रायपुर । दिनांक 3 से 7 जुलाई तक नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का उज्जैन में आयोजन किया गया । जिसमे पावर लिफ्टिंग इंडिया फेडरेशन ने रायपुर छत्तीसगढ़ के मानिक ताम्रकार को नेशनल रेफरी केटेगरी 1 पर परीक्षा ले नेशनल रेफरी नियुक्त कर उज्जैन की नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छग से मानिक ताम्रकार को रेफरशिप करने के लिए छग से स्थान दिया इस उपलब्धि को देखते हुए बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग के पदाधिकारियों में हरिवल्लभ अग्रवाल शिव मोहन शुक्ला लखपति सिंदूर रविन्द्र मिश्रा हेमंत परमाले कुंदन सिंह ठाकुर दुर्गेश साहू पोषण बांधे निर्मल भारती डीएसएन राव खिलेश्वर वर्मा चंदू साहू प्रदीप क्षत्रिय बॉडी बिल्डिंग पावर लिफ्टिंग के लीगल एडवाइजर योगेंद्र ताम्रकार ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए ।
Comments
Post a Comment