सीतामढ़ी नए DM मिले जिले के वरिष्ठ पत्रकारों से सभी प्रखंडों की समस्यायों को सुना, निदान का डीएम ने असवासन दिया।
सीतामढ़ी नए DM मिले जिले के वरिष्ठ पत्रकारों से सभी प्रखंडों की समस्यायों को सुना, निदान का डीएम ने असवासन दिया।
Sitamarhi:- जिले के नए DM मनेस कुमार मीणा आज जिले के वरिष्ठ पत्रकारों से विमर्श कक्ष में सभी पत्रकारों से मिले अपना परिचय दिए, प्रखंड और जिले में बढ़ रहे क्राइम और समस्यायों को पत्रकारों के द्वारा डीएम के पास उठाया गया। शहर में लगातार बढ़ रहे क्राइम के रोकथाम के लिए उचित कदम उठाया जाय, तथा बरसात में हो रहे जगह जगह सड़क जाम, नाले का पानी ऊपर बहता है। जिसे वाहनों आवागमी में परेशानी होती है। महिलाओं के सुरक्ष पर विदेश चर्चा हुआ।
युवा समाजसेवी, ज़िला अध्यक्ष सीतामढ़ी (इंसाफ मंच), पूर्व जिला परिषद् प्रत्यासी प्रतिनिधि तथा ब्यूरो चीफ ऑफ बिहार SS NATIONAL NEWS इंजीनियर कमर अफ़ज़ल साहब उर्फ राजू ने सीतामढ़ी DM से समक्ष टिकौली पंचायत के मुख्य सड़क जो जहांगीरपुरी से टिकौली जाति हो वो बहुत ही जर्जर है, जिससे पंचायत के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना परता है, जिसे शीघ्र ही बनाया जाय साथ ही रुन्नी सैदपुर मध्य पंचायत के रक्सिया ग्राम तथा रुन्नी सैदपुर दक्षिणी पंचायत के रक्सिया ग्राम के बीच बागमती नदी के द्वारा नाले पर पुल का निर्माण कराया जाय जिससे 6 पंचायतों के हज़रों लोगों के आवागमन का मात्र एक मार्ग है, जो सालों भर जलमग्न रहता है, आम लोगों को जान पर खेल कर नाव के माध्यम से आना जाना होता है। नाव को डूब जाने से हर साल बेकुशुर लोगों की जान चली जाती है।
https://youtu.be/5WrqR6HzyF4
शेयर करें।।।
Comments
Post a Comment