राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद जनता में भय का माहौल - विकास उपाध्याय
रायपुर । पूर्व विधायक विकास उपाध्याय प्रदेश में लगातार हो रहे आपराधों और उन अपराधों को बढ़ावा देने वाली भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की है। उपाध्याय ने बताया कि जब से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, अपराधियों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हो गई जिससे आपराधिक प्रकरण का ग्राफ लेवल भी बहुत ज्यादा बढ़ चुका है और इसकी जानकारी विकास उपाध्याय लगातार प्रदेश में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उठा रहे हैं, जिसके बावजूद भी सरकार की आँखों पर पट्टी बंधी हुई है और तमाम नेता, कार्यकर्ता यहाँ तक कि प्रशासनिक अधिकारी भी सिर्फ अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। उपाध्याय ने बताया कि राजधानी के टिकरापारा थाना अंतर्गत कल ही एक वारदात हुई है कि ऑटो सवार एवं साथियों ने मिलकर यात्री से ही लूटपात कर 25 हजार उड़ा लिए और उस यात्री को बीच सड़क पर ही छोड़कर भाग निकले। बस यही नहीं कुछ दिवस पहले भी इसी टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुल नगर में शाम के समय ई रिक्शा सवार युवकों ने एक चलती बाईक सवार पेंटर को भी रोककर चाकू अड़ाया और उससे रूपये छीनकर भाग निकले। इसके अलावा पिछले दिनों एक पेट्रोल पम्प में भी कैशियर से लूटपात करने की घटना घटी थी। यही नहीं बल्कि रोजाना मिनट दर मिनट छत्तीसगढ़ प्रदेश में कहीं न कहीं इस तरह की वारदातें लगातार हो रही हैं और प्रदेश के मुखिया का ध्यान जनता की जेबों पर है।उपाध्याय ने कहा अब छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग से क्या सवाल करें जिसका जवाब उनके पास है ही नहीं? वे तो सिर्फ सरकार का संरक्षण प्राप्त कर अपना खाना पूर्ति कर रहे हैं। उपाध्याय ने आपराधिक प्रकरणों को क्रम से बताया है कि रायपुर के समता कॉलोनी में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी से 1 नहीं बल्कि 4-4 बदमाशों ने गाड़ी, मोबाईल और लाखों रूपये लूट लिये थे। रामनगर में अपराधियों द्वारा अपहरण कर विडियो बनाया जाता है और कहा जाता है कि कोई हमारा क्या कर लेगा, इसके साथ ही विभिन्न स्थानों जैसे कबीर नगर क्षेत्र में जुए के दौरान विवाद अगले दिन चाकूबाजी, कोतवाली और डीडी नगर इलाके में चाकूबाजी, वहीं नवा रायपुर में लूटपात चाकू अड़ाकर स्कूटर ले भाग जाते अपराधी, डीडी नगर में तो किसी व्यक्ति ने खुद को डॉन बताकर महिला के साथ सड़क पर मारपीट की, डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा स्थित शिव विहार कॉलोनी में चोर ने चैन स्नैचिंग के बाद वहीं के गायत्रीपारा के सूने मकान में चोरी की, टाटीबंध स्थित शांतिनाथ कॉलोनी के कैम्पस में एक कारोबारी के घर घुसकर रेकी करते हुए एक संदिग्ध अधेड़ का लाइव वारदात, राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में लूट, चोरी, हत्या के वारदात बढ़ रहे हैं, प्रदेश में ऐसे कई आपराधिक प्रकरण बढ़ चुके हैं, जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार व गृह विभाग रोकने में नाकाम हैं। प्रदेश में फैलती आपराधिक गतिविधियाँ जिसका उदाहरण बलौदाबाजार प्रकरण है, जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार गृह विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण हुआ। विकास उपाध्याय ने रायपुर में लगातार हो रही चोरियों पर बयान दिया था कभी किसी मंदिर को निशाना बनाया जाता है तो कभी कॉलोनी के रहवासियों के साइकिल चोरी गार्डन एवं घरों से हो जाते हैं और लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा पूरे रायपुर शहर में देखने को मिलता है जहां लाइट बंद रहती है वहीं रात के अंधेरे का वे लोग फायदा उठाते हैं और अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है।
छत्तीसगढ़ में गृह व जेल विभाग बीजेपी सरकार के संरक्षण में सिर्फ खाना-पूर्ति कर रही है। छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है यहाँ की राजधानी रायपुर में चोरी, लूट, डकैती, हत्या बलात्कार, नशे का कारोबार तो आम बात हो गई है। अपराधियों को सत्ता पक्ष का संरक्षण मिला हुआ है, छत्तीसगढ़ में माफिया राज एक्टिव है, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता खुले आम गुंडागर्दी कर रहे हैं, बीजेपी कार्यकर्ता ने पिछले दिनों एसडीएम की पिटाई की थी, वहीं दूसरी तरफ मंत्री के देवर का भी वीडियो वायरल हुआ था। अवैध खनन, अवैध शराब में सत्तापक्ष के लोग ही शामिल हैं, छत्तीसगढ़ में पुलिस का काम केवल गाड़ियों के चालान तक सीमित हो गया है। चोरों द्वारा लगातार सुने मकानों को टारगेट कर चोरी की जा रही है, आम जन घर छोड़कर कहीं दुखसुख के कार्यक्रम में भी नहीं जा सकते। व्यापारियों को दुकान बंद कर घर जाने में डर का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं वहीं जनता में भय का माहौल है। अब छत्तीसगढ़ की जनता विष्णु के सुशासन को सुशासन कैसे मान ले ये जनता तो इनसे क्या-क्या अपेक्षा रखी हुई थी और ये बीजेपी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर किस तरह पानी फेर रहा है ये जनता को साफ-साफ नजर आ रहा है।
उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की ना नीति काम कर रही है और न ही रीति। पूर्व की कांग्रेस सरकार में स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले रायपुर शहर में सीसीटीवी के उपयोग से बदमाशों में भय और आम जन स्वयं को सुरक्षित महसूस करते थे। उन्होंने आगे कहा कि जहां कॉलोनी में लगातार चोरियां हो रही है वही कॉलोनी छोड़कर आप बस्ती की तरफ जाएंगे तो वहां अवैध नशे का कारोबार, सट्टा-जुआँ धड़ल्ले से चल रहा है कोई रोकने टोकने बोलने वाला नहीं है माताएं, बहने लगातार परेशान है और आये दिन शिकायतें करती रहती है उसके बाद भी जनप्रतिनिधि द्वारा उनकी शिकायतों को नजर अंदाज किया जाता है। उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की 19 माह की सरकार ने प्रदेश की जनता को उपहार में उनके विश्वास के बदले में सिर्फ अपराध दिया है। उन्होंने कहा कि लगातार हत्या, लूट, डकैती, चोरी, चैन स्नैचिंग, नशीले पदार्थ का व्यापार, अवैध शराब बिक्री, जुआं, सट्टा सहित जघन्य अपराध प्रदेश की जनता को उपहार में दिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार के संरक्षण में पुलिस की प्रतिक्रिया पर लगाम है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
उपाध्याय ने रायपुर की बदहाल स्थिति पर कहा की सरकार व पुलिस प्रशासन के पास तमाम प्रकार के तंत्र हैं फिर भी पुलिस इन सभी चीजों को रोकने में असफल हो रही है क्योंकि पुलिस को भारतीय जनता पार्टी अपने संरक्षण में रखी हुई है। उपाध्याय ने कहा पूर्व की सरकार की तरह बीजेपी के प्रशासन में ना ही पुलिस की गस्त रहती है और न ही अपराधियों में पुलिस का कोई डर नजर आता है, जिसके कारण अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उपाध्याय ने कहा कि पूर्व कांग्रेस की सरकार में अपराध करने वालों व अपराध पर पूर्ण नियंत्रण था, जबकि रायपुर शहर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में आपराधिक प्रकरणों में लगातार वृद्धि हो रही है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। क्या हमने यही दिन देखने के लिए इन्हें विधायक चुना था, क्या ऐसी स्थिति लाने के लिए सरकार को चुना था, छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश को भारतीय जनता पार्टी की सरकार आग में झोंकने का काम कर रही है और जनता को गुमराह करने के लिए मुख्यमंत्री और उनके मंत्री, विधायक सोशल मीडिया में कहते फिर रहे हैं हमने बनाया है हम ही संवारेंगे। जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि भाजपा ने बनाया तो नहीं लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश को बिगाड़ने का काम अवश्य कर रहे हैं। उपाध्याय ने कहा कि जनता भी सब देख रही है और इसका फैसला भी जनता ही करेगी।
Comments
Post a Comment