छत्तीसगढ़ को कॉर्पोरेट लूट का अड्डा नहीं बनने देंगे ,,,,,विकास उपाध्याय
रायपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर VIP चौक, रायपुर में “आर्थिक नाकेबंदी”
लोकतंत्र की हत्या और पूंजीपतियों के संरक्षण के खिलाफ कांग्रेस का आर्थिक चक्का जाम – रायपुर में हुआ जोरदार प्रदर्शन*
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, लोकतंत्र की संस्थाओं के दमन और उद्योगपतियों के संरक्षण के खिलाफ आर्थिक चक्का जाम का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर द्वारा राजधानी रायपुर में वीआईपी रोड स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 पर एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान हज़ारों की संख्या में कांग्रेसजन और आम नागरिक सड़कों पर उतरे और देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं के दुरुपयोग, विपक्ष की आवाज को दबाने तथा उद्योगपतियों को राजनीतिक संरक्षण देने के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर "अडानी भगाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ", "लोकतंत्र की हत्या बंद करो", "ई डी का दुरुपयोग बंद करो" जैसे नारों के साथ सरकार की तानाशाही मानसिकता और संवैधानिक संस्थाओं के दमन का विरोध किया।
*कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस एवं स्कूल वैन के लिए बनाया रास्ता*
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम नागरिकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा। एम्बुलेंस, स्कूल वैन और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को सुगम मार्ग देकर प्रदर्शन को पूरी तरह शांतिपूर्ण, मानवीय और लोकतांत्रिक मर्यादा में आयोजित किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज का आंदोलन जनता की आवाज़ है। जब-जब देश में लोकतंत्र पर हमला हुआ है, कांग्रेस ने सड़क से संसद तक संघर्ष किया है। आज देशभर में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने की साजिश की जा रही है, छत्तीसगढ़ की संपत्ति कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों को बेची जा रही है और जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करती है कि यह लड़ाई अब सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ को बचाने की लड़ाई है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा यह चक्का जाम केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध जनता के आक्रोश का प्रतीक है, और यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक लोकतंत्र की गरिमा और संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता बहाल नहीं हो जाती। NH-53 पर चक्काजाम में भाग लेकर जनता की आवाज़ बुलंद की।
Comments
Post a Comment