भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल द्वारा शासकीय BLO को धमकाने से डरी-सहमी BLO रो पड़ी — वीडियो वायरल, कांग्रेस के छाया पार्षद बंशी कन्नौजे ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल द्वारा शासकीय BLO को धमकाने से डरी-सहमी BLO रो पड़ी — वीडियो वायरल, कांग्रेस के छाया पार्षद बंशी कन्नौजे ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
रायपुर । पुरानी बस्ती में चल रहे मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान एक अत्यंत दर्दनाक और चिंताजनक घटना सामने आई है।
शासकीय BLO अपनी ड्यूटी के तहत घर-घर मतदाता सत्यापन कर रही थीं। इसी दौरान पुरानी बस्ती के भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल ने उन पर दबाव बनाया, उन्हें डराया-धमकाया और कांग्रेस प्रतिनिधियों को उनके साथ न चलने की चेतावनी दी।
धमकी का स्तर इतना बढ़ गया कि डरी और सहमी BLO वही पर ही रो पड़ी। यह घटना न केवल अमानवीय है बल्कि पूरी तरह अवैधानिक है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो चुका है, जो भाजपा पार्षद के व्यवहार को स्पष्ट रूप से साबित करता है।
कांग्रेस के छाया पार्षद बंशी कन्नौजे ने बेहद कठोर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की यह अत्यंत शर्मनाक है कि पुरानी बस्ती के भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल ने एक शासकीय BLO को इस कदर धमकाया कि वह डर के मारे वहीं रो पड़ी। वीडियो पूरी सच्चाई को उजागर करता है। यह सरकार संचालित कार्य में बाधा डालने, एक महिला कार्मिक को मानसिक प्रताड़ना देने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का अपराध है।
उन्होंने आगे कहा कांग्रेस पार्टी ऐसे अमानवीय कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी। हम तत्काल FIR की मांग करते हैं। चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कोई भी जनप्रतिनिधि सरकारी कर्मचारियों को धमकाने की हिम्मत न कर सके। साथ ही BLO और सहयोगी टीमों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।
Comments
Post a Comment