सामाजिक समरसता को मिला नया आयाम,विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की पहल पर 'दीपावली मिलन समरसता भोज' का भव्य आयोजन
सामाजिक समरसता को मिला नया आयाम,विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की पहल पर 'दीपावली मिलन समरसता भोज' का भव्य आयोजन
समाज के हर वर्ग संग एक पंक्ति में बैठे विधायक डॉ संपत अग्रवाल, समरसता भोज बना मिसाल
बसना । सामाजिक समरसता, सौहार्द और भाईचारे को सुदृढ़ करने की दिशा में बसना क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल की गई। क्षेत्रीय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की प्रेरणा, नेतृत्व और सक्रिय सहभागिता में नीलांचल भवन में 'दीपावली मिलन समरसता भोज' का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन ने समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाकर सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की प्रेरणा से सामाजिक समरसता को नई दिशा
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने इस आयोजन को केवल एक पर्व मिलन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता की भावना को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व केवल दीपों का नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने का पर्व है। जब हम एक साथ बैठकर भोजन करते हैं, तो वह केवल भोजन नहीं, बल्कि एकता का प्रसाद होता है।
उन्होंने भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कहा कि श्रीराम ने निषादराज को गले लगाया, माता शबरी के जूठे बेर प्रेम से खाए । ये घटनाएं हमें सिखाती हैं कि समाज में कोई ऊँच-नीच नहीं, सब समान हैं।यह घटना हमें सामाजिक भेद मिटाकर सभी को समान रूप से आदर देने की शिक्षा देती है। श्री राम का अयोध्या आगमन भी तभी पूर्ण होता है जब वे सभी को साथ लेकर चलते हैं।
एकता और भाईचारे का संदेश
समारोह में विधायक डॉ. अग्रवाल ने सभी वर्गों के लोगों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया, जिससे यह संदेश गया कि जनप्रतिनिधि केवल नेतृत्वकर्ता नहीं, बल्कि समाज के अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि जब हम एक साथ बैठते हैं, एक साथ खाते हैं, एक साथ मुस्कुराते हैं तभी समाज में सच्ची एकता जन्म लेती है। यही एकता हमारे राष्ट्र की शक्ति है।
सामाजिक समरसता की दिशा में मील का पत्थर
यह आयोजन बसना क्षेत्र में सामाजिक समरसता की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ। विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की यह पहल न केवल क्षेत्रीय स्तर पर सराही गई, बल्कि इससे यह संदेश भी गया कि जनप्रतिनिधि यदि सामाजिक समरसता को प्राथमिकता दें, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। विधायक डॉ. अग्रवाल ने अंत में कहा कि समाज की प्रगति केवल विकास योजनाओं से नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने से होती है। समरसता भोज इसी दिशा में हमारा एक विनम्र प्रयास है। सामाजिक समरसता भोज के अवसर पर आर एस एस विभाग प्रचारक ठाकुर राम सिदार , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधानसभा संयोजक डॉ एन के अग्रवाल, बसना नगर पंचायत अध्यक्ष खुशबू अग्रवाल, पिथौरा जनपद पंचायत अध्यक्ष उषा पुरुषोत्तम धृतलहरें, कोलता समाज प्रमुख संवर्धन प्रधान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरें सहित सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहे।


Comments
Post a Comment