कलेक्टर जनदर्शन मे अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत
वीर शिवाजी वार्ड ख़मताराई वार्ड नंबर 16 जोन क्रमांक 01 संतोषी नगर मे अवैध रूप से मकान का निर्माण हुहा निगम द्वारा तीन नोटिस के बावजूद भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई बिना नक्सा के और जो निर्माण करता है उसके पास कोई उस भूमि के कोई दस्तावेज नहीं है फिर भी भवन का निर्माण हो गया काल सेंटर हेल्पलाइन कलेक्टर मै भी करीब दो माह पूर्व शिकायत की गयी जिसका शिकायत क्रमांक RDHL 964 मे दर्ज कराई गई फिर भी आज तक कुछ भी कार्यवाही नहीं की गई आज कलेक्टर जनदर्शन मे पुनः फिर से लिखित शिकायत की गई है कलेक्टर साहब ने बड़ी गंभीरता से आवेदन पड़ा और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया नगर निगम जोन क्रमांक 01 के कमिश्नर हितेंद्र यादव जी द्वारा से सम्बन्ध मे अनेको बार बात हुई फिर भी इस सन्दर्भ मे हमेशा टाल मटोल करते रहे पूरा ये जोन और समस्त विभाग के अधिकारी कमीशन का खेला खेल रहे है जनता की समस्याओ का कुछ भी निराकरण नहीं हो पर रहा है सिर्फ जो जनप्रतिनिधि की सुन रहे है जनता की कोई सूद नहीं ले रहा अब आम आदमी अपनी समस्याओ के निराकरण के लिए कहा जाये इस के बावजूद भी कोई कार्यवाही ना होने पर मुख्य्मंत्री जनदर्शन मे शिकायत की जाएगी
रमेश चंद्र कुमार
सामाजिक कार्यकर्त्ता ख़मताराई रायपुर छत्तीसगढ़
Comments
Post a Comment