हजरत अमीरूल कादरी साहब की तकरीर 26 जून को शेर अली आगा बंजारी बाबा की दरगाह में होगी
, रायपुर । 26 जून गुरुवार को औलिया चौक मोतीबाग दरगाह हजरत सैय्यद शेर अली आगा रहमतुल्लाह अलैह ट्रस्ट की जानिब से हजरत अमीरुल कादरी मालेगांव की 1 रोजा शहीदाने कर्बला तकरीर हजरत सैय्यद शेर अली आगा मैदान मै रात 10 बजे से होगी दरगाह ट्रस्ट के राहिल रउफ़ी, इशराक रिजवी , मोइनुद्दीन अशरफी जिशान शेख एडवोकेट ने बताया कि हजरत अमीरूल कादरी साहब 12 बजे रायपुर एयरपोर्ट मै पहुंचेंगे जिनका इस्तेक़बाल दरगाह ट्रस्ट करेगी,बगदाद इराक सरकार गैसे आजम राजीअल्लाहो ताला के सज्जादा नशीन सैय्यद हाशिम गिलानी साहब बंजारी बाबा हजरत सैय्यद शेर अली आगा खान बाबा की दरगाह मै हाजरी दिए जिनका इस्तेक़बाल सज्जादा नशीन नईम अशरफी रिजवी ने इस्तेकबल किया हजरत ने आलमे इस्लाम के लिए दुआ की , उन्हें देखने सैकड़ों लोगों का हुजूम मौजूद था
Comments
Post a Comment