रुन्नी सैदपुर सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा की हालत गंभीर।

Runni Saidpur Sitamarhi:- NH 77 पर हो रहे लगातर सड़क दुर्घटना से अब तक हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। सड़क को कभी भी समय पर पूरा नहीं किया जाता है। आज़दी के 60 साल बाद NH 77 को केवल टू लेन ही बनाया गया है, जबकि फोर लेन बनाना पास हो चुका है।
रुन्नी ग्राम का दो युवक सैदपुर की ओर जारहा था कि अनियंत्रित ट्रक ने दोनो युवक को रौंध डाला जिससे एक युवक दीपक कुमार की दर्रनाक मौत हो गई तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 77 को घंटो जाम रखा आग जानी करके सड़क को जाम कर दिया। तभी जावेद खान, कुंदन कुमार तथा राहुल कुमार के द्वारा युवा समाजसेवी, ज़िला अध्यक्ष सीतामढ़ी (इंसाफ मंच) तथा पूर्व जिला परिषद् प्रत्यासी प्रतिनिधि इंजीनियर कमर अफ़ज़ल साहब (राजू) के द्वारा दूरभाष पर वर्तमान विधायक पंकज मिश्रा को सूचना दिया तब जाकर प्रशासन हरकत में आया। वर्तमान मुखिया रजी हैदर खान ने लोगों को समझा बुझाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया।
युवा समाजसेवी, ज़िला अध्यक्ष सीतामढ़ी (इंसाफ मंच) तथा पूर्व जिला परिषद् प्रत्यासी प्रतिनिधि इंजीनियर कमर अफ़ज़ल साहब उर्फ राजू ने सरकार से मांग रखा है की एनएच 77 को जल्द की फोर लेन बनाने की कवायत शुरू किया जाय, वाहन चालकों को भी नियम की पालन करा ए जिससे ओवर स्पीड पर लगाम लगाया जा सके। जहां जरूरत हो वहा पर जेब्रा क्रॉसिंग तथा साइन बोर्ड लगाया जाय जिससे दुर्घटना को रोका जासके।
>
कवायद होता है
ReplyDelete