छग में तहसील स्तर पर अगर 5000-5000 गौधाम बना दिया जाए तो हमारी गौ माता हो जाएंगे सुरक्षित - पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
छग में तहसील स्तर पर अगर 5000-5000 गौधाम बना दिया जाए तो हमारी गौ माता हो जाएंगे सुरक्षित - पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
अगर गुरु की कृपा रही तो हम रायपुर में दो दिन का फिर लगाएंगे दिव्य दरबार
प्रत्येक भारतवासी को हर दिन तीन घंटे का रामचरित्र मानस और गीता पर लेना चाहिए ट्यूशन
रायपुर।मारुति मंगल भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अमीर आदमी गरीब का सपोर्ट नहीं कर रहा है इसलिए सनातन में यह हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है। जातियों के नाम पर और उच-नीच की बातों में उलझाकर ये लोगों को बरगला रहे है और मैं इसी की लड़ाई लड़ रहा है क्योंकि हिन्दू-हिन्दू भाई - भाई है। छत्तीसगढ़ में गौ माता की सड़क दुर्घटओं में मौत के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझे छत्तीसगढ़ में इस पर क्या कानून बना है इस बारे में उन्हें ज्यादा तो पता नहीं है लेकिन वे राज्य सरकार को सुझाव जरुर दे सकते है कि हर तहसील स्तर पर 5000-5000 गौधाम बना दिया जाए तो यह समस्या जल्द ही दूमर हो जाएगी। 4 तहसील से इसकी शुरुआत करेंगे तो 20 हजार गौधाम ऐसे ही बन जाएगी और हमारी गौ माता भी सुरक्षित रहेगी। गायों की सुरक्षा के लिए गोठान की नहीं उसकी स्वतंत्रता की जरुरत है, राज्य सरकार अगर गौधाम बनाती है तो वहां पर उनके रहने, खाने से लेकर चारा पानी की पूरी व्यवस्था करें ताकि किसी भी प्रकार से उन्हें कोई परेशानी या तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भक्ति पर कोईं वासकरण नहीं कर सकती है इसका साक्षात उदाहरण यहां हो रहे रही कथा है, बाहर इतनी तेज बारिश हो रही है लेकिन पंडाल के अंदर हजारों की संख्या में भक्त बैठे हुए है और कई भक्त पहुंच भी रहे है। बुलडोजर से विचार कायम नहीं किया जा सकता है। एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय सेवक संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है इसकी वे उन्हें शुभकामनाएं देते है। संघ ने विचारधाराओं को बचाने का काम किया है उनके द्वारा चलाए जा रहे विचारधारा ने आज देश में एक नई क्रांति खड़ा किया है।
बागेश्वरधाम सरकार में जो कैंसर का हॉस्पिटल बन रहा है जब तक वह पूर्ण नहीं हो जाता है हम आगे की योजना के बारे में सोच नहीं सकते है, अगर वहां वह चल जाए तो आगे पर विचार करेंगे और इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए फिर हम छत्तीसगढ़ पर विचार करेंगे कि यहां पर हॉस्पिटल बनाया जाए या नहीं। हनुमान कथा का सबसे बढिय़ा प्रसंग है कि हमें विनम्रता बनाए रखना सीखना चाहिए, जिस दिन हम यह सीख जाएंगे हनुमान जी आपके हृदय में वास कर लेंगे। क्योंकि हनुमान जी भगवान, सामर्थवान भी है और विनम्र भी है।
पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कुछ पढ़े लिखे हिन्दु धर्म के नाम पर बच्चों को रामचरित्र मानस और गीता का पाठ नहीं कराते है, अपितु देश को बचाने के लिए सर्वोत्तम प्रत्येक भारतवासी को हर दिन तीन घंटे का ट्यूशन जरुर लेना चाहिए। इससे बच्चों की संस्कृति भी सुधरेगी और उनके संस्कार पर सुधरेंगे। इसके लिए राज्य सरकार को विचार करना चाहिए अगर वह हिन्दुत्व को मानती है तो अगर नहीं मानती है तो उन बच्चों को प्रोत्साहित ही कर दें।
भूत प्रेत के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने 8 देशों की यात्रा की है और दुष्ट शक्तियों को दूर करने के लिए उन्होंने ऑक्सपोर्ट यूनिवर्सिटी ने इस पर एक सेप्टर शुरु किया है पैरा नॉर्मल इस पर कई लोगों ने शोध भी किया है। हमने भी सोचा कि हमें भी इस पर शोध करना चाहिए लेकिन भारत में तो हम पढ़ लेंगे पर विदेशियों के भूत कैसे भगाएंगे। इस पर हम जब पीएचडी करेंगे तो आप लोगों के सामने एक भी फिर आएंगे। हमें पढ़ाई के साथ - साथ कथा भी करनी जरुरी है।
जो धर्मांतरित हो गए है बागेश्वर धाम का खुला मंच है 5 से 8 अक्टूबर के बीच वहां आकर वे अपने धर्म में वापस लौट सकते है। जशपुर और बस्तर में पदयात्रा के सवाल पर कहा कि मैंने माननीय से कहा कि था जशपुर में एक बार कथा करने की अनुमति दो लेकिन अभी तक उन्हें मिली नहीं है जब भी उन्हें अनुमति मिलेगी वह वहां पर जरुर कथा करने जाएंगे और बस्तर क्षेत्र में अनुमति मिलती है तो वे वहां पर कथा या पदयात्रा जरुर करेंगे। मैं सभी एक बार ही कहता हूं, बार-बार रिक्वेस्ट करने की मेरी आदत नहीं है। अगर गुरु की कृपा रही तो हम रायपुर में दो दिन का दिव्य दरबार लगाएंगे। छत्तीसगढ़ वालों 7 से 16 नवंबर की तैयारी अभी से शुरु कर दो क्योंकि यहां फिर से वे कथा करने के लिए आने वाले है। कल दिव्य दरबार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लगेगा और कल कथा 3.30 से 6.30 बजे तक होगी।
Comments
Post a Comment