Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राजनीतिक

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो रहा है तलाक? भारतीय टेनिस स्‍टार के पोस्‍ट ने मचाई खलबलि।।।।।

  सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो रहा है तलाक? भारतीय टेनिस स्‍टार के पोस्‍ट ने मचाई खलबलि।।। IND VS PAK भारत की टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा और पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शोएब मलिक का रिश्‍ता इस समय खराब दौर से गुजर रहा है। सानिया मिर्जा और पति शोएब मलिक के बीच कथित रूप से तलाक लेने की खबरें जोर पकड़ रही हैं। इस बीच सानिया मिर्जा ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पोस्‍ट करके आग में घी डालने का काम किया है। सानिया की इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी से दोनों के फैंस सस्‍पेंस से घिर गए हैं। सानिया ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर लिखा, 'टूटे हुए दिल कहां जाते हैं? अल्‍लाह को ढूंढने।' मीडिया में कई तरह की रिपोर्ट प्रकाशित हुई, जिसमें कयास लगाए गए कि शोएब-सानिया अलग हो चुके हैं और बस बेटे इजहान का साथ में ध्‍यान रख रहे हैं। हालांकि, शोएब-सानिया की तरफ से रिश्‍ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कुछ दिन पहले ही सानिया मिर्जा ने एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट करके भी शक को बढ़ावा दिया था। तब भारतीय टेनिस स्‍टार ने अपने बेटे इजहान के साथ की क्‍यूट फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनो

'4 गेंद पर 4 विकेट', ऑस्ट्रेलिया पर मोहम्मद शमी का बरपा कहर, केवल 6 गेंद करके भारत को दिला दी जीत।।।।

'4 गेंद पर 4 विकेट', ऑस्ट्रेलिया पर मोहम्मद शमी का बरपा कहर, केवल 6 गेंद करके भारत को दिला दी जीत।।।। Mohammed Shami Warm Up match: आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रन की दरकार था. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Shamra) ने अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया. बता दें पूरे मैच में शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. लेकिन आखिरी ओवर के लिए हिट मैन ने शमी का सहारा लिया. अपने कप्तान के भरोसे पर शमी खड़े उतरे और एक ही ओवर में 4 विकेट गिराकर भारत को 6 रन से जीत दिला दी. दरअसल, आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे जिसमें से 3 विकेट शमी के खाते में गए. बल्कि एक विकेट, पैट कमिंस के रूप में रन आउट हुआ. इस मैच में  फिंट ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली लेकिन फिंच को हर्षल ने 19वें ओवर में आउट कर मैच का रोमांच सांतवें आसमान पर पहुंचा दिया था.  ऐसा रहा शमी का आखिरी ओवर शमी की पहली गेंद पर कमिंस ने भागकर 2 रन लिए, फिर दूसरी गेंद पर भी कमिंस को 2 रन मिला. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 4 गेंद पर 7 रन की दरकार था. लेकिन तीसरी गेंद पर

सेवादल के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक राज आहूजा को पीसीसी डेलीगेट बनाए जाने पर सेवादल कार्यकर्ताओ में हर्ष।।।।।

सेवादल के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक राज आहूजा को पीसीसी डेलीगेट बनाए जाने पर सेवादल कार्यकर्ताओ में हर्ष।।।।। रायपुर ।अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष अशोक राज आहूजा  को प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ में प्रदेश प्रतिनिधि बनाने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल में हर्ष व्याप्त है। इस बारे में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के पूर्व अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष अशोक शुक्ला ने कहा है, कि अशोक राज आहूजा कांग्रेस के एक निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं तथा छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवा दल को आगे बढ़ाने में उनकी बहुत ही अहम भूमिका रही है। उन्होंने अपने कार्यकाल में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवा दल को मजबूती प्रदान की है। आज भी उनके बनाए हुए अधिकतर वरिष्ठ कांग्रेस सेवादल के साथी कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। अशोक आहूजा की पृष्ठभूमि सेवा दल के कार्यकर्ता के रूप में है।  उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में चयन कर सेवादल के कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ाया गया

संघ के 75 वां स्थापना सह राष्ट्रीय ओबीसी दिवस पटना में शमिल हुए छ.ग. के प्रतिनिधी

* संघ के 75 वां स्थापना सह राष्ट्रीय ओबीसी दिवस पटना में शमिल हुए छ.ग. के प्रतिनिधी * :- अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के 75 वां स्थापना दिवस को *" राष्ट्रीय ओबीसी दिवस "* के रूप में 10 सितंबर 22 दिन शनिवार को ए. एन. सिन्हा शोध संस्थान में भव्य तरीके से मनाया गया जिसमे देश भर से आए संघ के प्रतिनिधियों और सामाजिक - राजनेतिक क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, संगठनकर्ताओं और ने भाग लिया। समारोह का उदघाटन छत्रपति शिवाजी और छत्रपति साहू जी महाराज के वंशज *राजर्षी छत्रपति संभाजी महाराज* ने भारतव्यापी पिछड़ा वर्ग आंदोलन के सूत्रधार व संघ के संस्थापक *त्यागमूर्ति आर. एल. चंदापुरी* के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने "त्यागमूर्ति चंदापुरी को *पिछड़ों वंचितों का मसीहा बताते हुए* मुख्यमंत्री *नीतीश कुमार* से राजधानी पटना में उनकी प्रतिमा शीघ्र स्थापित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि संघ के स्थापना दिवस में आना उनके लिए यादगार ऐतिहासिक क्षण है क्यूंकि इस संगठन का जुड़ाव *महात्मा गांधी, पेरियार, डॉ आंबेडकर,राममनोहर लोहिया* जैसे महापुरुषों से रेहा है जो किसी संपत्ति से कम नहीं है।"

हर घर तिरंगा अभियान: रुन्नी सैदपुर में शान से लहराया तिरंगा

हर घर तिरंगा अभियान: रुन्नी सैदपुर में शान से लहराया तिरंगा। रुन्नी सैदपुर । रुन्नीसैदपुर में प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगो ने अपने घरों में शान से तिरंगा फहराया । स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं प्रखंड कार्यालय में झंडा फहराया गया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी और इंसाफ मंच सीतामढ़ी के ज़िला अध्यक्ष इंजीनियर कमर अफजल ने तिरंगा फहरा कर सभी रुन्नीसैदपुर के लोगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है ।  ई० कमर अफजल ने कहा है कि स्वतंत्र भारत के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देशभर में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर में घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया है । हम सब को इस आज़ादी को बनाए रखने के लिए एकजुट होकर अखंड भारत के लिए कार्य करना है । साथ ही अपने गांव शहर के साथ ही  बिहार राज्य के विकास के लिए कार्य करना है। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।

सीतामढ़ी सैकड़ों को किया गिरफ्तारी महंगाई का कड़ा विरोध: Congress

महंगाई के खिलाफ सीतामढ़ी समाहरणालय पर कांग्रेस का हल्लाबोल, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी । कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सेना एवं युवा विरोधी अग्निपथ योजना, ईडी शाही, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि और खाद्य पदार्थों पर पहली बार लगे जीएसटी के खिलाफ सीतामढ़ी जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा सीतामढ़ी समाहरणालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर रोका और हिरासत में ले लिया। इसके पूर्व प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिकृत एसडीओ सदर राकेश कुमार प्रदर्शनकारियों के बीच आए और कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित राष्ट्रपति महोदया को संबोधित स्मार पत्र ग्रहण किया। स्मार पत्र में बेतहाशा महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, युवा विरोधी अग्निपथ योजना, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी, ईडी शाही, रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी व सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग आदि मुद्दों के चलते संसदीय लोकतंत्र पर उत्पन्न खतरे को टालने के लिए हस्तक्षेप की मांग की गई।  सर्वप्रथम प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्य

रुन्नी सैदपुर - सीतामढ़ी में जदयू उपाध्यक्ष और BDO के बीच हाथापाई, नेताओं ने साधी चुप्पी।।।।।

सीतामढ़ी में जदयू उपाध्यक्ष और BDO रुन्नी सैदपुर के बीच हाथापाई, नेताओं ने साधी चुप्पी।। ।।। Runni Saidpur : सीतामढ़ी में सत्तारूढ़ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष को बिना इजाजत बीडीओ के आवास पर जाना महंगा पड़ गया। सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई फिर आपस में उलझ गए. बीडीओ ने जदयू उपाध्यक्ष पर तो कथित तौर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक, रुन्नीसैदपुर के बीडीओ सुनील कुमार अपने आवास पर भोजन कर रहे थे. उसी वक्त जदयू के उपाध्यक्ष संजय सिंह बगैर इजाजत बीडीओ के आवास में दाखिल हो गए. बीडीओ के पूछने पर कि बगैर इजाजत वह आवास में कैसे प्रवेश किया ? इस पर जदयू उपाध्यक्ष आपे से बाहर हो गए. आरोप है कि संजय सिंह ने बीडीओ के भोजन की थाली को पलट दिया। गाली-गलौज किया तथा बीडीओ पर हमला कर दिया। आनन-फानन में मिली सूचना के बाद मौके पर रुन्नीसैदपुर पुलिस ने बीडीओ आवास से उस शख्स को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार संजय सिंह जदयू का जिला उपाध्यक्ष है तथा महिंदवारा थानाक्षेत्र के विशनपुर गांव का रहनेवाला है। संजय सिंह के मुताबिक उसे हरिवंश उच्च विद्यालय विशनपुर के प्रबंध कारिणी समिति की बैठ

Bihar news: बिहार स्टार्टअप पॉलिसी को उद्योग मंत्री ने किया लॉन्च, इस पोर्टल पर करें आवेदन.....

Bihar news: बिहार स्टार्टअप पॉलिसी को उद्योग मंत्री ने किया लॉन्च, इस पोर्टल पर करें आवेदन उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Bihar news) ने उद्योग विभाग की बिहार स्टार्टअप पॉलिसी-2022 को लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने स्टार्टअप पोर्टल का भी लोकार्पण किया. पॉलिसी के तहत चुने गये हर स्टार्टअप क... उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उद्योग विभाग की बिहार स्टार्टअप पॉलिसी-2022 शुक्रवार को लांच किया. इस दौरान उन्होंने स्टार्टअप पोर्टल का भी लोकार्पण किया. पॉलिसी के तहत चुने गये हर स्टार्टअप को 10 लाख का सीड फंड मिलेगा. यह फंड 10 साल तक पूरी तरह ब्याज मुक्त रहेगा. इस तरह की सुविधाएं केवल बिहार निवासी स्टार्टअप निवेशकों को दी जायेंगी. स्टार्टअप के लिए आवेदन इसी पोर्टल के जरिये किये जायेंगे. आवेदन के लिए शुक्रवार से पोर्टल को खोल दिया गया है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति उद्योग विभाग के विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित समारोह में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की प्रतिभाएं स्टार्टअप के जरिये प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने में भागीदार हो सकेंगी. बिहार इस क्षेत्र में भ

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ ने केंद्र सरकार से 52 फीसदी आरक्षण की मांग की....

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ ने केंद्र सरकार से 52 फीसदी आरक्षण की मांग की....                       सूत्रीय प्रस्ताव प्रधानमंत्री को भेजा रायपुर । अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ ने कल रायपुर में हुए राज्य स्तरीय ओबीसी प्रक्षिशन सह जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया । इस बारे में आज एक पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र कुमार सिंह चांदपुरी ने बताया है कि उन्होंने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनप्रतिनिधि सम्मेलन में पारित 14 सूत्रीय प्रस्तावों को भेजा है ।जिसमें देश में जातीय आधारित जनगरना शुरू करने  , सरकारी भारतीयों में 52 फीसदी आरक्षण की मांग की है । श्री चंद्रपुरी ने कहा है कि 52 फीसदी आरक्षण के लिए अनुच्छेद 15 और 16 में संशोधन करने की भी मांग की है। जिससे कि इसे संविधान की नवीं अनु सूची में रखा जा सके ।  श्री चन्द्र पूरी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भी जाति आधारित जनगणना शुरू की जाए । पत्रकार वार्ता में श्री शत्रुघ्न कुमार ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को 14 सूत्री मांग पत्र  भेज कर उनसे अनुरोध किया है कि देश में पिछड़े वर्ग को 52 फीसदी आरक्ष

भाजपा सीतामढ़ी विधायक श्री मिथिलेश कुमार जी सकरी, मधुबनी के पास सड़क दुर्घटना में घायल।

 भाजपा सीतामढ़ी विधायक श्री मिथिलेश कुमार जी सकरी, मधुबनी के पास सड़क दुर्घटना में घायल। रामशिला हॉस्पिटल, सकरी मधुबनी में इलाज चल रहा है।

कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव अशोक राज आहूजा ने अभी तक 2300 सदस्य बनाy।।।

 कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव अशोक राज आहूजा ने अभी तक 2300 सदस्य बनाy             झुग्गी बस्तियों में लोग स्वमेव जुड़ रहे कांग्रेस से रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रदेश व्यापी सदस्यता अभियान जोर शोर से चल रहा । लोग जहा डिजिटल सदस्यता अभियान के जरिए  कांग्रेस से जुड़े वहीं प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ले रहे है । कांग्रेस से बरसो से जुड़े कर्मठ नेता ,सेवादल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में सेवादल के राष्ट्रीय सचिव लोगो को कांग्रेस का सदस्य बनाने में दिन रात मेहनत कर रहे है । श्री आहूजा ने अभी तक करीब 2300 लोगो को सदस्य बनाया है । अशोक राज आहूजा ने बताया कि वह सुबह 7 बजे से लेकर  को साढ़े दस बजे तक और शाम को 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक लगातार अभियान में जुटे हुए है। खासकर झुग्गी बस्तियों के निवासी खुद होकर खुशी खुशी कांग्रेस के सदस्य बन रहे है ।अशोक राज आहूजा ने बताया कि उनका लक्ष्य 5000 लोगो को कांग्रेस का सदस्य बनाने का है । उन्हें उम्मीद है कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में शीघ्र ही कामयाब होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कांग्रेस ने महिला पत्रकारो को कलम वीरागंना सम्मान से सम्मानित किया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कांग्रेस ने महिला पत्रकारो को कलम वीरागंना सम्मान से सम्मानित किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग द्वारा महिला पत्रकारों के सम्मान में कलम वीरांगना सम्मान कार्यक्रम आयोजित रायपुर/ 08 मार्च 2022। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग द्वारा राजीव भवन में कलम वीरांगना सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश की महिला पत्रकारों का शाल श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं पेन देकर सम्मान किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शक्ति स्वरूपा नारी ने आज हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत में भी हमने महिलाओं को नेता, पत्रकार, उद्यमी जैसे विविध भूमिकाओं में सफल होते देखा है। स्व. इंदिरा गांधी जी ने एक प्रधानमंत्री के रूप में हमारे देश को संभाला महिलाओं को परिवार की रीढ़ भी माना जाता है। घरेलू कामों से लेकर बच्चों के पोषण तक वे कई जिम्मेदारियाँ संभालती हैं। हम प्रदेश की आप सभी महिला पत्रकारों की कर्मठता और पत्रकारिता के प्रति समर्पण का सम्मान करते हैं। कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रियंका कौशल, ममता लांजेवार, रजनी ठाकुर, खुशबू ठाकर

1 दिन में 150 डिजिटल मेंबर बनाएं अशोक राज आहूजा ने

  1 दिन में 150 डिजिटल मेंबर बनाएं अशोक राज आहूजा ने।। एक ही दिन में रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 55 की झुग्गी झोपड़ियों में सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव अशोक राज आहूजा द्वारा डिजिटल मेंबरशिप किया गया लगभग 150 से अधिक सदस्यों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की सभी में हर्षोल्लास से और सभी राहुल गांधी जी और सोनिया गांधी जी और प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में आस्थावान थे अशोक राज आहूजा ने कहा की डिजिटल मेंबरशिप बनाने हेतु मेरे मोबाइल की भूख दिन-ब-दिन बढ़ रही है कहीं ऐसा ना हो कि एक ही दिन में 500 सदस्य बना लूं।।

ओवैसी ने काफिले पर हमले का किया दावा, AIMIM सांसद की गाड़ी में लगीं गोलिया।।

  ओवैसी ने काफिले पर हमले का किया दावा, AIMIM सांसद की गाड़ी में लगीं गोलिया।। UP मेरठ से दिल्ली जा रहे आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले की खबर है। हैदराबाद के सांसद ने कहा है कि उनकी गाड़ी पर गाजियाबाद के डासना में 3-4 राउंड फायरिंग की गई। उन्होंने खुद को महफूज बताया है। ओवैसी में कार में गोलियों के निशान दिखाते हुए तस्वीर भी ट्वीटर पर साझा की है।  ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, ''कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। 4 राउंड फायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं। अलहमदु’लिलाह।'' पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।  ओवैसी ने दिल्ली पहुंचकर मीडिया से बातचीत करते हुए घटना का पूरा ब्यौरा दिया। ओवैसी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उनके साथ चार गाड़ियां थीं। पिलखुआ के टोलगेट के पास गाड़ी स्लो हुई, उसी दौरान तेज आवाज हुई। हमारी गाड़ी में बैठे लोगों ने कहा कि हमला हो रहा है। जब हम निकल रहे थे फिर

सीतामढ़ी ने पथराव के बाद चली गोली, ट्रेन में लगाई आग।।

  रेलवे परीक्षार्थियों ने पैसेंजर ट्रेन को किया आग के हवाले, सीतामढ़ी ने पथराव के बाद चली गोली।।। रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा में धांधली को लेकर बिहार  में अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. आज तीसरे दिन छात्रों ने गया रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म पर पथराव किया. आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने वहां पर खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया.   पटना समेत कई जिलों में बवाल बिहार  में रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है. इससे पहले मंगलवार को गुस्साई भीड़ ने पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,आरा, बक्सर में बवाल काटते हुए रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. सीतामढ़ी में चली गोली सीतामढ़ी में तो तोडफ़ोड़ और पथराव कर रही भीड़ को पुलिस ने हवाई फायरिंग कर हटाया था. छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे ने NTPC और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित की घोषणा की थी. इसके बावजूद बुधवार को भी आरआरबी व एनटीपीसी में व्याप्त धांधली के विरोध में पूरे बिहार में छात्रों का गुस्सा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है

झारखंडी युवा ने सरकार के विरुद्ध खोला मोर्चा। युवा मांगें रोजगार।।

  झारखंडी युवा ने सरकार के विरुद्ध खोला मोर्चा। युवा मांगें रोजगार।।   झारखण्ड गठन के 21 वर्ष पूरे हो चुके हैं । इन 21 वर्षों में इस राज्य ने 9 राज्यपाल, 11 मुख्यमंत्री और 3 बार राष्ट्रपति शासन देखा । लेकिन  राज्य का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया । सरकार चाहे जिस पार्टी की भी क्यों न रही हो सत्ता और सिस्टम में बैठे लोग  अपना उल्लू सीधा कर ही लेते हैं। अगर कोई उपेक्षित है तो बेशक वह यहां की भोली भाली जनता है।           29 दिसंबर 2021 को वर्तमान में सत्त्तारुढ़ हेमंत  सोरेन की सरकार भी अपनी दूसरी वर्षगांठ धुमधाम से मनाई। प्रत्येक सरकार की भांति यह सरकार भी अपनी आधी - अधूरी उपलब्धियां गिनाने के लिए आतुर दिखी। लेकिन, जमीनी हकीकत  कुछ और बयां करती है। अभी भी यह राज्य शिक्षा , स्वास्थ्य , रोज़गार और बुनियादी ढांचे के मामले में फिसड्डी है। 2011 जनगणना के अनुसार राज्य की साक्षरता दर मात्र 66.40% है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 74.0% है। झारखण्ड के साथ अस्तित्व में आए दो अन्य राज्य छत्तीसगढ़ एवं उत्तराखण्ड की तुलना  झारखण्ड से की जाए तो आंकड़े शर्मशार करने वाली है। एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में साक्षरता

बिहार मुखिया चुनाव 2021 और 2016 रिजल्ट कैसे चेक करें।

  बिहार  मुखिया चुनाव 2021 और 2016 रिजल्ट कैसे चेक करें । Bihar panchayat election results 2016 –  क्या आप ग्राम पंचायत 2021 और 2016 के चुनाव का रिजल्ट जानना चाह रहे हैं ? यूं तो बिहार में अगला पंचायत चुनाव मई-जूून 2021 में है। हारे एवं जीते हुए उम्मीदवार ताल ठोकते हैं कि हमें इतना वोट मिला था। क्लिक करें।। नीचे लिंक पर।।। http://sec2021.bihar.gov.in/claim-objection/NominationPhase.aspx सही मायने में उस को कितना वोट मिला था ? अगर आप जानने की इच्छुक हैं तो आपको मैं बता सकता हूं।  कुल्हैया.कॉम पंचायत चुनाव परिणामों को प्रसारित नही कर सकता है। आपको यह जरूर बता सकता हूं कि बिहार ग्राम पंचायत चुनाव का परिणाम कहां पर मिलेगा। Bihar Mukhya Result 2021 and 2016 जैसा कि आप जानते होंगे ग्राम पंचायत में मुखिया, समिति, वार्ड मेंबर एवं सरपंच व पंच का पद होता है। इसके अलावा जिला परिषद का भी पद होता है।  बिहार ग्राम पंचायत के विभिन्न पद जैसे जिले जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य पंच का  Result  यहां पर चेक कर सकते हैं.  बिहार सरकार के सरकारी वेबसाइट (sec.bihar.gov. in) पर रिजल्ट आप आसानी से चेक

रुन्नीसैदपुर ज़िला परिषद क्षेत्र संख्या 11 के लिये कमर अफ़ज़ल औऱ गुलअफ्शा बेगम को मिल रहा भारी जनसमर्थन....

रुन्नीसैदपुर ज़िला परिषद क्षेत्र क्रमांक 11 के लिये कमर अफ़ज़ल औऱ गुल अफ्शा बेगम को मिल रहा भारी जनसमर्थन.... मक्का छाप यानि मकई की बाली पर क्रम संख्या 5 के नीले बटन पर मतदान के लिये मतदाता आतुर.... रुन्नीसैदपुर । ज़िला परिषद क्षेत्र क्रमांक 11 के लिये सदस्य पद पर चुनाव मैदान में खड़ी ईमानदार,मेहनती, जुझारू औऱ लोकप्रिय समाजसेवी महिला प्रत्याशी गुल अफ्शा बेगम और समर्थक युवा ईमानदार समाजसेवी इंजीनियर कमर अफ़ज़ल को क्षेत्र के मतदाताओं का काफी समर्थन मिल रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओ का उनके प्रति रुझान देखते ही बन रहा है । कमर अफ़ज़ल ने एक मुलाकात में बताया है कि उन्होंने पिछले 12 सालों के दौरान लोगो के बीच काफी काम किया है । विधार्थियो की छात्रवृत्ति का मामला हो या की विधवा पेंशन का या फिर कोई अन्य कार्य हो । उन्होंने हर पल लोगो के सुख दुख में साथ दिया है ।अब वे इसी कार्य को जनता के साथ मिलकर ओर भी तेजी से करना चाहते है। इसलिये ज़िला परिषद सदस्य के लिए अपनी भागीदारी कर रहे है । महिला प्रत्याशी गुल अफ्शा बेगम ने कहा कि चुनाव में सभी भाइयो बहनो के समर्थन से अगर वे विजयी होंगी तो क्षेत्र के व

गरीबों के लिए मसीहा और दबंगों के लिए ‘डॉन’ थे शहाबुद्दीन, हेरा शहाब की शादी के बाद फिर से हो रही उनकी चर्चा।।।

  Siwan News: गरीबों के लिए मसीहा और दबंगों के लिए ‘डॉन’ थे शहाबुद्दीन, हेरा शहाब की शादी के बाद फिर से हो रही उनकी चर्चा सिवान:   वैसे तो पूरे देश के लोग सिवान के पूर्व सांसद रहे मो. शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) को डॉन और बाहुबली ही कहते थे, लेकिन वो ऐसे व्यक्ति भी थे जो गरीबों पर अत्याचार नहीं होने देते थे. गरीबों पर अत्याचार करने वालों से वो बचाते थे. साथ ही न्याय के लिए लोग उनके दरबार में भी पहुंचते थे. इसी साल शहाबुद्दीन की मौत हो हुई है. हाल ही में उनकी बेटी हेरा शहाब (Hera Shahab) की शाही अंदाज में शादी हुई जिसके बाद अब एक बार फिर से शहाबुद्दीन की चर्चा होने लगी है. बेटे ओसामा की भी इसी साल शाद हुई है. शहाबुद्दीन का लगता था अपना दरबार गांव के पुराने लोग बताते हैं कि एक समय था जब सिवान में मो. शहाबुद्दीन का सिक्का चलता था. अगर कोई दबंग व्यक्ति किसी गरीब को सताता था या उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता था तो मो. शहाबुद्दीन दबंगों से डॉन की तरह पेश आते थे और गरीबों के साथ न्याय दिलवाने का काम करते थे. मो. शहाबुद्दीन व्हाइट हाउस (White House) में दरबार लगाते थे. उस दरबार में ब

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue