अडानी की मालगाड़ियों के लिए यात्री रेलगाड़ियों को किया जा रहा रद्द,,....विकास उपाध्याय
रायपुर। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ में फिर से 9 ट्रेनों को रद्द सीसी सीसी किये जाने पर अडानी एवं उद्योगपतियों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अडानी की मालगाड़ियों के लिए यात्री रेलगाड़ियों को बार-बार रद्द किया जा रहा है, यात्री ट्रेनों को स्टेशन में रोककर मालगाड़ियों को पास किया जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार और रेलमंत्री मिलकर भारत में लगातार आमजनमानस को बलि का बकरा बनाकर सिर्फ और सिर्फ उद्योगपतियों के निर्देशों पर काम कर रही है, जिसके कारण बार-बार यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। उपाध्याय ने कहा कि आज फिर छत्तीसगढ़ में 9 ट्रेनों को रद्द किया गया है और यह पहली बार नहीं हुआ है जब से केन्द्र में भाजपा की मोदी सरकार आई है तभी से यह सिलसिला लगातार जारी है, अब छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार भी फेल हो चुकी है और अडानी पूरी तरह पास हो गया है। दूसरी ओर भारतीय रेल द्वारा ट्रेन टिकटों की दरों में 1 जुलाई से वृद्धि कर दी गई है जबकि रेल यात्रीयों को अभी भी कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है जो केन्द्र की मोदी सरकार और रेलमंत्री के निर्देशों पर किया गया है।विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और राज्यमंत्री तोखन साहू सहित लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद जैसे जनप्रतिनिधि होते हुए भी छत्तीसगढ़ की दशा इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ और सिर्फ अडानी एवं उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने कैसे-कैसे दांव-पेंच लगाते हैं और आमजनमानस के प्रति सिर्फ उदार भावना दिखाने का ढोंग करते हैं एवं उनका शोषण करने का ही काम करते हैं। विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेल यात्रीयों को इतनी ज्यादा परेशानी हो रही है फिर भी यह सब देखकर भाजपा सांसद, मंत्री एवं विधायकगण चुप्पी साधे हुए बैठे हैं। यदि छत्तीसगढ़ में ऐसे ही स्थिति बनी रही तो छत्तीसगढ़ विकासशील नहीं विकासहीन राज्य बनकर रह जायेगा।
Comments
Post a Comment