राजातालाब की सफाई शुरू
रायपुर -विगत दिनों रायपुर नगर निगम के आयुक्त विश्वदीप के समक्ष पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड 34 के पार्षद आकाश तिवारी ने ऐतिहासिक राजातालाब के नव स्वरूप के लिए पूरे राजातालाब में फैली जलकुंभी एवं पूरे तालाब के गहरीकरण सहित पूरे तल्ले से सफाई की मांग की थी उस कार्य के लिए आयुक्त श्री विश्वदीप ने तत्काल निर्णय लिया एवं आज जलकुंभी हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया उक्त जलकुंभी हटाने के कार्य का पार्षद श्री आकाश तिवारी ने राजातालाब पहुंच कर सफाई का जायजा लिया.
पार्षद तिवारी ने वार्ड की समस्त जनता से ऐतिहासिक राजातालाब के सफाई में अपना पूरा सहयोग करने की अपील की है
Comments
Post a Comment