रायपुर के शहर काजी मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अली फारूखी साहब का इंतेकाल, आज शाम किया जाएगा सुपुर्देखाक
रायपुर । ( शगुफ्ता शीरीन) ।रायपुर के शहर काजी मौलाना मुफ्ती मोहम्मद फारूखी साहब का कल निधन हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से एक रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे । उनके निधन की खबर के बाद मुस्लिम समाज में शोक की लहर छा गई। मौलाना साहब के पिता हामिद अली फारूखी ने आज से करीब 80 वर्ष पूर्व रायपुर में मुस्लिम समाज के निर्धन वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से मुस्लिम यतीम खाना की शुरुवात की थी। जिसका संचालन मुफ्ती मोहम्मद अली फारूखी साहब कर रहे थे । यह इंदारा छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज का प्रमुख केंद्र रहा है। जहां से शिक्षा के प्रचार प्रसार के साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों के लिए निर्देश जारी किए जाते रहे है जो समाज के लोगों को मान्य होते रहे है। चांद की तस्दीक हो या की किसी विषय पर फतवा देने की बारी हो तो समाज के लोग मौलाना मोहम्मद अली फारूखी के रायपुर स्थित मुस्लिम यतीम खाना के निर्देश का ही पालन करते रहे है। उनके निधन से मुस्लिम समाज ने अपना एक प्रमुख मार्गदर्शक को खो दिया है। उनके शरिया कोर्ट में भी लोग मार्गदर्शन लेते रहे है । आज उनके निधन की खबर से हर मुस्लिम शख्स दुखी है। मोहम्मद अली फारूखी साहब का मुस्लिम समाज के साथ ही सभी समाज के लोगों के साथ सहयोग रहा । खासकर मजहबी एकता को बढ़ाने में उनका बड़ा योगदान रहा है।उनकी मैय्यत आज मगरिब के वक्त मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन के कार्यालय में लाई जाएगी। उसके बाद चरौदा धरसीवा में उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा । एस एस नेशनल न्यूज की ओर से मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अली फारूखी साहब को खिराजे अकीदत । अल्लाह उन्हें जन्नत में आला मुकाम दे । आमीन।

Comments
Post a Comment