महापौर ट्राफी का उदघाटन रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने किया
छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन एवं प्रोटीन विला के तत्वाधान में महापौर ट्राफी का आयोजन बूढ़ेश्वर मंदिर भवन में किया गया है जिसने महापौर ट्राफी का उदघाटन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सोनी ने किया सुनील सोनी अपने उदबोधन में कहा कि आज रायपुर में वेट लिफ्टिंग बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग जीवित है तो उसका श्रेय मानिक ताम्रकार को जाता है इस खेल में 90 प्रतिशत गरीब बच्चे होते है अभी इस खेल में दिव्यांग बच्चे भी दिखाई दे रहे है छग के इतिहास में पहली बार महापौर ट्राफी हो रहा है प्रतियोगिता में छग बॉडी बिल्डिंग के अध्यक्ष दुर्गेश साहू और मानिक ताम्रकार ने बताया पावर लिफ्टिंग स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन इंडिया के महासचिव दुर्गेश राजोरिया के द्वारा वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप जो कि श्री लंका में 26 नवंबर को होने वाली है उसका भी इसी प्रतियोगिता में चयन किया जाना है प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक पिंटू वर्मा छग प्रशांत कुमार ओडिशा दुर्गेश राजोरिया यूपी प्रदीप क्षत्रिय विनीत कुमार संजू दास थे

Comments
Post a Comment