बिहार विधानसभा पहुंचा JDU नेता खलील रिजवी की हत्या का मामला, विपक्ष के विधायको ने कहा हत्यारों पर जल्द हो कार्रवाई...
बिहार विधानसभा पहुंचा JDU नेता खलील रिजवी की हत्या का मामला, विपक्ष के विधायको ने कहा हत्यारों पर जल्द हो कार्रवाई...
बिहार विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा परिसर में जेडीयू नेता खलील रिजवी की हत्या का मामला उठाया. विपक्ष के नेताओं ने खलील रिजवी के हत्यारों को सजा देने की मांग की. इसके साथ ही विधायकों ने सरकार पर बिहार का भाजपाकरण करने का आरोप लगाया. सत्र के पहले दिन विधायकों ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी
विपक्ष के विधायकों ने जेडीयू नेता खलील अहमद की हत्या के साथ-साथ बेगूसराय के एक बैंक में महिला को कथित रूप से पैसे देने से पहले चेहरे से हिजाब हटाने के लिए कहे जाने का भी विरोध किया. इसके साथ ही शताब्दी स्तंभ में स्वास्तिक की जगह अशोक चक्र लगाने, विधानसभा पुस्तकालय में सावित्री बाई फुले की मूर्ति, फातिमा शेख के नाम पर पुस्तकालय का नामांकन करने की भी मांग की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने गांधी जी की मूर्ति तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान विधायक जनादेश का अपमान नहीं सहेगा बिहार, बीजेपी-जेडीयू याद रखो वोटों का अंतर केवल 12 हजार, हिजाब के नाम पर बेगूसराय में मुस्लिम महिला का उत्पीड़न क्यों? जैसे नारे लगाए.
अपहरण के बाद हुई थी जेडीयू नेता की हत्या
दरअसल जेडीयू नेता खलील रिजवी की 16 फरवरी को अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. 16 फरवरी को अपहरण के बाद उनकी पत्नी को फोन करके अपहरणकर्ताओं ने 2.75 लाख रूपए रिजवी के खाते में जमा करने के लिए कहा था और पैसे नहीं जमा करने पर किडनी बेच देने की धमकी दी थी. इसके बाद खलील रिजवी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने विपुल कुमार नामक शख्स को गिरफ्तार किया था और उसकी निशानदेही पर 18 फरवरी को खलील का अधजला शव बरामद किया था
बीफ खाने के आरोप में जेडीयू नेता की हत्या?
इसके बाद मामले में तब मोड़ आया जब 21 फरवरी को सोशल मीडिया पर खलील से मारपीट और धार्मिक भावना भड़काने वाला वीडियो पोस्ट किया था. तब आरोप लगा था कि बीफ खाने के आरोप में खलील की मॉब लिंचिग में हत्या की गई. वीडियो वायरल होने के बाद तेजस्वी ने सरकार पर निशाना साधा था तो वहीं आरजेडी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सरकार पर सवाल उठाए थे. तो वहीं पुलिस ने इस वीडियो का गलत बताया था और कहा था कि मामले को सांप्रदायिक रंग देने की साजिश आरोपियों ने की है.
क्लिक करें https://youtu.be/jaMavitdQzU
Comments
Post a Comment