बिलासपुर के निसार अहमद 750 किलो वजन उठाकर स्ट्रांग मेन एवं दल्ली राजहरा के संजना सिंह 302.5 किलो वजन उठाकर स्ट्रांग वूमेन काखिताब जीती
बिलासपुर के निसार अहमद 750 किलो वजन उठाकर स्ट्रांग मेन एवं दल्ली राजहरा के संजना सिंह 302.5 किलो वजन उठाकर स्ट्रांग वूमेन का खिताब जीती
छग पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन एवं टी गोल्ड जिम के तत्वाधान मे स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन लाखेनगर में किया था जिसमें स्ट्रांग मेन छग बिलासपुर के निशार अहमद 750 किलो वजन उठाकर बने स्ट्रांग वूमेन का खिताब दल्ली राजहरा संजना सिंह 302.5 किलो वजन उठाकर स्ट्रांग वूमेन बनी उसी प्रकार स्ट्रांग मेन जूनियर का खिताब दल्ली राजहरा के सागर सिंह 510 किलो वजन उठाकर बने दल्ली राजहरा की प्रिया को जूनियर स्ट्रांग वूमेन सब जूनियर में रायपुर की देव श्री पैकरा स्ट्रांग वूमेन बनी छग पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मानिक ताम्रकार एवं महासचिव प्रदीप क्षत्रिय ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड के पार्षद एवं जोन 5 के अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल किए जबकि पुरस्कार वितरण रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी एवं नगर निगम के पार्षद श्री मति सुमन अशोक पांडेय सभी महिला पुरुष विजयी खिलाड़ी को 21000 नगद पुरस्कार आकर्षक कप प्रदान किए प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक पिंटू वर्मा पूजा नायक प्रदीप क्षत्रिय मातासरण साहू संजू कुमार थे विजयी खिलाड़ी इस प्रकार है महिला वर्ग मे देव श्री पैकरा मानवी नन्हेट रागिनी राघव सांची शर्मा अंशिका शर्मा प्रेरणा साहू प्रिया आस्था झा भावना हेड़ाऊ अंजना सिंह मोहिनी कौर मधु अहीर ललिता नायक ये सभी अपने अपने ग्रुप में तीन तीन गोल्ड मेडल लिए है
Comments
Post a Comment