छत्तीसगढ़ में जीरो बैलेंस खाता मर्चेंट प्वाइंट्स पर संभव
रायपुर, । बैंकिंग को आसान, सरल और सुविधाजनक बनाने के बाद, फिनो पेमेंट्स बैंक अब इस दिशा में काम कर रहा है कि ग्राहक नया खाता खोलते ही तुरंत लेनदेन शुरू कर सकें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए फिनो पेमेंट्स बैंक ने एक नया बचत खाता गति लॉन्च किया है, जिसका अर्थ कई भारतीय भाषाओं में ‘स्पीड’ या ‘तेज़ी’ होता है।
कोई भी व्यक्ति छत्तीसगढ राज्य में फैले फिनो बैंक के 22001 मर्चेंट प्वाइंट्स में से किसी पर भी जाकर गति बचत खाता खोल सकता है और इसके लाभ उठा सकता है। यह ज़ीरो बैलेंस खाता केवल रू 100 की एकमुश्त खाता खोलने की फीस के साथ ई-केवाईसी प्रमाणीकरण के माध्यम से तुरंत खोला जा सकता है। खाता खोलने के बाद ग्राहक मर्चेंट की सहायता से फिनो पे मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जो खुद यूपीआय आयडी तैय्यार करता है। जिससे तुरंत लेनदेन संभव हो जाता है। इसके अतिरिक्त, खाता रख-रखाव शुल्क सालाना नहीं बल्कि तिमाही रू 50 लिया जाता है, जिससे यह खाता ग्राहकों के लिए सुविधाजनक और किफायती बनता है।
यह उत्पाद विशेष रूप से उन ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो किफायती तरीके से बैंकिंग सेवाओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करना चाहते हैं।
Comments
Post a Comment