नानपुर में महिला की जमीन पर अपने ही पट्टीदारों द्वारा कब्ज़े की कोशिश, जान से मारने की धमकी का आरोप
प्रतीकात्मक फोटो
सीतामढ़ी (नानपुर)।
नानपुर थाना क्षेत्र के पंडौल बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत रुदौली मनियाडीह वार्ड संख्या 08 में एक महिला ने अपने ही पट्टीदारों पर उसकी जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने, रास्ता और पानी की निकासी बंद करने तथा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता फिरदौश खातून, पति एमडी जफर, ने बताया कि उनकी जमीन खाता संख्या 136, खेसरा संख्या 2697 पर लंबे समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कि उनके ही पट्टीदार एमडी हाशिम और एमडी नाजिम (पिता – एमडी जमाल) जबरन उनकी जमीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़िता के अनुसार न तो उन्हें अपनी जमीन पर कोई निर्माण करने दिया जा रहा है और न ही कोई कार्य।
पीड़िता ने बताया कि उनके पति रोज़गार के सिलसिले में विदेश में रहते हैं, जिसका फायदा उठाकर पट्टीदार उनके साथ लगातार बदसलूकी और धमकी भरे लहजे में बात करते हैं। पंचायत भी हो चुकी है तथा प्रशासनिक स्तर पर नापी कर सीमांकन भी कराया गया, जिसमें जमीन उनकी पाई गई, इसके बावजूद पानी की निकासी तक नहीं करने दी जा रही है।
पीड़िता का कहना है कि जब भी वह अपनी जमीन पर कोई काम कराने जाती हैं तो उन्हें धमकाया जाता है। आरोप है कि घर आने-जाने का रास्ता भी बंद कर दिया गया है। परिवार में बुजुर्ग महिला, पत्नी और छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो भय के माहौल में जी रहे हैं।
विदेश में रह रहे पति एमडी जफर ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी अनुपस्थिति का लाभ उठाकर अपने ही पट्टीदार परिवार को लंबे समय से परेशान कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। डर के कारण वे भारत आने से भी आशंकित हैं।
पीड़ित परिवार ने जनता दरबार में आवेदन देकर प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की मांग की है तथा आशंका जताई है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में कोई अनहोनी हो सकती है।

Comments
Post a Comment