युवाओ के चहेते इंजीनियर कमर अफ़ज़ल उर्फ राजू ने जिला परिषद सदस्य चुनाव में पेश की अपनी दावेदारी।
रुन्नीसैदपुर ( सीतामढ़ी): बिहार में जिला परिषद के लिए चुनाव होने जा रहे है । ऐसे में जहाँ कुछ स्थानों पर कई बार सदस्य रहे प्रत्याशी चुनाव की तैयारी कर रहे वही एक युवा चेहरा भी सबका ध्यान खीच रहा । वो चेहरा है रक्सिया निवासी इंजीनियर क़मर अफ़ज़ल का । यू तो कमर अफ़ज़ल शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में काफी सालो से काम कर रहे है मगर इस बार उन्होंने जिला परिषद सदस्य के लिए अपनी दावेदारी पेश की है ।
युवाओ के बीच राजू नाम से पहचान रखने वाले कमर इलाके में अपने काम के लिए ही जाने जाते है । पिछले 12 सालों से उन्होंने छात्रों को विभिन्न छात्र वृत्तिया दिलाने के लिए जागरूक किया और आगे आकर लगातार छात्रवृत्ति दिलाने कार्य किया है । इसके साथ ही पढ़ाई में किसी भी विद्यार्थी को कोई दिक्कत आती है तो मार्गदर्शन के लिए राजू सदैव उपलब्ध रहते है । तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाओं को 25 हजार की राशी दिलाना हो या छात्राओं को अलग से बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति दिलाते है , उन्होंने समाज के वंचित वर्ग के लोगो को कोरॉना काल में राशन उपलब्ध कराने के लिए भी हमेशा सहयोग किया है । उनका द्वार ऐसे लोगो के लिए हमेशा खुला रहता है ।``जाको राखे साइयां, मार सके न कोई``
युवाओ के बीच राजू नाम से पहचान रखने वाले कमर इलाके में अपने काम के लिए ही जाने जाते है । पिछले 12 सालों से उन्होंने छात्रों को विभिन्न छात्र वृत्तिया दिलाने के लिए जागरूक किया और आगे आकर लगातार छात्रवृत्ति दिलाने कार्य किया है । इसके साथ ही पढ़ाई में किसी भी विद्यार्थी को कोई दिक्कत आती है तो मार्गदर्शन के लिए राजू सदैव उपलब्ध रहते है । तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाओं को 25 हजार की राशी दिलाना हो या छात्राओं को अलग से बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति दिलाते है , उन्होंने समाज के वंचित वर्ग के लोगो को कोरॉना काल में राशन उपलब्ध कराने के लिए भी हमेशा सहयोग किया है । उनका द्वार ऐसे लोगो के लिए हमेशा खुला रहता है ।``जाको राखे साइयां, मार सके न कोई``
लोगों की दुआओं के कारण तीन बार जानलेवा सड़क दुर्घटनाओं में जान बचसका है, लोगो को बुनियादी समस्यायों से निजात दिलाने की बात हो या किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो कमर अफ़ज़ल उन्हें उचित सहयोग देने हमेशा तत्पर रहते है। आवास संबंधी समस्या हो, गरीब लड़कियों की शादी या बाढ़ राहत की बात हो गांव के लोगो को राजू का साथ हमेशा मिलता है । वे गांव के पढे लिखे इंजीनियर युवा है। जिन्होंने बड़ी बड़ी नौकरी छोड़कर ज़िला परिषद सदस्य चुनाव लड़ने का इरादा किया है । उनके इस कार्य मे उनके दोस्तों की हौसला अफजाई के साथ ही बड़ो का आशीर्वाद ओर छोटो का स्नेह लगातार मिल रहा है ।
सीतामढ़ी ज़िला परिषद रुन्नीसैदपुर क्षेत्र संख्या 11 से उन्होंने अपनी चुनावी भागीदारी पेश की है । रुन्नीसैदपुर में उन्हें सभी वर्ग के लोगो का समर्थन मिल रहा है । युवाओ के साथ ही समाज के लिए बेहतर कार्य करने की ललक ने उन्हें ज़िला परिषद चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है । चुनाव के लिए अभी हालांकि काफी समय है मगर शुरुवात में ही इंजीनियर कमर अफ़ज़ल (राजू) को लोगो का लगातार समर्थन मिल रहा है ।
इससे उनमे जोश और आत्मविश्वास देखते ही बन रहा है । रुन्नीसैदपुर क्षेत्र संख्या 11 के लोगो के समर्थन और आशीर्वाद के बदौलत ज़िला परिषद सदस्य के रूप में अपनी जीत के प्रति काफी आश्वस्त नज़र आ रहे है । युवावों वंचित वर्ग के लोगो के साथ ही सभी बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से उन्हें जीत अवश्य मिलेगी ऐसा उनका विश्वास है ।
जिससे वे सभी की समस्याओं के निराकरण के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर सकेंगे।
Comments
Post a Comment