रुन्नी सैदपुर में फिर एक हत्या, प्रखंड हो रहे क्राइम से लोग दहसत में।। रि पोर्टर: Er क़मर अफ़ज़ल रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कौड़िया लालपुर पंचायत के कोदरिया ग्राम निवासी पुकार राय के पुत्र मनीष राय उर्फ बेलवा 25 वर्ष की हत्या रॉड से मारकर कौड़िया निवासी उमाशंकर यादव उर्फ मुंशी जी के पुत्र अनिल कुमार यादव ने कर दिया। घटना के अंजाम का कारण है। सड़क पर साईकिल का चैन उतर जाने से मृतक मनीष चैन चढ़ा रहा था। उसी कड़ी में अनिल कुमार यादव अपने जेसीबी के साथ पूरा दल - बल के साथ घटनास्थल से गुजरने का प्रयास कर रहा था। मृतक को साईकिल का चैन चढ़ाने में विलम्ब हुआ। जिसके कारण अनिल कुमार यादव जेसीबी से रॉड निकाल कर के मनीष राय उर्फ बेलवा के ऊपर वार कर दिया। मनीष राय उर्फ बेलवा की मौत मौके पर ही हो गई। घटना शनिवार की संध्या 9:30 बजे की है। पुलिस लाश को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है। मनीष की हत्या होने से कोदरिया ग्राम में शोक की लहर तो दौड़ ही गई है। साथ ही साथ सब लोग मर्माहत की स्थिति में अभी जीवन व्यतीत कर रहा है।