छग महिला- पुरुष पावर लिफ्टिंग 27 को रायपुर में
रायपुर । छग पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन एवं टी गोल्ड जिम अश्वनी नगर के तत्वाधान में 5था छग पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन सिंधी धर्मशाला लाखेनगर चौक में 27 जुलाई को किया गया है छग पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मानिक ताम्रकार और महासचिव प्रदीप क्षत्रिय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सब जूनियर जूनियर सीनियर और मास्टर वर्ग की महिला पुरुष की प्रतियोगिता होगी प्रतियोगिता में आकर्षक मोमेंटो और मैडल के साथ स्ट्रांग मेन वूमेन की उपाधि के साथ 21000 कैश अवार्ड जैसे भी दिया जाएगा प्रतियोगिता यूथ 17 साल से नीचे सब जूनियर 17 साल से 19 साल तक जूनियर 19 से 23 साल सीनियर 23 साल से 40 साल 40 साल से ऊपर मास्टर वर्ग से प्रतियोगिता होगी प्रतियोगिता में चयनित पावर लिफ्टर 1 से 3 अगस्त को मेहसाणा जिले के गुजरात में नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे सभी खिलाड़ी को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है
Comments
Post a Comment