मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड को बनाया जाएगा फोरलेन, नवंबर तक तैयार होगा इस सड़क का डीपीआर ....
मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी नेशनल हाइवे को अब फोरलेन बनाने को लेकर इसकी प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गयी है। इसी साल नवंबर महीने तक डीपीआर तैयार की जाएगी। अगले वर्ष 2023 में टेंडर प्रक्रिया कर चयनित एजेंसी द्वारा इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय स्तर से इसकी प्रशासनिक कार्रवाई जारी है।
इसके अलावा NH-28 में चांदनी चौक से मुजफ्फरपुर सुधा डेयरी होते हुए कांटी छिन्नमस्तिका मंदिर तक बने डेंजर जोन (ब्लैक स्पॉट) को खत्म करने हेतु एक अंडरपास एवं सर्विस रोड का निर्माण होगा। साथ ही कांटी सुधा डेयरी के पास नया फ्लाइओवर भी बनेगा। क्योंकि इन दोनों जगहों पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और लोगों की मौतें हो रही है।
मंत्रालय ने रोड सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पास सर्विस रोड बनाने हेतु डीपीआर तैयार करायी है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके अलावा NH-28 व NH-57 के बीच बने टी-जंक्शन के कारण हमेशा सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुधा डेयरी के पास नया फ्लाइओवर बनाया जाएगा। इसके लिए मंत्रालय ने सीपीसीएल कंस्ट्रक्शन एजेंसी की नियुक्ति की है, जो सर्वे कर डीपीआर तैयार करने में लगी हुई है।
NH-102 के छपरा-रेवा घाट के फकीरा चौक तक सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु जगह-जगह वार्निंग बोर्ड लग रहा है। आपको बता दें कि बन रहे NH-77 एवं NH-22 के बनने से ट्रैफिक दबाव कम होगा जिससे दुर्घटनाएं भी रुकेंगी।NH-122 (पुराना-28) मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के गोबरसही, दिघरा और काजीइंडा के पास हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु चेतावनी वाला साइन बोर्ड लगाने के साथ पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग एवं रंबल स्ट्रीप बनाया जा रहा है। गोबरसही के पास सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से निकले समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी व रेवा रोड में पताही के आसपास सड़क दुर्घटनाओं की शिकायत है। बीते 2 माह के भीतर दर्जन भर से अधिक मौतें हुई हैं। जब यह मामला सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के पास गया, तो जिन 5 जगहों पर सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, उन जगहों पर चेतावनी वाले साइन बोर्ड, पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग, रंबल स्ट्रीप, रोड स्टड आदि की व्यवस्था की गयी है।
पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर इसकी शिकायत की थी। तथा 5 दिनों के भीतर ही पूर्व मंत्री ने जिन जगहों पर लगातार सड़क दुघर्टनाएं हो रही है उसका जिक्र करते हुए जरूरी कार्रवाई की मांग की थी, उन सभी जगहों पर मंत्रालय द्वारा की जा रही कार्यों से अवगत कराते हुए जवाब भेजा गया है।
Comments
Post a Comment