'4 गेंद पर 4 विकेट', ऑस्ट्रेलिया पर मोहम्मद शमी का बरपा कहर, केवल 6 गेंद करके भारत को दिला दी जीत।।।।
'4 गेंद पर 4 विकेट', ऑस्ट्रेलिया पर मोहम्मद शमी का बरपा कहर, केवल 6 गेंद करके भारत को दिला दी जीत।।।।
Mohammed Shami Warm Up match: आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रन की दरकार था. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Shamra) ने अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया. बता दें पूरे मैच में शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. लेकिन आखिरी ओवर के लिए हिट मैन ने शमी का सहारा लिया. अपने कप्तान के भरोसे पर शमी खड़े उतरे और एक ही ओवर में 4 विकेट गिराकर भारत को 6 रन से जीत दिला दी. दरअसल, आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे जिसमें से 3 विकेट शमी के खाते में गए. बल्कि एक विकेट, पैट कमिंस के रूप में रन आउट हुआ. इस मैच में फिंट ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली लेकिन फिंच को हर्षल ने 19वें ओवर में आउट कर मैच का रोमांच सांतवें आसमान पर पहुंचा दिया था.
ऐसा रहा शमी का आखिरी ओवर
शमी की पहली गेंद पर कमिंस ने भागकर 2 रन लिए, फिर दूसरी गेंद पर भी कमिंस को 2 रन मिला. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 4 गेंद पर 7 रन की दरकार था. लेकिन तीसरी गेंद पर कमिंस को विराट कोहली (Virat Kohli) ने बाउंड्री लाइन पर सुपरमैन बनकर एक चौंकाने वाला कैच लेकर कमिंस की पारी का अंत किया. इसके बाद अब चौथी गेंद पर कार्तिक और शमी ने मिलकर एगर को रन आउट कर फैन्स को रोमांच के सागर में गोते लगाने का मौका दिया. फिर अब 2 गेंद पर 7 रन की दरकार ऑस्ट्रेलिया को थी.
पांचवीं गेंद पर शमी ने कमाल किया और Josh Inglis को बोल्ड कर मैच को आखिरी गेंद तक ले गए. अब आखिरी गेंद का सामना केन रिचर्ड्सन करने वाले थे. आखिरी गेंद पर भी शमी ने रिचर्ड्सन को बोल्ड कर भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिला दी. यानि आखिरी की 4 गेंद पर लगतार 4 विकेट गिरे.
Comments
Post a Comment