रायपुर रेल मंडल में सेकरसा ग्राउंड डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में 15 वी अखिल भारतीय रेलवे तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक
रायपुर रेल मंडल मे सेकरसा ग्राउंड डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में 15 वीं अखिल भारतीय रेलवे तीरंदाजी चैम्पियनशिप (पुरुष एवं महिला) 2025 का आयोजन 30 अक्टूबर से 01 नवंबर तक
रायपुर । 15वीं अखिल भारतीय रेलवे तीरंदाजी चैम्पियनशिप (पुरुष एवं महिला) का आयोजन SECRSA रायपुर द्वारा 30 अक्टूबर 2025 से 01 नवम्बर 2025 तक SECRSA ग्राउंड, WRS कालोनी, रायपुर में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न जोनल रेलवे से कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं। इस आयोजन में भारतीय रेलवे के अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित बिलाड़ी भाग लेंगे, जो अपनी प्रतिभा और बेल भावना का प्रदर्शन करेंगे। इस चैंपियनशिप की मुख्य आकर्षण अर्जुन पुरस्कार विजेता और पद्मश्री सुश्री एल बोम्बईला देवी, अर्जुन पुरस्कार विजेता सुश्री डोला बैनर्जी, राहुल बैनर्जी, मंगल सिंह चम्पिया एवं ओलंपिक खिलाड़ी सुश्री लक्ष्मी रानी माँझी रहेगी। राजधानी रायपुर में इस प्रकार का यह पहला आयोजन है रायपुर के खेल प्रेमी पहली बार अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित बिलाड़ीयों को अपने मध्य प्रदर्शन करते हुये देखेंगे। सभी की नजरें इनके प्रदर्शन पर रहेंगी। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 30 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह दिनांक 01/11/2025 को सम्पन्न होगा । यह चैम्पियनशिप रोचक मुकावलों का साक्षी बनेगी और भारतीय रेलवे के शीर्ष तीरंदाजों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने का अवसर प्रदान करेगी। उपरोक्त जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मण्डल के खेल अधिकारी श्री राहुल गर्ग के इसकी रूपरेखा बनाई गई है।
Comments
Post a Comment