Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अल्पसंख्यक

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

रुन्नीसैदपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पूरी 18 से 24 नवंबर तक भरे जाएंगे नामांकन

रुन्नीसैदपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पूरी  18 से 24 नवंबर तक भरे जाएंगे नामांकन   अपराधी घोषित व्यक्ति न तो चुनाव में खड़े हो सकते है और न ही प्रस्तावक बन सकते है; प्रखंड विकास अधिकारी धनंजय कुमार ने कहा रुन्नीसैदपुर । बिहार में पंचायत चुनाव के 6 चरणों के लिए मतदान हो चुका है। ग्यारहवे ओर अंतिम चरण के लिये रुन्नीसैदपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है। इसके लिये ज़िला प्रशासन ने अपनी ओर से सभी तैयारिया कर ली है । रुन्नीसैदपुर के प्रखंड विकास अधिकारी धनंजय कुमार ने इस संबंध में बताया कि चुनाव के लिए विधिवत उद्घोषणा आगामी 17 नवंबर को की जायेगी।इसके साथ ही दूसरे दिन यानी कि 18 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।   18 से 24 नवंबर तक होगा नामांकन  श्री धनंजय कुमार ने बताया कि जो भी लोग पंचायत चुनाव में भाग लेना चाहते है । वे 11 पेज के निर्धारित प्रपत्र में अपना बॉयोडाटा सभी कॉलोमो में भरकर प्रखंड कार्यालय में जमा कर सकते है । इसके लिए अभ्यर्थी को अपने प्रस्तावक के हस्ताक्षर तथा अन्य जानकारी के साथ 4 बिन्दुओ में शपथ पत्र भरना ज़रूरी होगा। प्रस्तावक अभ्यर्थी का सगा संबंध

रुन्नी सैदपुर: तरमा - मेहसौल में दुर्घटना का शिलशिला जारी, बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मारी मौत।

  रुन्नी सैदपुर: तरमा - मेहसौल में दुर्घटना का शिलशिला जारी, बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मारी मौत। रुन्नी सैदपुर : प्रखंड में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से लोग परेशान हो रहे है। आज एक वृद्ध फजले करीम दुकान के पास खड़ा था कि अचानक अनियंत्रित बाइक ने ठोकर मारदी जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। ठोकर लगने के बाद ग्रामीणों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुन्नी सैदपुर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित करदिया गया। सीतामढ़ी - पुपरी  सड़क पर रोज प्रशासनिक अधिकारियों तथा वाहन चालकों की गलती से रोज कोई न कोई इस दुनिया से अलविदा हो जाता है। जिससे क्षैत्रवासियों के बीच रोष का माहौल है। युवा समाजसेवी, जिला परिषद् उम्मीदवार प्रतिनिधि तथा जिला अध्यक्ष सीतामढ़ी (I.M.) इंजीनियर क़मर अफ़ज़ल प्रशासन से अनुरोध किया है कि घनी आबादी वाले क्षैत्र में साइन बोर्ड तथा जेबरा क्रॉसिंग की व्यवस्था किया जाए, जिससे दुर्घनाओ को रोका जा कसके। बड़ी गाड़ी पार्किंग लाइट जलाकर खरी नहीं करता है तथा सैदपुर से पुपरी तक कही भी रोड साई बोर्ड नही है स्कूल के सामने जेबरा क्रॉसिंग नहीं होने के कारण है ही दिनांक 04/09/2021 मेहसौल

पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत को हत्या बताने वाले उसके पिता अब क्या बोल रहे?

  कासगंज: पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत को हत्या बताने वाले उसके पिता अब क्या बोल रहे? (बाएं) अल्ताफ के पिता, अल्ताफ (बीच में) और एसपी रोहन प्रमोद. (तस्वीरें इंडिया टुडे, ट्विटर से साभार हैं.) उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस हिरासत में मोहम्मद अल्ताफ नाम के युवक की मौत का मामला अब गर्माता दिख रहा है. मंगलवार 9 नवंबर को कासगंज (Kasganj) की सदर कोतवाली में अल्ताफ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. पुलिस ने उसे एक लड़की को भगाकर ले जाने के आरोप में हिरासत में लिया था. उसकी मौत के बाद सामने आई पुलिस की थ्योरी तो सवालों के घेरे में ही अब पीड़ित के पिता भी अपने पिछले बयान से पलटते दिखे हैं. हालांकि अल्ताफ के अन्य परिजनों ने पुलिस पर डरा-धमका कर बयान बदलवाने का आरोप लगाया है. क्या है पुलिस की थ्योरी? कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने एक बयान जारी कर कहा कि अल्ताफ ने अपनी जैकेट की डोरी को लॉकअप के टॉयलेट के नल से बांधकर आत्महत्या की है. बोत्रे ने कहा, “कोतवाली कासगंज में 363 और 366 IPC के एक प्रकरण के संदर्भ में अल्ताफ पुत्र चांद मियां को पूछताछ के लिए लाया गया था. उसने टॉयलेट जाने का अनुर

ग्यारहवीं शरीफ कैसै मनाया जाता है - रिवाज एवं परंपरा......

  ग्यारहवीं शरीफ कैसै मनाया जाता है - रिवाज एवं परंपरा रायपुर। शहर काजी मौलाना मोहम्मद अली फारूखी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 30वे चांद के हिसाब से ग्यारहवीं शरीफ आगामी 17 नवंबर को होगी। इस दिन सरकार बगदाद हज़रत गौसे पाक रदियो ताला अन्हा के नाम से फातिहा दिलाने से बरकत रहती है। हज़रत गौस पाक ने अपनी तमाम ज़िन्दगी दिनों इस्लाम और मिल्लत की खिदमत में गुजारी। दुनिया उनका एहतेराम करती है। ग्यारहवीं की शब में तमाम रात लोग इबादतों में गुजारते है । ग्यारहवीं शरीफ सुन्नी मुस्लिम संप्रदाय द्वारा मनाये जाने वाला एक प्रमुख पर्व है। जिसे इस्लाम के उपदेशक और एक महान संत अब्दुल क़ादिर जीलानी के याद में मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि वह पैगंबर मोहम्मद के वंशज थे क्योंकि उनकी माँ इमाम हुसैन की वंसज थी, जोकि पैगंबर मोहम्मद के पोते थे। उन्हें इस्लाम को पुनर्जीवित करने वाले व्यक्ति के रुप में भी जाना जाता है क्योंकि अपने उदार व्यक्तित्व और सूफी विचारधारा द्वारा उन्होंने कई लोगो को प्रभावित किया। इसके साथ ही अब्दुल कादिर सुफी इस्लाम के भी संस्थापक थे। उनका जन्म 17 मार्च 1078 ईस्वी को गीलान राज

बिहार के मुजफ्फरपुर में पेट्रोलियम प्लांट शुरू, छह रुपये के प्लास्टिक से बनेगा 70 रुपये का डीजल-पेट्रोल।।।।

  बिहार के मुजफ्फरपुर में पेट्रोलियम प्लांट शुरू, छह रुपये के प्लास्टिक से बनेगा 70 रुपये का डीजल-पेट्रोल। Runni saidpur : बिहार के मुजफ्फरपुर में देश का पहला प्लास्टिक से पेट्रोलियम बनाने वाला प्लांट शुरू हो गया है‌।‌ मात्र 6 रुपए के प्लास्टिक से 70 रुपए का डीजल-पेट्रोल बनेगा। मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के खरौना में प्लास्टिक कचरा से डीजल-पेट्रोल तैयार करने बाली प्लांट का उद्घाटन राज्य सरकार में भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने किया। मंत्री ने प्लांट से बने 10 लीटर डीजल भी खरीदा। प्लास्टिक कचरे से डीजल-पेट्रोल बढ़ाने वाली प्रक्रिया को समझने के लिए लोगों में उत्साह दिखा और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी रही। देश का पहला प्लांट होगा जहां कचरे से डीजल-पेट्रोल तैयार होगा।ग्रैविटी एग्रो एन्ड इनर्जी के देखरेख में इसे बनाया गया है। प्लांट के फाउंडर और ग्रैविटी एग्रो एन्ड इनर्जी के सीईओ आशुतोष मंगलम ने कहा कि रोजाना 150 लीटर डीजल और 130 लीटर पेट्रोल तैयार होगा। इसकी विधि के बारे में समझाते हुए कहा कि कचरा को ब्यूटेन में बदला जाएगा फिर इसे आइसो ऑक्टेन का रूप दिया जाएगा। इसके बाद जरुरी तापमान से आइसो ऑक्टेन

BPSC: दो बच्चों की मां ने घर के काम के साथ की तैयारी, अब बनेंगी बिहार में अफसर......

  BPSC: दो बच्चों की मां ने घर के काम के साथ की तैयारी, अब बनेंगी बिहार में अफसर ग्रामीण परिवेश में मुस्लिम महिलाओं को पर्दे के भीतर रहने की विचारधारा को तोड़कर तब्बू खातून एक मिसाल बन गई हैं. उनके हौसले और कुछ करने की तमन्ना ने सभी चुनौतियों को आड़े हाथ लिया और सकारात्मक सोच व परिवार के सहयोग से धोबवालीया गांव की बेटी ने बीपीएससी में पहली बार में ही सफलता पाई. तब्बू खान ने इस परीक्षा में पास होकर गांव की युवा पीढ़ी को एक सीख भी दी है.   गोपालगंज जिले के माझा प्रखंड के धोबवलीया गांव के हबीबुल रहमान की बेटी तब्बू खातून ने कम संसाधन व दो बच्चों की मां की जिम्मेदारी निभाते हुए बीपीएससी की परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की है. तब्बू के सफलता मिलते ही पूरे गांव और परिवार में खुशी की लहर है. सभी एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही अपनी सफलता पर तब्बू और उसके पति फूले नहीं समा रहे हैं. कहते हैं कि जब मंजिल तय हो तो किसी भी मुश्किल परिस्थितियों से गुजरने के लिए आप तैयार रहते हैं . धोबवलीया गांव निवासी हबीबुल रहमान की बेटी तब्बू ने  कुछ ऐसा ही कर दिखाया

बाबर आज़म ने सानिया मिर्ज़ा को बताया सबसे पसंदीदा भाभी, सानिया ने दिया इसका मुँहतोड़ जवाब !......

  बाबर आज़म ने सानिया मिर्ज़ा को बताया सबसे पसंदीदा भाभी, सानिया ने दिया इसका मुँहतोड़ जवाब ! दोस्तों हमारी खेल की इस दुनिया में लोग जीतना महत्व क्रिकेट को देते है, शायद ही उतना महत्व किसी और खेल को देते हो। लेकिन टेनिस एक ऐसा खेल है, जो लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है। इस खेल की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा जिनके पीछे एक समय में पूरा हिंदुस्तान पागल था। और बहुत से लोग आज भी सानिया को देखने के लिए पागल रहते है। इंडिया वाले जब सानिया का नाम सुनते है, खुशी से पागल हो जाते है, और हम सभी को सानिया पर गर्व होता है। बता दे, की सानिया मिर्जा टेनिस की बहुत पॉपुलर खिलाड़ी है। जिन्होंने टेनिस के बहुत से अवार्ड अपने नाम किए, और पुरी दुनिया का नाम रोशन किया। जिसके चलते सानिया न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में बहुत पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी है। बता दे, की सानिया टेनिस की बहुत उम्दा खिलाड़ी है, जिसके चलते आलम ये है, की सानिया लोगो की पसंदीदा खिलाड़ी है। लेकिन हर सफल हुए इंसान के साथ कभी न कभी कोई उसकी जिंदगी में उतार चढाव तो आता ही है, जैसे सानिया की जिंदगी ने तब आया, जब उन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेट खिला

जनता के चहेते इंजीनियर कमर अफ़ज़ल उर्फ राजू ने जिला परिषद सदस्य चुनाव में पेश की अपनी दावेदारी।

  युवाओ के चहेते इंजीनियर कमर अफ़ज़ल उर्फ राजू ने जिला परिषद सदस्य चुनाव में पेश की अपनी दावेदारी। सभी वर्ग के लोगो का मिल रहा समर्थन रुन्नीसैदपुर ( सीतामढ़ी):  बिहार में जिला परिषद के लिए चुनाव होने जा रहे है । ऐसे में जहाँ कुछ स्थानों पर कई बार सदस्य रहे प्रत्याशी चुनाव की तैयारी कर रहे वही एक युवा चेहरा भी सबका ध्यान खीच रहा । वो चेहरा है रक्सिया निवासी इंजीनियर क़मर अफ़ज़ल का । यू तो कमर अफ़ज़ल शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में काफी सालो से काम कर रहे है मगर इस बार उन्होंने जिला परिषद सदस्य के लिए अपनी दावेदारी पेश की है । युवाओ के बीच राजू नाम से पहचान रखने वाले कमर इलाके में अपने काम के लिए ही जाने जाते है । पिछले 12 सालों से उन्होंने छात्रों को विभिन्न छात्र वृत्तिया दिलाने के लिए जागरूक किया और आगे आकर लगातार छात्रवृत्ति दिलाने कार्य किया है । इसके साथ ही पढ़ाई में किसी भी विद्यार्थी को कोई दिक्कत आती है तो मार्गदर्शन के लिए राजू सदैव उपलब्ध रहते है । तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाओं को 25 हजार की राशी दिलाना हो या छात्राओं को अलग से बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति दिलाते है , उन्होंने समाज

49 जिप सदस्यों का रिजल्ट जारी, देखें कौन-कौन हैं विजेता:सीतामढ़ी, मुंगेर, समस्तीपुर, भोजपुर, रोहतास, मधुबनी समेत कई जिलों से 49 जिप सदस्य चयनित

  49 जिप सदस्यों का रिजल्ट जारी, देखें कौन-कौन हैं विजेता: सीतामढ़ी, मुंगेर, समस्तीपुर, भोजपुर, रोहतास, मधुबनी समेत कई जिलों से 49 जिप सदस्य चयनित  , सीतामढ़ी के पुपरी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 34 से जीतीं करोड़ों की चोरी के आरोपी की पत्नी गुलशन परवीन। बिहार पंचायत चुनाव के 5वें चरण की सीटों पर आज मतगणना चल रही है। आज और कल दो दिन होने वाली मतगणना में जिला परिषद् की 49 सीटों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल 124 जिला परिषद सदस्य का चुनाव हुआ है। हालांकि, अब तक इनका परिणाम आ चुका है। इनमें सबसे अधिक चर्चा 12 राज्यों के वांटेड की पत्नी गुलशन परवीन की रही। वह सीतामढ़ी के पुपरी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 34 से जीती हैं। यहां देखिए जिला परिषद सदस्य का परिणाम सीतामढ़ी के पुपरी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 33 से संदीप ठाकुर बने विजेता सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड के जिला परिषद संख्या 29 से प्रवीण कुमार बने विजेता सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड के जिला परिषद संख्या 30 से देवेंद्र कुमार यादव बने विजेता सहरसा के सौर बाजार प्रखंड के जिला परिषद संख्या 15 से मधु लता कुमारी बन

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue