एक पेड़ मां के नाम से प्रेरित होकर 25 पेड़ लगाये रायपुर । कन्नौजिया साहू समाज जन कल्याण समिति द्वारा वृक्षारोपण का कार्य स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मिडियम हार्बर सेक स्कूल गोगाँव एवं खमतराई क्षेत्र में किया गया । यह कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू एवं उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार साहू की अध्यक्षता में संरक्षक महोदयों सुकृत लाल साव, रामायण प्रसाद साहू, गौरीशंकर साहू एवं अमित कुमार साहू के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सचिव आशीष साहू जी, उपसचिव अक्षय कुमार साहू सहित कोषाध्यक्ष शशिकांत साहू भी विशेष रूप से सहयोग रहा । अपने समिति द्वारा समय-2 पर इस प्रकार के जनकल्याण संबंधी कार्य किया जाता है वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में वार्ड क्रं. यतियतन लाल वार्ड के पार्षद नंदकिशोर साहू की गरिमामय उपस्थिति रही ।कार्यक्रम के दौरान समिति के सचिव आशीष साहू द्वारा यह बताया गया कि भारत सरकार द्वारा लागू एक पौधा मां के नाम से प्रेरित होकर समिति द्वारा कुल 25 पेड़ लगाये गये । जिसे अपने पूर्वजों के नाम कुछ वृक्ष के तर्ज पर लगाया गया है इसमें बादाम, कदम एवं अशोक वृ...