Facebook वाली गर्लफ्रेंड ब्यूटी से मिलकर सिर पीट रहा ये युवक; पटना के रेस्तरां में क्या हो गया ऐसा
फेसबुक वाली गर्लफ्रेंड ब्यूटी से मिलकर सिर पीट रहा ये युवक; पटना के रेस्तरां में क्या हो गया ऐसा।।।
पटना। एक युवती के शातिराना अंदाज ने पटना पुलिस को भी हैरान कर दिया है। उसने ठगी का अनोखा तरीका अपनाया और भीड़ के बीच हवा हो गई। पीडि़त सचिन ने कोतवाली जाकर जब शिकायत की तो पुलिस को पहले उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ। जब घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज देखा गया, तब पुलिस ने शिकायत दर्ज की। हालांकि, फुटेज में लड़की की चालाकी दिख रही है। कैमरे में उसका चेहरा न दिख जाए, इसलिए उसने टोपी और मास्क पहन लिया था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लड़की की तलाश की जा रही है। पूरे मामले की छानबीन जारी है।
ब्यूटी ने भेजा था फ्रेंड रिक्वेस्ट
सचिन मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। वह कंसलटेंसी करता है। सचिन के मुताबिक, कुछ दिन पहले ब्यूटी मंडल के नाम से उसे एक लड़की का फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। प्रस्ताव स्वीकार करते ही ब्यूटी उससे मैसेंजर से बातें करने लगी और अपना मोबाइल नंबर भी दिया। इसके बाद सचिन को मिलने के लिए उसने पटना बुलाया। सचिन की मानें तो उसने कंसलटेंसी के काम से पटना बुलाया गया था। यहां फ्रेजर रोड के एक रेस्टोरेंट के पास ब्यूटी ने उससे मुलाकात की।
झांसा देकर ले लिया बैग
सचिन के पास एक बैग था, जिसमें एप्पल का लैपटाप, टैबलेट और 10 हजार नकदी थी। ब्यूटी ने उससे कहा - 'तुम थक गए हो, भारी बैग कहां लेकर जाओगे। मैं इसे अपने हास्टल में रख देती हूं।' झांसे में आकर सचिन ने उसे बैग दे दिया। वह एक गली में गई और उधर से खाली हाथ लौटी। इसके बाद उससे कहा कि यहां का खाना ठीक नहीं है। हम लोग पीएंडएम माल चलते हैं। ब्यूटी की बात मानकर सचिन उसके साथ वहां रवाना हो गया
मोबाइल और फेसबुक अकाउंट दोनों ही बंद
सचिन के मुताबिक, पीएंडएम माल के एक रेस्टोरेंट में उसने ब्यूटी के साथ खाना खाया। इसके बाद वह वाशरूम जाने की बात कहकर खिसक गई। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब वह नहीं आई तो सचिन ने उसे फोन किया। मोबाइल स्विचआफ आ रहा था। उसका फेसबुक अकाउंट भी बंद हो चुका था। रेस्टोरेंट का बिल भरने के बाद वह फ्रेजर रोड लौटा और उस गली में गया, जिसमें ब्यूटी गई थी, मगर उसे हास्टल नहीं मिला। तब उसने कोतवाली थाने में जाकर शिकायत की।
Comments
Post a Comment