इलाज के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली पहाड़ी कोरवा युवक की मौत
अंबिकापुर । सड़क हादसे में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले घायल पहाड़ी कोरवा समाज के युवक को इलाज के लिए रायपुर ले जाने समय पर एंबुलेंस नहीं मिली, जिसके चलते असमय घायल पहाड़ी कोरवा युवक की मौत हो गई है।मृतक के परिजनों ने कहा, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 20 घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं आई, जिससे समय पर इलाज नहीं मिलने से युवक की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पुलिस चौकी के सामने शव रखकर चक्काजाम कर दिया है। उनकी मांग है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मुआवजा दी जाए।कांग्रेस ने मृतक परिवार का समर्थन किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के ग्राम ककना के मदेश्वरपुर के रहने वाले 34 वर्षीय गुड्डू कोरवा 4 अक्टूबर को बजल साय के साथ ग्राम घटगांव गया हुआ था, घटगांव से वापस लौटते समय उनकी बाइक ग्राम सिधमा के पास मिट्टी मुरुम के ढेर में चढ़ गई और दोनों सड़क पर गिर गए।हादसे में गुड्डू कोरवा के सिर में गंभीर चोटें आईं थी, उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर किया, किन्तु एंबुलेंस समय पर नहीं मिल सकी जिससे कि पर्याप्त इलाज़ के अभाव में उसकी मौत हो गई।
Comments
Post a Comment