Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

राजकीय पशु की प्रतिमा को चार महीनों से अनावरण का इंतजार *मेटल से बनाकर ढांक दिया गया, फटने लगा है प्लास्टिक*

राजकीय पशु की प्रतिमा को चार महीनों से अनावरण का इंतजार मेटल से बनाकर ढांक दिया गया, फटने लगा है प्लास्टिक रायपुर। पंडरी मार्ग पर खालसा स्कूल के सामने बनाए गए चौक पर राजकीय पशु वन भैंसा की प्रतिमा स्थापित कर इसे प्लास्टिक से ढांक कर रख दिया गया है। चार महीनों से भी अधिक समय हो जाने के कारण प्लास्टिक भी फटने लगा है। प्रदेश के पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि भाजपा सरकार राजकीय पशु वन भैंसा की प्रतिमा का अनावरण नहीं कर पा रही है। इससे राजकीय पशु के प्रति राज्य सरकार का उदासीन रवैया उजागर होता है । उन्होंने बताया है कि मेटल का वन भैंसा बनाकर इसे खालसा स्कूल के सामने बने चौक पर स्थापित किया गया हैं। वन भैंसा की प्रतिमा महीनों से अनावरण का इंतजार कर रही है। मोहम्मद अकबर ने कहा कि वन भैंसा की प्रतिमा देखकर लोग राजकीय पशु के बारे में जान सकेंगे। लेकिन राज्य सरकार राजकीय पशु के बारे में जानकारी देने गंभीर नहीं है। यहां पाए जाते हैं राजकीय पशु  वन भैंसा उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद में पाए जाते हैं। उदंती अभ्यारण्य में वन भैंसों की संख्या 09 है। राज्य के इंद्रावती राष्ट्रीय ...

किसानों को कांग्रेस ने आर्थिक रूप से किया मजबूत - अकबर

  किसानों को कांग्रेस ने आर्थिक रूप से किया मजबूत -  अकबर अब खाद के लिए भटक रहा अन्नदाता किसान, जवान, संविधान सभा के लिए अकबर ने ली बलौदाबाजार में बैठक रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी 07 जुलाई को आयोजित "किसान, जवान, संविधान" जनसभा की तैयारियों में जुटी है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खरगे जनसभा को संबोधित करेंगे।इस सिलसिले में प्रदेश बीवीके पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर ने बलौदाबाजार जाकर कांग्रेसजनो की बैठक ली जिसमें बड़ी संख्या में विधायकगण, पूर्व विधायक,कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्तगण उपस्थिति हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि 07 जुलाई की सभा में बलौदाबाजार से अधिक से अधिक लोग जाएंगे। धान खरीदी की नीति कांग्रेस ने बन की 7  मोहम्मद अकबर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वर्ष 2003 धान खरीदी के लिए कांग्रेस सरकार ने धान उपार्जन नीति बनाई । इस संबंध में सुझाव के लिए मंत्री मंडलीय उप समिति बनाई गई जिसमें सर्वश्री भूपेश बघेल, मोहम्मद अकबर 6सी44,नंदकुमार पटेल, रविन्द्र चौबे,  डाक्टर प्रेमसाय सिंह, चनेश राम र...

हज्जे बैतुल्लाह से वापस हुए राज्य के 359 हज यात्री

हज्जे बैतुल्लाह से  वापस हुए राज्य के 359 हज यात्री रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन/सदस्य  मोहम्मद असलम खान ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, हज 2025 के लिए नागपुर एम्बारकेशन  पॉइंट से रवाना हुए राज्य के हज यात्रियों का काफिला दिनांक 01/07/2025 को फ्लाइनास एयरलाइन्स की फ्लाइट नंबर XY-9146 से स 15:30 बजे नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा।  राज्य के 359 हज यात्रियों के काफिले में 188 पुरुष एवम 171 महिला हज यात्री स्वदेश वापस हुए। न्होंने बताया कि, हज यात्रियों की वापसी पर एयरपोर्ट में इमिग्रेशन एवं लगेज उपरांत प्रत्येक हज यात्री को 5 लीटर जम जम उपलब्ध कराया गया। एयरपोर्ट में ही हाजियों का गुलपोशी से राज्य हज कमेटी द्वारा इस्तकबाल किया गया। सभी हाजियों ने राज्य हज कमेटी की बेहतर व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया। इस वर्ष राज्य से कुल 659 हज यात्रियों ने हज 2025 की सआदत हासिल की, जिसमे कुल 349 पुरुष व 310 महिला हज यात्री शामिल रहे ।    इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद इमरान, पूर्व चेयरमैन/सदस्य मोहम्मद असलम महाराष्ट्र राज्य ...

Innovation, Integrate, Inspire: modern Paradigms in Teaching and Research” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन

 “ Innovation, Integrate, Inspire: modern Paradigms in Teaching and Research” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में  “ Innovation, Integrate, Inspire: Modern Paradigms in Teaching and Research” विषय पर आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक संगोष्ठी का उद्देश्य था – आधुनिक शैक्षणिक अनुसंधान एवं अध्यापन के बदलते परिदृश्यों पर विचार-विमर्श करना और शिक्षकों, शोधकर्ताओं तथा विद्यार्थियों को एक विचार व्यक्त करने का मंच प्रदान करना। कॉन्फ्रेंस के द्वितीय दिन का शुभारंभ 28 जून को प्रातः 11 बजे महाविद्यालय ऑडिटोरियम में पूर्व चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल जी के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ. श्वेता तिवारी ने पूर्व चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल जी, प्रथम सत्र के रिसोर्स पर्सन डॉ.मोना चौहान और डॉ. ऋतु मरवाह का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। महाविद्यालय के पूर्व चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कॉन्फ्रेंस का विषय बहुत ही ...

टी गोल्ड जिम का उदघाटन विधायक सुनील सोनी किए

  टी गोल्ड जिम का उदघाटन विधायक सुनील सोनी किया  रायपुर । दिनांक 27 जून को टी गोल्ड जिम अश्वनी नगर में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सुनील सोनी ने उदघाटन किया साथ में महंत लक्ष्मी नारायण वार्ड के पार्षद अम्बर शुक्ला और सुंदर नगर वार्ड के सरिता आकाश दुबे भी उदघाटन मे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिम के उदघाटन के उपरांत सुनील सोनी को जिम के कोच मानिक ताम्रकार ने बताया कि जिम में वेट लिफ्टिंग सीखने के लिए महिलाओं को निशुल्क ट्रेनिंग दिया जाएगा साथ ही महिला स्टेट और नेशनल बॉडी बिल्डर के लिए जिम निशुल्क रहेगा विकलांग महिला पुरुष भी निःशुल्क जिम कर सकते है

बीईएमएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से की मुलाकात* बिलासपुर में केंद्रीय वेयर हाउसिंग केंद्र की आधारशिला रखी गई

  बीईएमएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से की मुलाकात,  बिलासपुर में  केंद्रीय वेयर हाउसिंग केंद्र की आधारशिला रखी गई  रायपुर / बिलासपुर।  मध्यभारत में अपनी औद्योगिक उपस्थिति को मजबूत करने की एक बड़ी पहल के तहत, बीईएमएल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से रायपुर में मुलाकात की और राज्य में बीईएमएल की बढ़ती भागीदारी पर चर्चा की, इस दौरान राज्य में बीईएमएल की बढ़ती भागीदारी और अधोसंरचना, रक्षा एवं खनन क्षेत्रों में भविष्य की सहयोग संभावनाओं पर चर्चा हुई। इससे पहले, छत्तीसगढ़ सरकार ने बीईएमएल को अत्याधुनिक खनन उपकरण निर्माण इकाई की स्थापना के लिए 100 एकड़ भूमि आवंटित की थी। आगामी सुविधा मध्य भारत के खनिज समृद्ध क्षेत्र में उन्नत और स्वदेशी रूप से विकसित खनन मशीनरी की बढ़ती मांग को पूरा करेगी। यह पहल भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो स्थानीय उत्पादन, कौशल, रोजगार सृजन और क्षेत्रीय विक्रेता पारिस्थितिकी तंत्र के विकास पर केंद्रित है।संचालन उत्कृष्टत...

’’मैक में राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन’’ महाराजा अग्रसेन इन्टरनेश्नल काॅलेज, समता कालोनी, रायपुर (छ.ग.) में आगामी 27 और 28 जून को दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस का विषय Innovate, Integrate, Inspire Modern Paradigms in Teaching and Research होगा, जिसमें देशभर के प्रख्यात विद्वान, शोधार्थी, शिक्षक एवं छात्र भाग लेंगे। कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन समारोह प्रातः 11 बजे किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. राजीव चैधरी उपस्थित रहेंगे। मुख्य संरक्षक के रूप में चेयरमैन रमेश अग्रवाल जी, पूर्व चेयरमैन राजेश अग्रवाल जी रहेगें। इसके अतिरिक्त कई जाने-माने शिक्षाविद् एवं शोधकर्ता तकनीकी सत्रों में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य शैक्षिक व शोध गतिविधियों को बढ़ावा देना, नवाचारों को साझा करना तथा शोध के क्षेत्र में तकनीकी उपकरणों की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा करना है। यह मंच शिक्षकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को अपने विचार, शोध कार्य और अनुभव साझा करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। कॉन्फ्रेंस में शोध-पत्र प्रस्तुति के लिए प्रतिभागियों आंमत्रित है। प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे तथा श्रेष्ठ शोध-पत्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस संयोजक डॉ. श्वेता तिवारी, डाॅ. देबाशिस मित्रा ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं और यह आयोजन अकादमिक जगत के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

 ’ ’मैक में राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन’’ महाराजा अग्रसेन इन्टरनेश्नल काॅलेज, समता कालोनी, रायपुर (छ.ग.) में आगामी 27 और 28 जून को दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस का विषय Innovate, Integrate, Inspire Modern Paradigms in Teaching and Research होगा, जिसमें देशभर के प्रख्यात विद्वान, शोधार्थी, शिक्षक एवं छात्र भाग लेंगे। कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन समारोह प्रातः 11 बजे किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. राजीव चैधरी उपस्थित रहेंगे। मुख्य संरक्षक के रूप में चेयरमैन रमेश अग्रवाल जी, पूर्व चेयरमैन राजेश अग्रवाल जी रहेगें। इसके अतिरिक्त कई जाने-माने शिक्षाविद् एवं शोधकर्ता तकनीकी सत्रों में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य शैक्षिक व शोध गतिविधियों को बढ़ावा देना, नवाचारों को साझा करना तथा शोध के क्षेत्र में तकनीकी उपकरणों की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा करना है। यह मंच शिक्षकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को अपने विचार, शोध कार्य और अनुभव साझा करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। कॉन्फ्रेंस में शोध-पत्र प्रस्...

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue