Skip to main content

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

हमें कभी किसी के दुख का मजाक नहीं बनाना चाहिए ... चिन्मयानंद बापू जी महाराज

 हमें कभी किसी के दुख का मजाक नहीं बनाना चाहिए ... चिन्मयानंद बापू जी महाराज 



रायपुर. विश्व कल्याण मिशनसुविख्यात परम  ट्रस्ट शाखा रायपुर द्वारा अवधपुरी मैदान, गुढ़ियारी में पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी महाराज श्री के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस संध्या 4 बजे महाराजश्री के आगमन के साथ श्रीमद् भागवत जी की आरती के साथ आरंभ हुई.

गुरुदेव श्री चिन्मयानंद बापू जी महाराजश्री ने खचाखच भरे पंडाल में उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत गीता वह पुराण है जिसकी शरण में आकर पुण्यात्मा तो मुक्ति पाता ही है, पापी भी मोक्ष को प्राप्त होता है. भगवद् कथा कराने वाला यजमान भी अपनी 21 पीढ़ियों को मोक्ष प्रदान करवाता है. 

महाराजश्री ने कहा कि घर का माहौल नारी के व्यवहार पर निर्भर करता है. अत: नारी को मृदुभाषी, सहनशील होना चाहिए उन्हें कलह के माहौल से बचकर रहना चाहिए. हमें कभी किसी के दुख का मजाक नहीं बनाना चाहिये पता नहीं कब वही सब हमारे साथ भी घटित हो जाये. अपने मन को हम जिस तरफ केन्द्रित करेंगे वह वहां पहुंच जायेगा. हम शयन कक्ष से भी अगर बांकेबिहारीजी का स्मरण करेंगे तो हम वहां पहुंच जायेंगे और अगर बांकेबिहारीजी के पास जाकर भी अपना ध्यान शयनकक्ष में लगायेंगे तो हम बांकेबिहारीजी से दूर हो जायेंगे. भगवद् गीता की श्रवण, मनन, चिंतन जरुरी है इसमें मनन ज्यादा जरुरी है. 

महाराजश्री ने आगे कहा कि श्रीमद् भगवद् जी के वक्ता को धैर्यवान, शांत चित्त, लोभ से दूर रहना चाहिए. जो भी दक्षिणा प्राप्त हो उसमें संतोष होना चाहिए. श्रोता को उपवास रखकर अथवा सात्विक भोजन ग्रहण कर एकाग्रचित होकर कथा सुननी चाहिए. इस अवसर पर काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद और ईर्ष्या से दूर रहना चाहिए. अभी खरमास चल रहा है, इस मास में कथा का श्रवण ज्यादा फलदायी होता है. जहां भी भगवद् गीता का पाठ होता है वहाँ श्री कृष्ण जी एक दिन के लिये अवश्य पधारते हैं. वे कब किस रुप में दर्शन दें यह पहचानने का सामर्थ्य हममें होना चाहिए.

प्रथम स्कंध की ओर कथा को ले जाते हुए बताया कि मंगलाचरण अर्थात जिसमें आचरण मंगलमय हो. भक्तों के मन में सदैव यह प्रश्न उठता है कि हम किन देवी-देवताओं की पूजा करें? भगवान का अवतार क्यों होता है? धर्म की रक्षा कौन करते हैं? इन सब प्रश्नों के कल की कथा में बताया जायेगा.

महाराजश्री ने कहा कि भारत का इतिहास अत्यंत गौरवपूर्ण रहा है. महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी आदि हमारे राष्ट्र भक्त महापुरुष रहे हैं और हमें आक्रांताओं को महान बताने का पाठ पढ़ाया गया है. हिन्दुओं के बलिदानों को विस्मृत किया जा रहा है. अत: इस हिन्दू जागरण के दौर में जागृत हों और विधर्मियों द्वारा हमारी बहन-बेटियों पर गलत नजर रखने वालों का मुखर होकर विरोध करें.

राधे जयश्री राधे...!!

यदि नाथ का नाम दयानिधि है

तो दया भी करेंगे कभी ना कभी !!

जय राधे-3 जय श्री कृष्ण बोलो, जय राधे !!

श्री राम, जय राम, जय-जय राम !!आदि संगीतमयी भजनों में श्रद्धालुगण झूमते-नाचते रहे. यजमानगण जितेन्द्र अग्रवाल सारिका अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, ओमप्रकाश मिश्रा, मयंक वैद्य, चन्द्रचूड़ त्रिपाठी, रोहित मिश्रा,आशीष तिवारी, नितिन कुमार झा आदि आरती एवं व्यवस्था में शामिल रहे. कथा के पश्चात लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी प्राप्त किये. कल संध्या 4 बजे से तृतीय दिवस की कथा आरंभ होगी.

Comments

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue

Popural Posts Click must.

मुखिया चुनाव 2016 रिजल्ट कैसे चेक करें। फिर अपनी तैयारी करें, Bihar Panchayat Election 2021....

Breaking: ब्रिटेन में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजना चाहते हैं बोरिस जॉनसन!

पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) कैसे बने ? सही जानकारी जाने।

Bihar Student Credit Card Scheme Status Online Apply 2020: Must Read Now

Breaking: शादी के दौरान जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन को पहनाया जयमाला तो जीजा ने मा’र दी गो’ली, दूल्हे की हुई मौ’त.

उराव समाज और मसीहियो ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

फेसबुक पर हुई दोस्ती और मिनटों में शुरू हो गई अश्लीलता, अब युवक का वीडियो बनाकर धमकी दे रही युवती।

Sitamarhi बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बररी फुलवरिया से लावारिश पल्सर मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई और काफ़ी