फेसबुक पर हुई दोस्ती और मिनटों में शुरू हो गई अश्लीलता, अब युवक का वीडियो बनाकर धमकी दे रही युवती।
Delhi के कल्याणपुरी इलाके में एक शादीशुदा युवक ने अनजान लड़की की ओर से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट को कबूल कर लिया। फौरन दोनों में चैटिंग शुरू हो गई। एक दूसरे के नंबर एक्सचेंज होकर ऑडियो और वीडियो कॉल होने लगी।
बात यहां तक बढ़ गई कि फोन पर ही दोनों ओर से अश्लील हरकतें होने लगीं। इसके बाद अचानक युवती ने धोखे से युवक का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल कर मोटी रकम की डिमांड कर दी। पैसे नहीं देने पर युवक का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
सारा माजरा युवक की समझ में आया तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। छानबीन के बाद कल्याणपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक सचिन (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ त्रिलोकपुरी इलाके में रहता है। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। बीते गुरुवार को उसके फेसबुक अकाउंट पर पायल गुप्ता नाम से एक फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट आई। पायल की फोटो देखकर सचिन काफी प्रभावित हुआ। उसने फौरन युवती की दोस्ती कबूल कर ली।
कुछ ही देर बाद युवती ने सचिन से चैटिंग शुरू कर दी। दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर भी ले लिए। इसके बाद उनकी व्हॉट्सएप पर भी चैटिंग हुई। दोनों कुछ ही देर में इतने गहरे दोस्त बन गए कि दोनों ने वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें भी कर लीं।
सब कुछ हो जाने के कुछ ही देर बाद युवती ने सचिन के मोबाइल पर एक वीडियो भेजी। वीडियो में सचिन की अश्लील हरकतों को रिकॉर्ड कर लिया गया था। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देते हुए सचिन से मोटी रकम मांगी गई।
वीडियो देखते ही सचिन के होश उड़ गए। उसने चैटिंग के जरिए आरोपियों से कुछ समय मांगा और मामले की सूचना फौरन पुलिस को दे दी। छानबीन के बाद फौरन पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस आशंका जता रही है कि इस पूरी वारदात के पीछे कोई संगठित गैंग का हाथ हो सकता है। पुलिस टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह बहुत खतरनाक बीमारी है जिसकी चपेट में आ कर कई बार नवजवान छात्र आत्महत्या तक कर लेते है।
ReplyDeleteमां बाप बदनामी के डर से असल बात को किसी को नही बताते,जबकि उसके मोबाइल से वे सारी सच्चाई जानते हैं।