प्रभा फाउंडेशन एवं लक्ष्मी मेडिकोज धरसींवा का रक्तदान शिविर संपन्न
रायपुर/धरसींवा । समाजसेवी संस्था प्रमा फाउंडेशन रायपुर ने मेन रोड धरसीवां रायपुर में लक्ष्मी मेडिकोज के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम प्रभारी अमित शेखर ने बताया कि इस आयोजन में प्रमा फाउंडेशन ने जयदीप ब्लड बैंक , रायपुर के सहयोग से 216 यूनिट रक्त का संग्रहण किया एवं संस्था के सभी सदस्यों एवं लक्ष्मी मेडिकोज ने भरपूर सहयोग किया। इस शिविर में धरसीवां एवं आसपास के गांवों के युवाओं ने शिविर में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और रक्तदान किया। विदित हो कि समाजसेवी संस्था प्रमा फाउंडेशन रायपुर पिछले बारह वर्षों से प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रही है।
सभी रक्तदाताओं को सडक़ सुरक्षा जागरूकता के तहत उपहार स्वरूप हेलमेट प्रदान किया।
संस्था की ओर से गुंजन सिंह, मनीष धुरंधर,उषा साहू, पीयूष साहू, राजकुमार मिश्रा, दुर्गेश निषाद, चेतन सिंह राजपूत, धर्मेंद्र चौरसिया, सौरभ सेन, गुलशन वर्मा, नयन वर्मा, भूपेंद्र नायक , भोजराज, सूरज जना , मयंक दुबे, हेमलता, केशव पटनायक, विक्रम, सचिन आदि उपस्थित रहें।
रायपुर/धरसींवा । समाजसेवी संस्था प्रमा फाउंडेशन रायपुर ने मेन रोड धरसीवां रायपुर में लक्ष्मी मेडिकोज के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम प्रभारी अमित शेखर ने बताया कि इस आयोजन में प्रमा फाउंडेशन ने जयदीप ब्लड बैंक , रायपुर के सहयोग से 216 यूनिट रक्त का संग्रहण किया एवं संस्था के सभी सदस्यों एवं लक्ष्मी मेडिकोज ने भरपूर सहयोग किया। इस शिविर में धरसीवां एवं आसपास के गांवों के युवाओं ने शिविर में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और रक्तदान किया। विदित हो कि समाजसेवी संस्था प्रमा फाउंडेशन रायपुर पिछले बारह वर्षों से प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रही है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी वर्मा (सदस्य, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग) , विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा (पूर्व विधायक, धरसीवां) , दुर्गेश वर्मा (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,धरसीवां), साहिल खान (सरपंच, धरसीवां) एवं अन्य अतिथियों में आशीष केशरवानी (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकासखंड- धरसीवां), पंडित श्यामाचरण शुक्ल शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डॉ पुष्पा ठाकुर जी, संजय सिंह (एन एस एस प्रभारी, श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय, धरसीवां), दयाशंकर निषाद (जनपद सदस्य), हरीश जोशी (संचालक,अमर जवान पेट्रोल पंप) शामिल हुए । आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से युवाओं एवं महिलाओं का विशेष सहयोग रहा।
सभी रक्तदाताओं को सडक़ सुरक्षा जागरूकता के तहत उपहार स्वरूप हेलमेट प्रदान किया।
संस्था की ओर से गुंजन सिंह, मनीष धुरंधर,उषा साहू, पीयूष साहू, राजकुमार मिश्रा, दुर्गेश निषाद, चेतन सिंह राजपूत, धर्मेंद्र चौरसिया, सौरभ सेन, गुलशन वर्मा, नयन वर्मा, भूपेंद्र नायक , भोजराज, सूरज जना , मयंक दुबे, हेमलता, केशव पटनायक, विक्रम, सचिन आदि उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment