Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जुर्म

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

रुन्नी सैदपुर में फिर एक हत्या, प्रखंड हो रहे क्राइम से लोग दहसत में।।

  रुन्नी सैदपुर में फिर एक हत्या, प्रखंड हो रहे क्राइम से लोग दहसत में।।                                  रि पोर्टर: Er क़मर अफ़ज़ल रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कौड़िया लालपुर पंचायत के कोदरिया ग्राम निवासी पुकार राय के पुत्र मनीष राय उर्फ बेलवा 25 वर्ष की हत्या रॉड से मारकर कौड़िया निवासी उमाशंकर यादव उर्फ मुंशी जी के पुत्र अनिल कुमार यादव ने कर दिया। घटना के अंजाम का कारण है। सड़क पर साईकिल का चैन उतर जाने से  मृतक मनीष चैन चढ़ा रहा था। उसी कड़ी में अनिल कुमार यादव अपने जेसीबी के साथ पूरा दल - बल के साथ घटनास्थल से गुजरने का प्रयास कर रहा था। मृतक को साईकिल का चैन चढ़ाने में विलम्ब हुआ। जिसके कारण अनिल कुमार यादव जेसीबी से रॉड निकाल कर के मनीष राय उर्फ बेलवा के ऊपर वार कर दिया। मनीष राय उर्फ बेलवा की मौत मौके पर ही हो गई। घटना शनिवार की संध्या 9:30 बजे की है।  पुलिस लाश को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है। मनीष की हत्या होने से कोदरिया ग्राम में शोक की लहर तो दौड़ ही गई है। साथ ही साथ सब लोग मर्माहत की स्थिति में अभी जीवन व्यतीत कर रहा है।

Pakistan: मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोप में 22 लोगों को मिली 5-5 साल की जेल, 62 आरोपी हुए बरी.....

Pakistan: मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोप में 22 लोगों को मिली 5-5 साल की जेल, 62 आरोपी हुए बरी.... पाकिस्तान (Pakistan) की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने पिछले साल पंजाब प्रांत में एक हिंदू मंदिर पर हमला करने के मामले में बुधवार को 22 व्यक्तियों को पांच-पांच साल जेल की सजा सुनाई. लाहौर (Lahore) से करीब 590 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले के भोंग शहर स्थित गणेश मंदिर पर जुलाई 2021 में सैकड़ों लोगों ने हमला कर दिया था. आठ वर्षीय एक हिंदू लड़के द्वारा कथित रूप से एक मदरसे को अपवित्र करने की प्रतिक्रिया में मंदिर पर हमला किया गया था. इस मामले में गिरफ्तार 84 संदिग्धों (Arrest) के खिलाफ सुनवाई पिछले साल सितंबर में शुरू हुई थी और यह सुनवायी पिछले हफ्ते पूरी हुई थी. अदालत के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘आतंकवाद रोधी अदालत (बहावलपुर) के न्यायाधीश नासीर हुसैन ने फैसला सुनाया. न्यायाधीश ने 22 संदिग्धों को पांच-पांच साल जेल की सज़ा सुनाई और 62 अन्य व्यक्तियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया. बता दें भीड़ ने हथियार, लाठी और बांस लेकर मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला किया और मंदिर के ए

Eid Mubarak 2022 Wishes: ईद के चांद का दीदार होते ही दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ईद की शुभकामना, भेजें ये खूबसूरत संदेश

  Eid Mubarak 2022 Wishes: ईद के चांद का दीदार होते ही दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ईद की शुभकामना, भेजें ये खूबसूरत संदेश। Eid 2022 Date: ईद का चांद नजर आते ही ये पक्का हो जाएगा कि ईद 2 मई को मनाई जाएगी या फिर 3 मई के दिन. 2 मई को रमजान का महीना खत्म हो जाएगा और इसी के अगले दिन ईद मनाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.मुस्लिम समुदाय के बड़े त्योहारों में से एक ईद-उल-फितर है. रमजान के पाक माह के बाद ईद का त्योहार देशभर में धूम-धाम से मनाया जाता है. ईद का त्योहार अमन और भाईचारे का पैगाम लेकर आता है. इस दिन लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हैं. अमन और चैन की दुआ मांगते हैं. ईद के खास दिन आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये संदेश देकर ईद की बधाई दे सकते हैं.  अपनों को भेजें ये ईद के मैसेज और शुभकामना संदेश-  समंदर को उसका किनारा मुबारक चांद को सितारा मुबारक़ फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक दिल को उसका दिलदार मुबारक़ आपको और आपके परिवार को ईद का त्‍योहार मुबारक! कोई इतना चाहे हमें तो बताना कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना Happy Eid 2

सीतामढ़ी में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प:घटनास्थल पर पुलिस कर रही है कैंप, डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद....

सीतामढ़ी में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प:घटनास्थल पर पुलिस कर रही है कैंप, डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद..... . सीतामढ़ी में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प। सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडीहा में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। घटना होली के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुआ। दोनों समुदायों के बीच बढ़ते विवाद को देख स्थानीय थाना को सूचित किया गया। घटना की सूचना मिलते ही रीगा थानाध्यक्ष संजय कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचकर जायजा लिया और मामले को शांत कराने की प्रयास करने लगा, लेकिन दोनों समुदाय के बीच झड़प बढ़ते देख उच्च पदाधिकारी को फोन कर अतिरिक्त बल मंगाई। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुनौरा थाना समेत अन्य पुलिस लाइन केंद्र से भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया। वहीं, वरीय अधिकारी डीएसपी रामाकांत उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराने में लगे हुए है। काफी मकसद के बाद दोनों समुदाय के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है। लेकिन अभी भी स्थित टकराव को है। जिसको लेकर भरी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रही है। दोनों समुदाय के लोगों को बैठाकर समझौता कराने में जुटी

रुन्नी सैदपुर सड़क दुर्घटना NH 77 पर कार सवार दो लोगों की हालत नाज़ुक।

  रुन्नी सैदपुर सड़क दुर्घटना NH 77 पर कार सवार दो लोगों की हालत नाज़ुक। घायल व छतिग्रस्त कार  Runni Saidpur :- रून्नीसैदपुर बिजली ऑफिस के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी दो जख्मी बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रुदौली निवासी मो गुलाम के पुत्र मो तारिक और गाड़ी चालक रतवारा भासेपुर निवासी मो हासिम के पुत्र मो रहमद नदाफ के रूप में पाया गया है। दोनो को स्थानीय प्रशासन घायलों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रुन्नी सैदपुर से बेहतर इलाज के लिए SKMCH मुजफ्फरपुर रेफर किया गया। NH 77 मुज़फ्फरपुर - सीतामढ़ी आए दिन सड़क दुर्घटना में मासूम लोगों की जान चली जाती है। ये सड़क अब तक हजारों निर्दोष लोगों की जान ले चुका है। स्थानीय युवा समाजसेवी, ज़िला अध्यक्ष सीतामढ़ी (इंसाफ मंच) और पूर्व जिला परिषद् प्रतिनिधी रुन्नी सैदपुर क्षेत्र संख्या 10, 11 के नेता इंजीनियर कमर अफ़ज़ल उर्फ राजू ने सरकार से मांग की है कि NH 77 को शीघ्र ही फॉर लेन बनाया जाय जिससे लोगो की प्राण की रक्षा हो सके।

Breaking News:- मुजफ्फरपुर में बड़ी हादसा 5 की मौत आधे दर्जन घायल।।

  Breaking News:-   मुजफ्फरपुर में बड़ी हादसा 5 की मौत आधे दर्जन घायल। मीनापुर के पानापुर ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28 पखनाहा श्रीराम के पास तेज रफ्तार की टाटा सुमो गाड़ी ने एक होटल में किया प्रवेश, इस हादसे में दर्जनों लोगों की घायल होने की मिल रही है सूचना। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच 28 राष्ट्रीय राजमार्ग को किया जाम। हादसे में कुल 5 लोगों की हुई है अब तक मौत, आधे दर्जन घायल।

Bihar Student Credit Card Yojana 2022 | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना।।

Bihar Student Credit Card Yojana 2022 | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना।। Bureau Chief of Bihar:- Er Quamar Afzal Bihar Student Credit Card Yojana 2022  बिहार सरकार ने बिहार राज्य के गरीब एवं असहाय विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के लिए  बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना  का शुभारंभ किया है। Bihar Student Credit Card Scheme के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख रुपया लोन उपलब्ध कराने के लिए किया गया है।  स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना  के तहत लोन लेने वाले विद्यार्थियों को किसी तरह का कोई ब्याज नहीं देना होगा। अगर आप भी अपने बेहतर भविष्य के लिए बिहार सरकार द्वारा संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी शिक्षा विभाग,योजना एवं विकास एवं श्रम संसाधन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से Bihar Student Credit Card Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं।  Bihar Student Credit Card Yojana  की संपूर्ण जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं। Bihar Student Credit Card Yojana 2022 Information Bihar Student Credit Card Scheme Deta

मैनपुरी में गोरक्षक को सांड़ ने मार डाला: सींग में फंसाकर फेंका, जमीन पर सिर के बल गिरने से मौत...

मैनपुरी में गोरक्षक को सांड़ ने मार डाला: सींग में फंसाकर फेंका, जमीन पर सिर के बल गिरने से मौत छुट्टा गोवंश जानलेवा साबित हो रहे हैं। मैनपुरी जिले की एक गोशाला में घुसे सांड़ ने गोरक्षक को पटककर मार डाला।   विस्तार मैनपुरी के घिरोर क्षेत्र में शनिवार की रात गोशाला में घुस आए निराश्रित गोवंश को भगाने के दौरान गोरक्षक पर सांड़ ने हमला कर दिया। गोरक्षक को उठाकर फेंक दिया, वह बिजली की केबल से टकराने के बाद सिर के बल जमीन पर जा गिरा। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। घिरोर थाना क्षेत्र के गांव नगला फत्ते निवासी 42 वर्षीय श्रीराम सिंह शनिवार की रात साथी गोरक्षक ब्रजमोहन के साथ गोशाला में सो रहा था। रात करीब 9:30 बजे कुछ निराश्रित गोवंश खाई पार कर गोशाला में घुस आए और वहां बंधे गोवंश को परेशान करने लगे। तभी श्रीराम जाग गए और उन्होंने लोहे का डंडा लेकर गोवंश को भगाना चाहा, इस दौरान पीछे से आए एक सांड़ ने उन्हें सींग में फंसाकर फेंक दिया।  सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त तोड़ा दम  श्रीराम ऊपर से गुजर रही बिजली की केबल से टकराने के

बड़ी खबर-भागलपुर में बम ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत, धमाकों से पांच किलोमीटर दूरी तक दहल गई धरती...

  बड़ी खबर-भागलपुर में बम ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत, धमाकों से पांच किलोमीटर दूरी तक दहल गई धरती... भागलपुर - बिहार के भागलपुर में गुरुवार की रात एक-एक कर कई धमाके हुए जिससे पूरा शहर दहल उठा। भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवली चक में देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अचनाक जोरदार धमाके से बम ब्लास्ट हुआ है। बम ब्लास्ट में बहुत तेज आवाज के साथ हुई जिसमें चार घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया जिसमें की 7 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी है।

बिहार विधानसभा पहुंचा JDU नेता खलील रिजवी की हत्या का मामला, विपक्ष के विधायको ने कहा हत्यारों पर जल्द हो कार्रवाई...

  बिहार विधानसभा पहुंचा JDU नेता खलील रिजवी की हत्या का मामला, विपक्ष के विधायको ने कहा हत्यारों पर जल्द हो कार्रवाई... बिहार विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा परिसर में जेडीयू नेता खलील रिजवी की हत्या का मामला उठाया. विपक्ष के नेताओं ने खलील रिजवी के हत्यारों को सजा देने की मांग की. इसके साथ ही विधायकों ने सरकार पर बिहार का भाजपाकरण करने का आरोप लगाया. सत्र के पहले दिन विधायकों ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी  विपक्ष के विधायकों ने जेडीयू नेता खलील अहमद की हत्या के साथ-साथ बेगूसराय के एक बैंक में महिला को कथित रूप से पैसे देने से पहले चेहरे से हिजाब हटाने के लिए कहे जाने का भी विरोध किया. इसके साथ ही शताब्दी स्तंभ में स्वास्तिक की जगह अशोक चक्र लगाने, विधानसभा पुस्तकालय में सावित्री बाई फुले की मूर्ति, फातिमा शेख के नाम पर पुस्तकालय का नामांकन करने की भी मांग की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने गांधी जी की मूर्ति तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान विधायक जनादेश का अपमान नहीं सहेगा बिहार, बीजेपी-जेडीयू याद रखो

बिहार जा रही झारखंड की युवती संग भाई ने किया इतना गंदा काम, नालंदा पहुंचने पर उड़ गए होश।।।

  बिहार जा रही झारखंड की युवती संग भाई ने किया इतना गंदा काम, नालंदा पहुंचने पर उड़ गए होश।।                   सांकेतिक तस्वीर मद्य निषेध विभाग में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने झारखंड से बिहार आ रही युवती के लिए यात्रा बुरा सपना बन गई। वह भी अपने सगे भाई की वजह से। नालंदा में युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। F बिहारशरीफ:   दोस्ती निभाने के चक्कर में एक भाई ने बहन की जिंदगी खराब कर दी। झारखंड से बिहार जाते समय उसके बैग में शराब की बोतल गिफ्ट पैक में बंद कर थमा दी। कहा कि इसे मेरे दोस्‍त को दे देना। बहन रांची से बिहारशरीफ आ रही थी। चूंकि गिफ्ट पैक भाई ने दिया था तो, चेक करने का सवाल ही नहीं था। लेकिन यही विश्‍वास उसके लिए घातक हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया है।   मद्य निषेध विभाग में सिपाही की परीक्षा देने आ रही थी युवती जानकारी के अनुसार युवती मद्य निषेध विभाग में स‍िपाही भर्ती की परीक्षा देने रांची से नालंदा आ रही थी। वह मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है। आते समय भाई ने गिफ्ट पैक उसकी बैग में रख दिया। कहा कि इसे मेरे दोस्‍त को दे देना। युवती को भाई पर कोई अव

यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत लड़कियों का अपरहण लगातार जारी शर्मनाक हरकत रसियन आर्मी के द्वारा।

यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत लड़कियों का अपरहण लगातार जारी शर्मनाक हरकत रसियन आर्मी के द्वारा। Patna :- यूक्रेन में एक भारतीय छात्र नवीन कुमार की मौत हो गई है। वह मेडिकल में चौथे साल का छात्र था। यह युद्ध अब अलग स्टेज पर पहुंच चुका है। रूस से मित्रवत संबंध के बाबजूद हम अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करवा पा रहे है। सन्तान के मर जाने की पीड़ा शायद मोदी जी महसूस नहीं कर पाएंगे, वो अब भी बनारस दौड़े पर है। मिशन गंगा चुनावी राजनीति की भेंट चढ़ चुका है।  विदेश नीति का कबाड़ा कर चुकी ये सरकार बस ढोंग करना जानती है.  लगातार वीडियो बनाकर भारतीय छात्राओं ने बताया कि कैसे आर्मी छात्राओं का अपरण करके ले जाती है जिसका अबतक कोई अता पता नहीं है।

माले विधायक दल के नेता महबूब आलम मृतक खलील रिजवी के परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोशा दिलाया।।

माले विधायक दल के नेता महबूब आलम मृतक खलील रिजवी के परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोशा दिलाया।। Bereau Chief of Bihar: जिला अध्यक्ष सीतामढ़ी इंसाफ मंच Er क़मर अफ़ज़ल महबूब आलम ने कल्याणपुर के बासुदेवपुर स्थित खलील हत्या स्थल का किया मुआयना, लोगों से की पूछताछ सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा आरएसएस का प्रयोग स्थल समस्तीपुर को बनने नहीं देगी माले एंटी मौब लिंचिंग एंड माईनोरीटी प्रोटेक्शन एक्ट बनाने को सरकार पर दबाब डालेंगे माले विधायक- महबूब आलम आरएसएस के नफरती राजनीति के खिलाफ बिहार सरकार श्वेत पत्र जारी करे- माले 28 फरवरी को माले विधायक करेंगे राजभवन मार्च- महबूब आलम खलील हत्याकांड के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर के मुसरीघरारी से 11 बजे निकलेगा न्याय मार्च समस्तीपुर, 27 फरवरी '22 भाकपा माले विधायक दल के नेता सह कटिहार के बलरामपुर विधायक महबूब आलम एवं पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने रविवार को मुसरीघरारी के रूपौली पहुंचकर मृतक मो० खलील रिजवी के भाई मो० सितारे, पिता मो० अयूब समेत अन्य परिजनों से

यूक्रेन में फंसी भारतीय छात्राओं को पाकिस्‍तानियों ने कहा- हमारे साथ चलो, तो जानिए क्‍या मिला जवाब जानें दिल

  यूक्रेन में फंसी भारतीय छात्राओं को पाकिस्‍तानियों ने कहा- हमारे साथ चलो, तो जानिए क्‍या मिला जवाब। Patna :- कंचन किशोर, आरा। Ukraine Russia News: यूक्रेन मेडिकल की पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों का पसंदीदा ठिकाना रहा है। वहां हजारों की तादाद में बिहार सहित भारत के तमाम राज्‍यों के छात्र पढ़ते हैं। रूस के साथ जंग के हालात में भी बिहार और तमाम राज्‍यों के हजारों छात्र-छात्रा यूक्रेन में फंसे हुए हैं। इनमें से कई छात्र-छात्रा वतन वापसी के लिए पैदल भी नजदीकी देश हंगरी, रोमानिया और पोलैंड की सीमा के लिए चल पड़ रहे हैं। इन देशों की सीमा में दाखिल होकर ये छात्र भारत लौटने की गुंजाइश तलाश रहे हैं। इस दौरान एक से बढ़कर एक हैरान करने वाली तस्‍वीरें सामने आ रही हैं। आरा की एक लड़की के पिता ने जागरण के साथ ऐसी ही कहानी साझा की। भारतीय एंबेसी से भी नहीं हो पा रहा है संपर्क, पाकिस्तानी बस आई लेने यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसी आरा की बेटियों ने बताया कि मीडिया में भारतीय उच्चायोग की सक्रियता की खबरें आ रही हैं, लेकिन उन लोगों का संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। उन लोगों ने अपनी स्थिति पर मेल भी किया, ल

Sitamarhi बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बररी फुलवरिया से लावारिश पल्सर मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई और काफ़ी

बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बररी फुलवरिया से लावारिश पल्सर मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई और काफ़ी  Sitamarhi :- बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बररी फुलवरिया से लावारिश पल्सर मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई और काफ़ी लोग जमा होगए  वार्ड नम्बर 8 में धुर के किनारे ब्लैक कॉलर का पल्सर गिरा हुआ देखा गया तभी गांव वालों ने स्थानीय थाना को सुचित किया वंही बाजपट्टी पुलिस ने पल्सर को कब्ज़े में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है  बाइक no BR01DM 3560

महिंदवाड़ा थाना के SI शादी की झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, पुलिस महकमे में मची हड़कंप।

  महिंदवाड़ा थाना के SI शादी की झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, पुलिस महकमे में मची हड़कंप। सीतामढ़ी | जिले में एक महिला ने SI पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की बात कही गई है। मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोपी SI शांति प्रकाश कुजुर को एसपी के आदेश पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। खाकी का दिखाता था धौंस। आरोपी पुलिसकर्मी फल बेचने वाली महिला को खाकी का भय दिखाता था। महिंदवाड़ा थाना में पदस्थापित शांति प्रकाश कुजूर को गिरफ्तार कर पुपरी थाना को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में 3 दिसंबर 2021 को पुपरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें कहा गया है कि जमादार शांति प्रकाश कुजूर द्वारा फल की दुकान लगाने के एवज में उसे घर में भोजन बनाकर खिलाने का जवाब दिया गया। इसी क्रम में एक जमादार की ओर से बाहर से खाना लाया गया, जिसमें नशा की दवा मिला दिया गया था। खाने के बाद महिला बेहोश हो गई, वह सुबह उठी तो अपने बगल में SI को सोए तथा अपने को नग्न अवस्था में पाए जाने पर हल्ला किया। इसके बाद आरोपी ने शादी और बच्चों के भरण पोषण करन

UP: अल्ताफ का शव कब्र से निकाला जाए', कासंगज केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट का अहम आदेश।।

  अल्ताफ का शव कब्र से निकाला जाए', कासंगज केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट का अहम आदेश।। UP :- उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस लॉकअप में अल्ताफ नाम के युवक की मौत के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अहम आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि अल्ताफ का दोबारा से पोस्टमार्टम किया जाए. ये पोस्टमार्टम दिल्ली स्थित एम्स में होगा. पिछले साल 9 नवंबर को अल्ताफ की मौत के बाद उसके घरवालों ने पुलिस पर सवाल उठाए थे. पुलिस का कहना था कि अल्ताफ ने लॉकअप में बने टॉयलेट के अंदर लगे नल से अपनी जैकेट के हुड में लगी डोरी को फंसाया और अपना गला घोंटने की कोशिश की. पुलिस ने ये भी बताया था कि काफी देर तक अल्ताफ के वापस ना आने पर पुलिसकर्मी अंदर गए. वहां उन्होंने अल्ताफ को बेहोश पाया. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. बाद में उस टॉयलेट का फोटो भी सामने आया जिसमें प्लास्टिक का नल फर्श से महज डेढ़ दो फीट की ऊंचाई पर लगा था. इसके बाद ही पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठे थे. एम्स में पोस्टमार्टम इस मामले की सुनवाई करते हुए गुरुवार 10 फरवरी को जस्टिस अंजनी कुमार मिश्रा और जस्टिस दीपक वर्मा

मखदुमियां उर्दू मध्य विद्यालय को अविलंब जमीन मुहैया कराने के साथ भवन का निर्माण कराए सरकार: जफर आज़म

 * मखदुमियां उर्दू मध्य विद्यालय को अविलंब जमीन मुहैया कराने के साथ भवन का निर्माण कराए सरकार: जफर आज़म* * इंसाफ मंच की उर्दू प्रकोष्ठ तहरीक-ए-फरोग उर्दू टीम ने उर्दू मध्य विद्यालय मखदुमियां का दौरा किया* *स्थापना के सौ साल बाद भी अपने भवन के इंतजार में उर्दू मध्य विद्यालय मखदुमियां* Muzaffarpur : शहर के जूरन छपरा रोड नंबर चार सिस्थ उर्दू मध्य विद्यालय मखदुमियां का सोमवार को इंसाफ मंच की उर्दू प्रकोष्ठ तहरीक-ए-फरोग उर्दू की टीम ने इंसाफ मंच बिहार के उपाध्यक्ष ज़फ़र आज़म के नेतृत्व में दौरा किया। जफर आज़म ने बताया कि उर्दू मध्य विद्यालय मखदुमियां को 2022 में सौ साल हो रहा है। अबतक यह अपने भवन का इंतजार कर रहा है।इसकी स्थापना 1922 में हुई थी।2014 तक यह स्कूल योगियामठ सहित अन्य कई जगहों पर किराये के मकान में चलता रहा। जब स्कूल को अपना भवन नही मिला तो योगियामठ सिस्थ 11 नंबर वार्ड से इस स्कूल को जुरन छपरा मध्य विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया। उक्त विद्यालय की भी हालात सही नही है। छात्राओं के लिए ढंग का न क्लास रूम है। और नही शौचालय की व्यवस्था है।इस के बावजूद विद्यालय परिसर के दो छोटे छोटे क

ओवैसी ने काफिले पर हमले का किया दावा, AIMIM सांसद की गाड़ी में लगीं गोलिया।।

  ओवैसी ने काफिले पर हमले का किया दावा, AIMIM सांसद की गाड़ी में लगीं गोलिया।। UP मेरठ से दिल्ली जा रहे आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले की खबर है। हैदराबाद के सांसद ने कहा है कि उनकी गाड़ी पर गाजियाबाद के डासना में 3-4 राउंड फायरिंग की गई। उन्होंने खुद को महफूज बताया है। ओवैसी में कार में गोलियों के निशान दिखाते हुए तस्वीर भी ट्वीटर पर साझा की है।  ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, ''कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। 4 राउंड फायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं। अलहमदु’लिलाह।'' पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।  ओवैसी ने दिल्ली पहुंचकर मीडिया से बातचीत करते हुए घटना का पूरा ब्यौरा दिया। ओवैसी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उनके साथ चार गाड़ियां थीं। पिलखुआ के टोलगेट के पास गाड़ी स्लो हुई, उसी दौरान तेज आवाज हुई। हमारी गाड़ी में बैठे लोगों ने कहा कि हमला हो रहा है। जब हम निकल रहे थे फिर

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue