रुन्नी सैदपुर में मुखिया प्रत्याशी की जमकर की पिटाई,6 घंटे तक हवालात में रखा बंद, फिर माफी मंगवाकर छोड़ा दिया।।
रुन्नी सैदपुर में मुखिया प्रत्याशी की जमकर की पिटाई,6 घंटे तक हवालात में रखा बंद, फिर माफी मंगवाकर छोड़ा दिया।
Runni Saidpur: सीतामढ़ी जिले में पंचायत चुनाव के नामांकन की स्क्रूटनी के दौरान एक मुखिया प्रत्याशी की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी। फिर छह घंटे तक उसे थाने में बंद रखा। युवक की पहचान रुन्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के द्वारा गांव निवासी गणेश कुमार गौरव के रूप में की गई है। जो धनहरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में खड़ा है।
दरअसल, रुन्नीसैदपुर प्रखंड के राम दौन उच्च विद्यालय में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के नामांकन की स्क्रूटनी चल रही थी। इस दौरान एक मुखिया प्रत्याशी इधर-उधर घूम रहा था। ऐसे में पुलिस ने उसे लाइन में खड़े रहने की हिदायत दी। जिस पर मुखिया प्रत्याशी ने दबी जवान से पुलिस पर अभद्र टिप्पणी कर दी। ऐसे में यह बात पुलिस ने सुन ली।
फिर क्या था, पुलिस ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं गणेश को पुलिस पीटते हुए थाने ले जाकर थाने में बंद भी कर दिया। जिसके बाद शाम को करीब 6 घंटे बंद रहने के बाद पुलिस ने माफी मंगवाकर उसे छोड़ दिया। हालांकि गिरफ्तारी युवक का आरोप है कि रुन्नी सैदपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव जानबूझकर भय पैदा करने के लिए उनके साथ बदसलूकी की और 6 घंटे तक हाजत में बंद रखा गया।
Comments
Post a Comment