हर घर तिरंगा अभियान: रुन्नी सैदपुर में शान से लहराया तिरंगा।
रुन्नी सैदपुर। रुन्नीसैदपुर में प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगो ने अपने घरों में शान से तिरंगा फहराया । स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं प्रखंड कार्यालय में झंडा फहराया गया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी और इंसाफ मंच सीतामढ़ी के ज़िला अध्यक्ष इंजीनियर कमर अफजल ने तिरंगा फहरा कर सभी रुन्नीसैदपुर के लोगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है ।
ई० कमर अफजल ने कहा है कि स्वतंत्र भारत के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देशभर में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर में घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया है । हम सब को इस आज़ादी को बनाए रखने के लिए एकजुट होकर अखंड भारत के लिए कार्य करना है । साथ ही अपने गांव शहर के साथ ही बिहार राज्य के विकास के लिए कार्य करना है। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।
Comments
Post a Comment