Sitamarhi के नानपुर प्रखंड की बेटी आप के मिस कॉल से Zee TV Little Master जीत कर बिहार का नाम रोशन करदेगी।
सीतामढ़ी की नन्ही सी बिटिया ने जीटीवी पर मचाया धमाल ♥️
आपके आशीर्वाद और वोटिंग से पहुँचेगी ग्रैंड फिनाले में ।
सीतामढ़ी के नानपुर निवासी मो.चांद जी की 11 वर्षीय सुपुत्री सादिया परवीन Zee TV पर प्रसारित Little Master सीजन 5 में डांसिंग कॉम्पिटिशन में धमाल मचा रही है । यह कार्यक्रम शनिवार-रविवार को रात 9 बजे प्रसारित हो रही है । अभी 10 बच्चों का ग्रुप है, एलिमिनेशन चल रहा है । जल्द ही इनमें से 5 लोग फाइनल में जाएंगे ।
सादिया परवीन को वोट करने के लिए इस नम्बर पर मिस कॉल कीजिये :
9152915250
आप Zee 5 पर लॉगिन करके भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
वोट सिर्फ शनिवार 9 PM से सोमवार 9 AM तक कर सकते हैं ।
युवा समाजसेवी, ज़िला अध्यक्ष सीतामढ़ी (इंसाफ मंच) तथा पूर्व जिला परिषद् प्रत्यासी प्रतिनिधि इंजीनियर कमर अफ़ज़ल साहब उर्फ राजू ने सभी बिहारवासी से अपील करता है के आप के एक मिस कॉल से बिहार का नाम रोशन हो सकता है।
तो जल्दी जल्दी वोट कीजिये और फाइनल में पहुँचाइए सीतामढ़ी, बिहार की प्रतिभावान बेटी सादिया परवीन को ।
सादिया का यूट्यूब चैनल :
https://youtube.com/channel/UCSsYm-FTsyficrdqlH5Ez_Q
>
Comments
Post a Comment