अग्रसेन जयंती पर " महाराजा श्री अग्रसेन मार्ग " का लोकार्पण 22 सितम्बर को रायपुर । श्री अग्रसेन जनकल्याण समिति, रायपुर द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर इस वर्ष विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। इस अवसर पर " महाराजा श्री अग्रसेन मार्ग " का लोकार्पण 22 सितम्बर 2025 को अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल के द्वारा किया जाएगा। यह मार्ग अग्रसेन चौक से रामसागर पारा सिंधी स्कूल गली तक रहेगा।प्रात:काल साढ़े 6 बजे हनुमान मंदिर चौबे कॉलोनी से भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है। दोपहर साढ़े 12 बजे महाराजा अग्रसेन चौक पर भव्य शोभायात्रा के स्वागत कार्यक्रम के साथ महाराजा श्री अग्रसेन मार्ग का लोकार्पण सम्पन्न होगा।इस संबंध में भूतपूर्व अध्यक्ष आलोक अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह मार्ग सामाजिक एकजुटता, सेवा और जनकल्याण की भावना का प्रतीक होगा। इस कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारीगण क्रमश: विकास अग्रवाल (अध्यक्ष), आनंद अग्रवाल पार्षद (सचिव), बजरंग अग्रवाल (महामंत्री), मनोज अग्रवाल,अमित अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल उपाध्यक्ष प्रमुख रूप से...