हजरत सैय्यद चांद शाह वली का सालाना उर्स मुबारक 16 मई से
रायपुर। हजरत सैय्यद चांद शाह वली रहमतुल्लाह अलैह तीन मजार नलघर चौक छोटापारा नाके वाले बाबा का सालाना उर्स पाक हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही शानो शौकत से मनाया जाएगा। 16 मई से 18 मई तक तीन दिनों तक चलने वाले उर्स को लेकर उर्स कमिटी ने काफी तैयारियां की है ।दरगाह के खादिम जनाब शेख रहीम भाई , जनाब शेख शमीम भाई और निजाम भाई ने बताया है कि 16 मई जुमा को बाद नमाज जोहर शाही संदल चादर निकाला जाएगा । जो शहर का गश्त करने के बाद मजार पहुंचेगा । जहां असर की नमाज के बाद चादर पोशी की रस्म अदा की जाएगी।दुआ खैर के बाद तबर्रुक तकसीम किया जाएगा । इसी दिन रात को ईशा की नमाज के बाद उलमाओं की तकरीर होगी ।दूसरे दिन 17 मई को मगरीब की नमाज के बाद दरबारी कव्वाल अपना कलाम पेश करेंगे । इसी तरह 18 मई को सुबह 10 बजे कुल शरीफ की फातिहा होगी । उसके बाद आम लंगर का एहतमाम किया जाएगा । उर्स पाक के दौरान तकरीर और नात शरीफ के कार्यक्रम होंगे ।खादिमें आस्ताना और अराकीने उर्स कमिटी ने जायरीनों से उर्स पाक में शामिल होने की अपील की है ।
Comments
Post a Comment