यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत लड़कियों का अपरहण लगातार जारी शर्मनाक हरकत रसियन आर्मी के द्वारा।
Patna:- यूक्रेन में एक भारतीय छात्र नवीन कुमार की मौत हो गई है। वह मेडिकल में चौथे साल का छात्र था। यह युद्ध अब अलग स्टेज पर पहुंच चुका है। रूस से मित्रवत संबंध के बाबजूद हम अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करवा पा रहे है। सन्तान के मर जाने की पीड़ा शायद मोदी जी महसूस नहीं कर पाएंगे, वो अब भी बनारस दौड़े पर है। मिशन गंगा चुनावी राजनीति की भेंट चढ़ चुका है।
विदेश नीति का कबाड़ा कर चुकी ये सरकार बस ढोंग करना जानती है.
लगातार वीडियो बनाकर भारतीय छात्राओं ने बताया कि कैसे आर्मी छात्राओं का अपरण करके ले जाती है जिसका अबतक कोई अता पता नहीं है।
Comments
Post a Comment