तड़प रही थी महिला, डॉक्टर बोले- रेफर करवाकर आओ; SKMCH में धरती के भगवान का नया फरमान! Muzaffarpur
मिथिलांचल Muz: रेहाना खातून दर्द से कराह रही थी। लेकिन इमरजेंसी के चिकित्सक देखना मुनासिब नहीं समझे। परिजनों के काफी विनती करने पर करीब एक घंटे बाद इंटर्न महिला चिकित्सक आईं। वे सदर अस्पताल से रेफर कराने की बात कहकर लौट गईं
मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी कांटी थाने की मनिकपुर निवासी रेहाना खातून दर्द से कराह रही थी। लेकिन इमरजेंसी के चिकित्सक देखना मुनासिब नहीं समझे। परिजनों के काफी विनती करने पर करीब एक घंटे बाद इंटर्न महिला चिकित्सक आईं। वे सदर अस्पताल से रेफर कराने की बात कहकर लौट गईं। इससे आक्रोशित परिजन हंगामा करने लगे। इस बीच मरीज की हालत बिगड़ती देखकर दूसरे
परिजनों ने मेडिकल पुलिस को बताया कि गांव में आपसी विवाद में मारपीट हुई थी। इसमें रेहाना गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसके सिर में गंभीर जख्म था। पुर्जा कटाने के बाद इमरजेंसी में ले गए। वहां तैनात डॉक्टर ने कहा कि पहले पीएचसी से रेफर कराकर लाइए। उसके बाद इलाज होगा। परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधक को कई बार फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया।
इधर, उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया मामले की जानकारी नहीं है। इमरजेंसी में किसी भी तरह के मरीजों का पहले इलाज करना है। उसके बाद आगे की प्रक्रिया करनी है। परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मामले की शिकायत की है। कहा जाता है कि इलाज में कोताही का यह पहला मामला नहीं है। इमर्जेंसी मरीजों को प्राइवेट में चले जाने के लिए ऐसा व्यवहार किया
इधर एसकेएमसीएच में दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। इमरजेंसी मरीजों पर उनकी नजर रहती है। कई बार मरीजों को सरकारी व्यवस्था से डराकर एम्बुलेंस चालकों की मदद से मरीजों को प्राइवेट में ले जाया जाता है। एसकेएमसीएच के आस पास निजी अस्पतालों की भरमार है। इनकी संख्या सैंकड़े में होगी।
सोशल वॉकर ई0 क़मर अफ़ज़ल उर्फ राजू ने ऐसी दुखद घटना की दिल से निंदा कटते हैं और भविष्य में इसे पूर्णावृति न हो इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री से मिथिला विकास मंच के माध्यम से शिकायत किया जाएगा।
Comments
Post a Comment