बीईएमएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से की मुलाकात* बिलासपुर में केंद्रीय वेयर हाउसिंग केंद्र की आधारशिला रखी गई
बीईएमएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, बिलासपुर में केंद्रीय वेयर हाउसिंग केंद्र की आधारशिला रखी गई
रायपुर / बिलासपुर। मध्यभारत में अपनी औद्योगिक उपस्थिति को मजबूत करने की एक बड़ी पहल के तहत, बीईएमएल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से रायपुर में मुलाकात की और राज्य में बीईएमएल की बढ़ती भागीदारी पर चर्चा की, इस दौरान राज्य में बीईएमएल की बढ़ती भागीदारी और अधोसंरचना, रक्षा एवं खनन क्षेत्रों में भविष्य की सहयोग संभावनाओं पर चर्चा हुई।
इससे पहले, छत्तीसगढ़ सरकार ने बीईएमएल को अत्याधुनिक खनन उपकरण निर्माण इकाई की स्थापना के लिए 100 एकड़ भूमि आवंटित की थी। आगामी सुविधा मध्य भारत के खनिज समृद्ध क्षेत्र में उन्नत और स्वदेशी रूप से विकसित खनन मशीनरी की बढ़ती मांग को पूरा करेगी। यह पहल भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो स्थानीय उत्पादन, कौशल, रोजगार सृजन और क्षेत्रीय विक्रेता पारिस्थितिकी तंत्र के विकास पर केंद्रित है।संचालन उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए, बीईएमएल ने बिलासपुर में एक आधुनिक केंद्रीय वेयरहाउसिंग केंद्र की आधारशिला भी रखी है। यह सुविधा एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब के रूप में विकसित होगी, जो बीईएमएल के प्रमुख क्षेत्रों — रक्षा, रेल और मेट्रो, तथा खनन और निर्माण — में आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता और सेवा वितरण को उल्लेखनीय रूप से बेहतर बनाएगी।भूमिपूजन समारोह का उद्घाटन बीईएमएल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने किया। इस अवसर पर दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हरीश दुहान, बीईएमएल लिमिटेड के निदेशक (वित्त) अनिल जेरथ तथा निदेशक (खनन एवं निर्माण) संजय सोम सहित दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।प्रस्तावित बिलासपुर सुविधा पूरी तरह से डिजिटल होगी, जिसमें रियल-टाइम ट्रैकिंग, सटीक सामग्री भंडारण और सहज प्रोसेसिंग के लिए बारकोड-आधारित इन्वेंटरी प्रबंधन प्रणाली से सुसज्जित किया जाएगा। इस केंद्र को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों द्वारा अनुरोध किए जाने पर आवश्यक स्पेयर पार्ट्स 24से 48घंटे के भीतर भेजे जा सकें — जिससे आफ्टर-सेल्स सेवा और संचालन दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।विकास के इन कदमों पर टिप्पणी करते हुए बीईएमएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने कहा - छत्तीसगढ़ को व्यापार विस्तार के लिए एक संभावनाओं से भरा गंतव्य के रूप में तलाशना हमारे लिए अत्यंत सुखद है। यह राज्य न केवल हमारी विकासात्मक आकांक्षाओं को समर्थन देने की क्षमता रखता है, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और लघु एवं सहायक उद्योगों को सशक्त बनाने के माध्यम से हमारे सार्थक योगदान को भी सक्षम बनाता है। बिलासपुर में हाल ही में शुरू किया गया केंद्रीय वेयरहाउसिंग केंद्र हमारे इस संकल्प का प्रमाण है कि हम छत्तीसगढ़ को अपनी दीर्घकालिक रणनीति में एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करने और सतत संचालन तथा ग्राहक-केंद्रित सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।छत्तीसगढ़ में बीईएमएल की बढ़ती उपस्थिति उसकी व्यापक राष्ट्रीय रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य संचालन का विकेंद्रीकरण करना, क्षेत्रीय अधोसंरचना को बढ़ावा देना और ग्राहकों की आवश्यकताओं को अधिक कुशलता और त्वरितता से पूरा करने की क्षमता को मजबूत करना है।
Comments
Post a Comment