शिक्षकों की पिटाई से छात्र की मौत! घड़ी चोरी के शक में बंद कमरे में जमकर पीटा, रहम की भीख मांगता रहा पर नहीं सुनी किसी ने चीख।।
शिक्षकों की पिटाई से छात्र की मौत! घड़ी चोरी के शक में बंद कमरे में जमकर पीटा, रहम की भीख मांगता रहा पर नहीं सुनी किसी ने चीख।।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक ऐसी मार्मिक तस्वीर सामने आई है, जिसको देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. एक दिव्यांग पिता अपने आधे हाथ फैलाए हुए बेटे के हत्यारों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है. वह रो-रो कर मांग कर रहा है कि बेटे के हत्यारों को सजा दी जाए. बता दें, घड़ी चोरी का आरोप लगाकर अध्यापकों द्वारा बच्चे की पिटाई की गई थी. पिता का आरोप है कि अध्यापकों की पिटाई से बच्चे की मौत हो गई.
बता दें, घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कसावा गांव की है. बीते शनिवार 23 जुलाई को कसावा गांव निवासी जहांगीर का बेटा दिलशान खुद अपना एडमिशन कराने आरएस इंटर कॉलेज पश्चिमी बाईपास गया था. खेल के दौरान एक बच्चे ने किसी की घड़ी उठाकर एक दूसरे बच्चे के बैग में डाल दी. मामला जब अध्यापकों के संज्ञान में गया तो उन्होंने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए दिलशान पर सारा आरोप मढ़ दिया और उसको एक कमरे में बंद कर कर जमकर मारा पीटा.
बेटे ने फोन कर कहा- पापा मुझे बचा लो
पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि अध्यापकों ने दिलशान को लात-घूसों से जमकर मारा. फिर वहीं से दिलशान ने अपने पिता को फोन भी किया और कहा कि मुझे बचा लो आकर. यह लोग मुझे बहुत मार रहे हैं. पीड़ित दिव्यांग पिता ने रो-रोकर फोन पर ही वहां के अध्यापकों से विनती की कि चाहो तो मुझे मार लेना, अगर मेरे बेटे ने कोई गलती की हो. लेकिन, मेरे बेटे को छोड़ दो. आरोप है कि अध्यापकों ने दिव्यांग पिता की एक न सुनी और दिलशान को जमकर पीटा.
इलाज के दौरान हुई दिलशान की मौत
दिलशान जैसे-तैसे कर घर वापस आया तो उसको अचानक से उल्टियां होने लगीं. उल्टी होने के बाद उसको पास के ही एक डॉक्टर को दिखाया गया, जहां पर उसकी हालत सही नहीं हुई. वहां से उसे एक बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दिलशान की मौत के बाद मानो जहांगीर के ऊपर दुखों का पहाड़ गिर पड़ा. दिव्यांग जहांगीर अपना आधा हाथ उठाए हुए रो-रोकर अब न्याय की गुहार लगा रहा है. फिलहाल मामले को लेकर जब पुलिस के आला अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
क्या मुस्लिम छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश का स्कूल भी असुरक्षित होगया? ये सवाल बनकर रह गया।
Comments
Post a Comment