7 जुलाई को रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में होने जा रहे ऐतिहासिक आमसभा ’किसान, जवान, संविधान’ में शामिल होने रायपुर राजधानी की जनता से अपील
7 जुलाई को रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में होने जा रहे ऐतिहासिक आमसभा ’किसान, जवान, संविधान’ को लेकर शामिल होने रायपुर राजधानी की जनता से अपील
रायपुर । पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि 7 जुलाई को रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में होने जा रहे ऐतिहासिक आमसभा ’किसान, जवान, संविधान’ को लेकर रायपुर राजधानी की जनता से अपील हेतु प्रचाररथ को गांधी मैदान से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रभारी एवं पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। 7 जुलाई को रायपुर के पावन धरा पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा का मुख्य उद्देश्य ’किसान, जवान, संविधान’ को लेकर है कि किस प्रकार केन्द्र की मोदी सरकार पिछले 11 वर्षों से देश की जनता को ठगने का काम कर रही है। उपाध्याय ने राजधानी सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कांग्रेस की इस ऐतिहासिक आमसभा को सफल बनाने में सहयोग करें।
Comments
Post a Comment