रुन्नी सैदपुर सड़क दुर्घटना NH 77 पर कार सवार दो लोगों की हालत नाज़ुक।
घायल व छतिग्रस्त कार
Runni Saidpur:- रून्नीसैदपुर बिजली ऑफिस के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी दो जख्मी बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रुदौली निवासी मो गुलाम के पुत्र मो तारिक और गाड़ी चालक रतवारा भासेपुर निवासी मो हासिम के पुत्र मो रहमद नदाफ के रूप में पाया गया है। दोनो को स्थानीय प्रशासन घायलों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रुन्नी सैदपुर से बेहतर इलाज के लिए SKMCH मुजफ्फरपुर रेफर किया गया।
NH 77 मुज़फ्फरपुर - सीतामढ़ी आए दिन सड़क दुर्घटना में मासूम लोगों की जान चली जाती है। ये सड़क अब तक हजारों निर्दोष लोगों की जान ले चुका है। स्थानीय युवा समाजसेवी, ज़िला अध्यक्ष सीतामढ़ी (इंसाफ मंच) और पूर्व जिला परिषद् प्रतिनिधी रुन्नी सैदपुर क्षेत्र संख्या 10, 11 के नेता इंजीनियर कमर अफ़ज़ल उर्फ राजू ने सरकार से मांग की है कि NH 77 को शीघ्र ही फॉर लेन बनाया जाय जिससे लोगो की प्राण की रक्षा हो सके।
Good
ReplyDelete