22 सितम्बर से लागू नया जीएसटी सुधार देगा आर्थिक प्रगति - आदित्य सिंघानिया
रायपुर - भारत सरकार ने देशवासियों को राहत देने और व्यापार जगत को सरल कर संरचना उपलब्ध कराने के लिए 22 सितम्बर 2025 से नए जीएसटी सुधार लागू करने की घोषणा की है।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि यह सुधार आम उपभोक्ता को राहत, व्यापारियों को सुविधा और अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। इस जीएसटी के मुख्य बदलाव में शामिल हैं - दूध, घी, मक्खन, पनीर जैसी आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। टीवी, एसी, मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। लक्जऱी व ‘सिन गुड्स’ पर 40 प्रतिशत जीएसटी लागू होगा। स्वास्थ्य व जीवन बीमा पॉलिसियों के कमीशन पर आईटीसी यानी इनपुट टैक्स क्रेडिट अब उपलब्ध नहीं होगा। पुराने पैकेजिंग वाले माल को बेचने के लिए दुकानदारों को स्टिकर/री-लेबलिंग की सुविधा दी गई हैइस अवसर पर रायपुर के 22 वर्षीय युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट आदित्य सिंघानिया ने कहा कि ये सुधार उपभोक्ताओं को सीधी राहत देंगे और उद्योगों को एक सरल और पारदर्शी कर व्यवस्था प्रदान करेंगे। यह बदलाव न केवल टैक्स सिस्टम को आधुनिक बनाएगा बल्कि देश की आर्थिक प्रगति को भी गति देगा।
Well said
ReplyDelete