कुरूद के बुनकरों को मिला नया संबल
73 लाख की सहायता राशि स्वीकृत
कुरूद क्षेत्र के विभिन्न ग्राम गुदगुदा, परखंदा, गाड़ाडीह, भेंडरवानी, भोथली और बकली (जिला धमतरी) में वर्कशेड व सह आवास, नवीन प्रशिक्षण और उन्नत उपकरणों के लिए तथा पारंपरिक बुनकरी और हस्तशिल्प कला को सशक्त बनाने के लिए बुनकर सहकारी समितियों कुल ₹73 लाख* की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
यह सहायता विधायक कुरूद अजय चंद्राकर की पहल और मार्गदर्शन से
बुनकर वर्कशेड सह आवास योजना 2025–26 के अंतर्गत स्वीकृत की गई है।
इससे स्थानीय बुनकरों को बेहतर कार्य-सुविधाएं मिलेंगी और
रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे।
हमारा लक्ष्य:
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करना
हस्तशिल्प और हैंडलूम परंपरा को आगे बढ़ाना
स्थानीय कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाना
यह महत्वपूर्ण कदम विधायक अजय चंद्राकर* जी के सतत प्रयासों का परिणाम है,
जिनकी पहल से क्षेत्र के बुनकरों को नई दिशा, पहचान और सम्मान मिल रहा है।
Comments
Post a Comment