माले विधायक दल के नेता महबूब आलम मृतक खलील रिजवी के परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोशा दिलाया।।
Bereau Chief of Bihar: जिला अध्यक्ष सीतामढ़ी इंसाफ मंच Er क़मर अफ़ज़ल
महबूब आलम ने कल्याणपुर के बासुदेवपुर स्थित खलील हत्या स्थल का किया मुआयना, लोगों से की पूछताछ
सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा आरएसएस का प्रयोग स्थल समस्तीपुर को बनने नहीं देगी माले
एंटी मौब लिंचिंग एंड माईनोरीटी प्रोटेक्शन एक्ट बनाने को सरकार पर दबाब डालेंगे माले विधायक- महबूब आलम
आरएसएस के नफरती राजनीति के खिलाफ बिहार सरकार श्वेत पत्र जारी करे- माले
28 फरवरी को माले विधायक करेंगे राजभवन मार्च- महबूब आलम
खलील हत्याकांड के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर के मुसरीघरारी से 11 बजे निकलेगा न्याय मार्च
समस्तीपुर, 27 फरवरी '22
भाकपा माले विधायक दल के नेता सह कटिहार के बलरामपुर विधायक महबूब आलम एवं पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने रविवार को मुसरीघरारी के रूपौली पहुंचकर मृतक मो० खलील रिजवी के भाई मो० सितारे, पिता मो० अयूब समेत अन्य परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए सड़क से सदन तक संघर्ष के जरिये न्याय दिलाने का भरोशा दिलाया. पुनः वे कल्याणपुर के बासुदेवपुर स्थित खलील रिजवी हत्या स्थल पर पहुंचकर जगह का मुआयना के साथ बगलगीर से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ईकट्ठा किया.
तत्पश्चात महबूब आलम ने समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 16 फरवरी को आरएसएस के गुंडे खलील रिजवी को अपहरण कर ले जाते हैं. परिजनों के शिकायत पर 17 फरवरी को उनका अधजला शरीर को यूरिया, नमक डालकर दफनाया गया गड्ढा से निकाला जाता है. अब भी उनकी मोटरसाइकिल गायब है. मुसरीघरारी थाना में 29/2022 मुकदमा दर्ज किया जाता है. आंदोलन के दबाव में पुलिस 4 आरोपियों को गिरफ्तार की है. अन्य आरोपी फरार है. सोशल साइट्स खंगालने एवं जमीनी जानकारी के अनुसार सभी आरोपी आरएसएस के अनुषांगिक संगठनों से जुड़े हैं. सरकार के ईशारे पर समस्तीपुर जिला प्रशासन घटना को भटकाने की कोशिश में लगी है जबकि खलील रिजवी जदयू के सक्रिय कार्यकर्ता थे. भाकपा माले इस घटना की निंदा करते हुए तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी करने, स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने, मृतक के परिजनों को 20 लाख रूपये मुआवजा एवं एक सदस्य को नौकरी देने की मांग सरकार से की.
भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भाकपा माले सरकार पर एंटी मौब लींचि़ंग एंड माईनोरीटी प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग करेगी. उन्होंने कहा कि आरएसएस अपने अनुषांगिक संगठनों के द्वारा समस्तीपुर को नफरत की राजनीति का प्रयोग भूमि बनाना चाहती है भाकपा माले व्यापक जनता को एकत्रित कर उनके नापाक मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी. श्री झा कहा कि आरएसएस के नफरत की राजनीति के खिलाफ एवं इनके नफरती कार्यक्रमों की जांच- पड़ताल कर श्वेत पत्र जारी करे.
माले नेता ने कहा कि 28 फरवरी को माले विधायक विपक्षी विधायकों को साथ लेकर राजभवन मार्च करेंगे एवं संपूर्ण बिहार के जिला मुख्यालयों में खलील रिजवी हत्याकांड के खिलाफ न्याय मार्च निकाला जाएगा.
मौके पर माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा, बंदना सिंह, फूल बाबू सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राम कुमार, दिनेश कुमार, अमित कुमार, सुखलाल यादव आदि मौजूद थे.
Comments
Post a Comment