नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के नाम पर थमी नहीं रार, संदीप साहू सहित चार पार्षदों ने किया सामान्य सभा का बहिष्कार
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के नाम पर थमी नहीं रार, संदीप साहू सहित चार पार्षदों ने किया सामान्य सभा का बहिष्कार
रायपुर। (शगुफ्ता शीरीन) नगर निगम की सामान्य सभा में आज कांग्रेस पार्टी की भीतरी गुटबाजी साफतौर पर नजर आई । प्रश्नकाल के बाद एजेंडे पर चर्चा के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू ने सभापति सूर्यकांत राठौर पर दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया । इस दौरान सत्ता पक्ष की ओर से शोर शराब भी हुआ । प्रश्नकाल के बाद एजेंडे पर चर्चा के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू ने सभापति सूर्यकांत राठौर पर दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया ।उन्होंने कहा कि ऐन सामान्य सभा के एक दिन पहले रात आठ बजे सभापति ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अस्वीकार कर आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का आदेश जारी किया । उन्होंने सभा में शामिल होने के पूर्व एजेंडों को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने काफी तैयारी की थी जो अब काम नहीं आएगी। वे किस आधार पर अपने सवाल करेंगे। इस पर सभापति सूर्यकांत राठौर ने बताया कि पूर्व में कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया और उन्हें ऑर्डर कॉपी दी गई। तब उन्होंने नगर निगम की ओर से विधिवत संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष बनाने वाला आदेश जारी किया । मगर हाल ही में पार्षद आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने संबंधी आदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की ओर से जारी किया गया। जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने दीपावली के बाद आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाने संबंधी आदेश जारी किया। राठौर ने कहा कि वे कभी भी दबाव में कार्य नहीं करते है । साथ ही जो प्रक्रिया हुई वह नियमों के मुताबिक हुई है। इसी मामले में महापौर मीनल चौबे ने संदीप साहू को भरोसा दिलाया कि वे जो भी सवाल करेंगे उनका जवाब दिया जाएगा । साथ ही संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष बनाने संबंधी आदेश उनकी पार्टी ने जारी किया है ऐसे में वे पार्टी में ही जानकारी ले तो बेहतर होगा। ंइसके बाद संदीप साहू सहित चार पार्षदों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया। इसके पहले कांग्रेस के ये सभी पार्षद गर्भगृह में जाकर बैठ गए थे। उन्होंने अंत तक सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लिया। सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी , पार्षद अर्जुमन बानो ने विपक्ष की भूमिका का निर्वहन किया और कुछ मामलों में सत्ता पक्ष के कार्यों की खिंचाई भी की।

Comments
Post a Comment