2 अक्टूबर को होगा छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का समापन,,,,कार्यक्रम को सफल बनाने कांग्रेस ने ली बैठक
रायपुर । प्रदेश में लगातार हो रहे हैं हत्या लूट डकैती बलात्कार जैसे गंभीर अपराध को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा निकाली जा रही है 2 अक्टूबर को न्याय यात्रा का समापन कांग्रेस भवन गांधी मैदान में किया जाएगा जिसकी तैयारी को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी थी।
शहर अध्यक्ष गिरी दुबे के निर्देशानुसार रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले सभी 12 ब्लॉकों में यह बैठक रखी गई इसके अलावा नगर निगम के पार्षद दल की बैठक भी कांग्रेस भवन गांधी मैदान में बुलाई गई थी सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रम को सफल बनाने हैं अधिक से अधिक संख्या में अपने वार्ड से लोगों को लाए।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने बताया कि रायपुर के विभिन्न स्थानों पर इस मुद्दे को लेकर बैठक रखी गई थी जिसमें आंदोलन को सफल बनाने के लिए इस यात्रा में शामिल होने आम जनों को अपील की गई साथ ही आम जनता में जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा,कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता वार्ड स्तर पर इस यात्रा का संदेश आम जनों को देंगे और 2 अक्टूबर के समापन समारोह में आने के लिए अपील भी करेंगे।
इस अवसर पर प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु विकास उपाध्याय सुबोध हरितवाल एजाज ढेबर प्रमोद दुबे ज्ञानेश शर्मा प्रशांत ठेंगड़ी अशोक ठाकुर देव कुमार साहू जी श्रीनिवास सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment