा एक छोटा विमान (Air plane) लापता हो गया. इस विमान में 22 लोग सवार हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विमान ने जोमसोम पर्वतीय शहर के लिए 15 मिनट की निर्धारित उड़ान भरी थी. उसका उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद एयरपोर्ट टॉवर से संपर्क टूट गया.   सुबह 9.55 बजे भरी थी उड़ान नेपाल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस एयरक्राफ्ट ने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9.55 बजे पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी. जोमसोम राजधानी काठमांडू से 80 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है, लेकिन मुस्तांग के लेते इलाके में पहुंचने के बाद इसका संपर्क टूट गया. दो इंजन वाला Tara Air 9 का ये विमान पोखरा से जोमसोम जा रहा था, तभी रास्ते में इसका कंट्रोलरूम से संपर्क टूट गया. पुलिस अधिकारी रमेश थापा ने बताया कि ‘ट्विन ओट्टर’ विमान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और तलाश अभियान जारी है. तीर्थयात्रि

Sitamarhi के नानपुर प्रखंड की बेटी आप के मिस कॉल से Zee TV Little Master जीत कर बिहार का नाम रोशन करदेगी।

  सीतामढ़ी की नन्ही सी बिटिया ने जीटीवी पर मचाया धमाल ♥️          आपके आशीर्वाद और वोटिंग से पहुँचेगी ग्रैंड फिनाले में ।  सीतामढ़ी के नानपुर निवासी मो.चांद जी की  11 वर्षीय सुपुत्री सादिया परवीन Zee TV पर प्रसारित Little Master सीजन 5 में डांसिंग कॉम्पिटिशन में धमाल मचा रही है । यह कार्यक्रम शनिवार-रविवार को रात 9 बजे प्रसारित हो रही है । अभी 10 बच्चों का ग्रुप है, एलिमिनेशन चल रहा है । जल्द ही इनमें से 5 लोग फाइनल में जाएंगे । सादिया परवीन को वोट करने के लिए इस नम्बर पर मिस कॉल कीजिये :  9152915250  आप Zee 5 पर लॉगिन करके भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।  वोट सिर्फ शनिवार 9 PM से सोमवार 9 AM तक कर सकते हैं ।  युवा समाजसेवी, ज़िला अध्यक्ष सीतामढ़ी (इंसाफ मंच) तथा पूर्व जिला परिषद् प्रत्यासी प्रतिनिधि इंजीनियर कमर अफ़ज़ल साहब उर्फ राजू  ने सभी बिहारवासी से अपील करता है के आप के एक मिस कॉल से बिहार का नाम रोशन हो सकता है। तो जल्दी जल्दी वोट कीजिये और फाइनल में पहुँचाइए सीतामढ़ी, बिहार की  प्रतिभावान बेटी सादिया परवीन को । सादिया का यूट्यूब चैनल :  https://youtube.com/channel/UCSsYm-

Pakistan: मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोप में 22 लोगों को मिली 5-5 साल की जेल, 62 आरोपी हुए बरी.....

Pakistan: मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोप में 22 लोगों को मिली 5-5 साल की जेल, 62 आरोपी हुए बरी.... पाकिस्तान (Pakistan) की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने पिछले साल पंजाब प्रांत में एक हिंदू मंदिर पर हमला करने के मामले में बुधवार को 22 व्यक्तियों को पांच-पांच साल जेल की सजा सुनाई. लाहौर (Lahore) से करीब 590 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले के भोंग शहर स्थित गणेश मंदिर पर जुलाई 2021 में सैकड़ों लोगों ने हमला कर दिया था. आठ वर्षीय एक हिंदू लड़के द्वारा कथित रूप से एक मदरसे को अपवित्र करने की प्रतिक्रिया में मंदिर पर हमला किया गया था. इस मामले में गिरफ्तार 84 संदिग्धों (Arrest) के खिलाफ सुनवाई पिछले साल सितंबर में शुरू हुई थी और यह सुनवायी पिछले हफ्ते पूरी हुई थी. अदालत के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘आतंकवाद रोधी अदालत (बहावलपुर) के न्यायाधीश नासीर हुसैन ने फैसला सुनाया. न्यायाधीश ने 22 संदिग्धों को पांच-पांच साल जेल की सज़ा सुनाई और 62 अन्य व्यक्तियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया. बता दें भीड़ ने हथियार, लाठी और बांस लेकर मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला किया और मंदिर के ए

सीतामढ़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर डीएम ने दिया जांच का आदेश।।

सीतामढ़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर डीएम ने दिया जांच का आदेश।। Sitamarhi News सीतामढ़ी केे सोनबरसा में पीएम आवास योजना में लगातार हो रह‍ी गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है। जांच की मांग चल रही फिर भी किया जा रहा है भुगतान। लगभग सभी पंचायत में आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी का है अंदेशा। अगली ख़बर पढ़ें एक ओर जांच की मांग दूसरी ओर किया जा रहा भुगतान है, ऐसे में भगवान भरोसे है जांच। प्रतिकात्‍मक फोटो सीतामढ़ी, जासं।  सोनबरसा प्रखंड में आवास योजना में हुई गड़बड़ी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। भलुआहा, मढिया विशनपुर आधार समेत कई पंचायत के ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर बीडीओ से लेकर डीडीसी डीएम व बिहार सरकार तक आवेदन देकर जांच की मांग है। एक ओर जहाँ लोगों द्वारा जांच की मांग की जा रही तो वहीं दूसरी ओर भुगतान किया जा रहा है । ऐसे में जांच भगवान भरोसे है। वहीं ताजा मामला प्रखंड के चर्चित पंचायत खाप खोपरहा की है । पिछले दिनों लखनदेई नदी के उड़ाही को लेकर कई अधिकारों के साथ पहुंचे डीएम सुनील कुमार यादव खाप खोपरहा पंचायत पहुंचे थे। निरीक्षण के बाद डीएम अधिक

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कांग्रेस ने महिला पत्रकारो को कलम वीरागंना सम्मान से सम्मानित किया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कांग्रेस ने महिला पत्रकारो को कलम वीरागंना सम्मान से सम्मानित किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग द्वारा महिला पत्रकारों के सम्मान में कलम वीरांगना सम्मान कार्यक्रम आयोजित रायपुर/ 08 मार्च 2022। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग द्वारा राजीव भवन में कलम वीरांगना सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश की महिला पत्रकारों का शाल श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं पेन देकर सम्मान किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शक्ति स्वरूपा नारी ने आज हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत में भी हमने महिलाओं को नेता, पत्रकार, उद्यमी जैसे विविध भूमिकाओं में सफल होते देखा है। स्व. इंदिरा गांधी जी ने एक प्रधानमंत्री के रूप में हमारे देश को संभाला महिलाओं को परिवार की रीढ़ भी माना जाता है। घरेलू कामों से लेकर बच्चों के पोषण तक वे कई जिम्मेदारियाँ संभालती हैं। हम प्रदेश की आप सभी महिला पत्रकारों की कर्मठता और पत्रकारिता के प्रति समर्पण का सम्मान करते हैं। कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रियंका कौशल, ममता लांजेवार, रजनी ठाकुर, खुशबू ठाकर

बड़ी खबर-भागलपुर में बम ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत, धमाकों से पांच किलोमीटर दूरी तक दहल गई धरती...

  बड़ी खबर-भागलपुर में बम ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत, धमाकों से पांच किलोमीटर दूरी तक दहल गई धरती... भागलपुर - बिहार के भागलपुर में गुरुवार की रात एक-एक कर कई धमाके हुए जिससे पूरा शहर दहल उठा। भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवली चक में देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अचनाक जोरदार धमाके से बम ब्लास्ट हुआ है। बम ब्लास्ट में बहुत तेज आवाज के साथ हुई जिसमें चार घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया जिसमें की 7 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी है।

बिहार विधानसभा पहुंचा JDU नेता खलील रिजवी की हत्या का मामला, विपक्ष के विधायको ने कहा हत्यारों पर जल्द हो कार्रवाई...

  बिहार विधानसभा पहुंचा JDU नेता खलील रिजवी की हत्या का मामला, विपक्ष के विधायको ने कहा हत्यारों पर जल्द हो कार्रवाई... बिहार विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा परिसर में जेडीयू नेता खलील रिजवी की हत्या का मामला उठाया. विपक्ष के नेताओं ने खलील रिजवी के हत्यारों को सजा देने की मांग की. इसके साथ ही विधायकों ने सरकार पर बिहार का भाजपाकरण करने का आरोप लगाया. सत्र के पहले दिन विधायकों ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी  विपक्ष के विधायकों ने जेडीयू नेता खलील अहमद की हत्या के साथ-साथ बेगूसराय के एक बैंक में महिला को कथित रूप से पैसे देने से पहले चेहरे से हिजाब हटाने के लिए कहे जाने का भी विरोध किया. इसके साथ ही शताब्दी स्तंभ में स्वास्तिक की जगह अशोक चक्र लगाने, विधानसभा पुस्तकालय में सावित्री बाई फुले की मूर्ति, फातिमा शेख के नाम पर पुस्तकालय का नामांकन करने की भी मांग की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने गांधी जी की मूर्ति तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान विधायक जनादेश का अपमान नहीं सहेगा बिहार, बीजेपी-जेडीयू याद रखो

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue