उराव समाज और मसीहियो ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा
रायपुर । उरांव समाज ने सिविल लाइन थाना रायपुर में प्रथम सूचना FIR हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया दिनांक 1-9 -2024 को ग्राम डेंगिनी, थाना आस्ता, तहसील मनोरा जिला जशपुर में भोईंहर समाज के सामुदायिक भवन के भूमि पूजन के कार्यक्रम में विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनि भगत के द्वारा दिए गए भाषण का वीडियो सोशल मीडिया व्हाट्सएप में वायरल हुआ है इस भाषण को हमने सुना ,देखा जो की घोर आपत्तिजनक एवं समाज में विद्वेष फैलाने वाला भाषण है इस भाषण से पूरा ईसाई समुदाय तथा उरांव समाज की आस्था एवं धार्मिक विश्वास को गहरा आघात पहुंचा है एक संवैधानिक पद पर आसीन होकर इस तरह का वक्तव्य देना गैर जिम्मेदाराना कृत्य है इनके द्वारा जशपुर के सादरी बोली में कहा है उसका हिंदी रूपांतरण किया गया जो कि इस प्रकार हैआज इसाईं लोग अल्पसंख्यक होने के डर से अपने आप को सबसे बड़ा आदिवासी मान रहे हैं मैं इस मंच के माध्यम से कहीं अगर सुन रहे हैं तो अपनी बात पहुंचाना चाहती हूं जो अपने आप को यीशु मसीह के औलाद समझते हैं यीशु मसीह को यीशु मसीह है जो अपने आप को सूली पर ठोक दिए यीशु मसीह को ठोके की नहीं ठोके हैं कि नहीं अरे लहू लुहान उसको कोड़ा मारते मारते पहाड़ पर चढ़ा दिए अपने आप को नहीं बचा पाया तो हम लोगों को बचाएगा क्या! वे कहते हैं उज्जा चोचस जी उठा मरा आदमी का जी उठता है अगर जी उठता तो दुनिया में सब जी ही जाते ! हम तो मर रहे हैं लेकिन ईसाइयों का तो मरघट ही नहीं होना चाहिए नहीं मरते तो मरघट कहां रहता ! जहां देखो वहां सफेद सफेद लिप पोत कर! अब भाई हम तो हिंदू लोग मरघट को लिपने नहीं जाते हैं ना ! ओ लोग लिपते हैं अगरबत्ती जलाते हैं फूल चढ़ाते हैं तो वह लोग न भूत को मानते हैं हम तो नहीं ना मानते हैं या गलत कह रही हूं लोग रोज जी उठेंगे कह कर जाते हैं मरघट में दिवाली पहुंचती है तब ! यह की माननीय विधायक श्रीमती राय मुनि भगत जशपुर द्वारा ईसाइयों के धर्म और आस्था पर उपहास करते हुए गलत टिप्पणी कर विश्व के आराध्य ईसा मसीह और ईसाइयों के विश्वास को जानबूझकर अपमानित करते हुए और बेहूदा मजाक उड़ाने का प्रयास किया गया है उनके इस प्रकार के कृत्य से हमारे धार्मिक स्वतंत्रता की भावना को गहरी ठेस पहुंची है उनके द्वारा दिए गए विवादित एवं भड़काऊ टिप्पणी से ईसाई समुदाय एवं अन्य समुदाय के बीच नफरत फैल रही है जिसके लिए विधायक श्रीमती राय मुनि भगत स्वयं उत्तरदाई हैं यहां यह उल्लेखनीय है माननीय विधायक श्रीमती राय मुनि भगत द्वारा संवैधानिक पद ग्रहण करने के पूर्व ईश्वर के नाम पर शपथ लिया गया है " मैं जो विधानसभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं ईश्वर की शपथ लेती हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी मैं भारत की प्रभुता और अखंडता को अछुण रखूंगी तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगी " यहां यह उल्लेखनीय है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 के अंतर्गत धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को सरक्षित किया गया है अनुच्छेद 25 में यह प्रावधान किया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति किसी भी धर्म को स्वीकार करने, अनुसरण एवं प्रचार करने के लिए स्वतंत्र होगा, किंतु माननीय विधायक श्रीमती रायमुनि भगत द्वारा संविधान के धार्मिक स्वतंत्रता पर घातक एवं विध्वंसक प्रहार किया गया है यह की प्रथम दृष्टि में यह स्पष्ट हो जाता है कि माननीय विधायक श्रीमती रायमुनि भगत के द्वारा अपने उक्त भाषण के दौरान ईसाई धर्म और ईसाइयों की आस्था के विरुद्ध जानबूझकर की गई ऐसी टिप्पणी जिससे धार्मिक उन्माद की संभावना को बल मिलता हो उनके द्वारा संवैधानिक पद ग्रहण करने के पूर्व लिए शपथ का गंभीर रूप से उल्लंघन है संविधान की शपथ लेने के पश्चात संवैधानिक पद पर पदासीन होकर जशपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होते हुए सर्वथा अनुचित एवं असंवैधानिक टिप्पणी की गई है जिससे ईसाई समुदायों की धार्मिक आस्था पर चोट पहुंची है ऐसे जनप्रतिनिधि का अनुचित और विद्वेषपूर्ण तथा दो समुदायों के बीच फैलाने वाली टिप्पणी भारत के संविधान के मूल तत्वों तथा ढांचे को नुकसान और आघात पहुंचाने वाला है जो कि उनके द्वारा किया गया अपराध की श्रेणी में आता है तथा दंडात्मक कार्रवाई के लिए पर्याप्त है उसे भाषण के अवलोकनाथ पेन ड्राइव भाषण के वीडियो सहित प्रथम सूचना रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया आज हमारे समाज के अगुआगण, समाज के मुखिया गण उपस्थित हुए और फिर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने में सहायता किए उनका में हार्दिक रूप से धन्यवाद देता हूं और बधाई देता हूं शुभकामनाएं देता हूं कि आगे भी हम सबको एक जुट होकर हमारे अधिकारों के लिए, हमारे हक की लड़ाई के लिए हमारे अस्तित्व की रक्षा के लिए हम सबको मिलजुल कर आगे आना होगा आज उपस्थित सदस्य निम्न अनुसार हैं श्री अल्बर्ट कुजूर, आनंद प्रकाश टोप्पो, जय प्रकाश कुजूर, जॉर्ज विलियम तिग्गा , पौलुस बरवा , Serenius टोप्पो, आनंद कुमार टोप्पो ,फिलिप टोप्पो ,सेल्बेस्टर एक्का, निकोलस पन्ना ,मार्शल तिर्की, Christopher कुजूर, अजय कुजूर ,विलियम एक्का, अमित मिंज। महादेव घाट से श्रीमती मुक्ति टोप्पो ,एंजेला पन्ना, जूही टोप्पो ,सरोज कुजूर, सिरो .Kerketta, कांति टोप्पो, कुमारी श्वेता टोप्पो ,अमलीडीह से श्रीमती रेजिना टोप्पो, श्रीमती मेरी Xess ! kapa श्रीमती शालिनी टोप्पो, रोशनी कुजूर, ललिता एक्का,इसके अतिरिक्त जो भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हमारी सहायता किए हैं उनका हृदय से धन्यवाद आभार
बहुत-बहुतधन्यवाद
ReplyDelete